Bihar News: PM Modi ने झंझारपुर से 13,480 Cr की दी सौगात, JDU महसचिव बोले- यह सिर्फ एक आयोजन नहीं बल्कि मिथिलांचल के नवयुग का शंखनाद है Bihar News: सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में किया भारी बवाल Bihar Crime News: हथियार दिखाकर फाइनेंस कर्मी से लूट, दिनदहाड़े हुई घटना के बाद खौफ में स्थानीय लोग Purnea News: पूर्णिया में ज्ञान और रचनात्मकता का महाकुंभ, माइंडफेस्ट 2025 का भव्य शुभारंभ 2 मई से अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन, सहरसा से मुंबई जाने के दौरान इन स्टेशनों पर होगा ठहराव गोरखपुर-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन का निर्माण कार्य, एनआई कार्य को लेकर कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव सबसे ज्यादा गया में 42.6°C तापमान: बिहार के कई जिलों में 40 डिग्री पार हुआ पारा, कल से आंधी बारिश का अलर्ट Bihar News: बिहार में भीषण गर्मी के बीच अगलगी की घटनाएं बढ़ीं, दर्जनभर से अधिक दुकानें जलकर राख; स्वाहा हो गई लाखों की संपत्ति IPL 2025: इस सीजन 'पावरप्ले' में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली टीमें, नंबर 1 को देखकर कहोगे 'असंभव' 20 मई को जनसुराज की बिहार बदलाव यात्रा: जेपी की जन्मभूमि सिताबदियारा से प्रशांत किशोर करेंगे शुरुआत
24-Nov-2019 06:29 PM
MUMBAI: चाचा शरद पवार भतीजे अजीत पवार के सपने को साकार नहीं होने देंगे. इसको लेकर शरद ने जवाब दिया हैं कि किसी भी कीमत पर महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ गठबंधन बनाने का कोई सवाल ही नहीं है.
लोगों में भ्रम न फैलाए
शरद ने ट्वीट किया कि ‘’महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ गठबंधन बनाने को कोई सवाल नहीं है. एनसीपी ने सर्वसम्मति से शिवसेना और कांग्रेस के सहयोगी बनाने का फैसला किया है. इनके साथ ही सरकार बनाना है. लोगों के बीच भ्रम और गलत धारणा बनाने के लिए अजीत पवार का बयान गलत और भ्रामक है.’’
There is no question of forming an alliance with @BJP4Maharashtra.
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) November 24, 2019
NCP has unanimously decided to ally with @ShivSena & @INCMaharashtra to form the government. Shri Ajit Pawar’s statement is false and misleading in order to create confusion and false perception among the people.
अजीत ने कहा था शरद साहब मेरे नेता
अजीत पवार ने ट्वीट कर कहा " मैं NCP में हूं और हमेशा NCP में ही रहूंगा. शरद पवार साहब हमारे नेता हैं. महाराष्ट्र में भाजपा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का गठबंधन अगले पांच सालों के लिए स्थायी सरकार देगा. ये सरकार महाराष्ट्र और वहां के लोगों के कल्याण के लिए मजबूती से काम करेगी. " अजीत पवार ने कई ट्वीट किया था. एक ट्वीट में लिखा कि " चिंता करने का कोई कारण नहीं है. ALL IS WELL. हालांकि थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है. आपके समर्थन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. "
I am in the NCP and shall always be in the NCP and @PawarSpeaks Saheb is our leader.
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) November 24, 2019
Our BJP-NCP alliance shall provide a stable Government in Maharashtra for the next five years which will work sincerely for the welfare of the State and its people.
सरकार बनाने का विवाद सुप्रीम कोर्ट में
बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी और एनसीपी की नई सरकार बनाने का विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सोमवार को इस मामले पर सुनवाई होगी. शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के शिकायतों पर यह सुनवाई होगी. तीनों दलों ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के देवेंद्र फडणवीस को सरकार बनाने के उस आदेश को रद्द करने की मांग की है, जिसमें उन्होंने सूबे में सरकार बनाने के लिए उनको को आमंत्रित किया था. दाखिल याचिका में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में 154 विधायकों के समर्थन का दावा किया है. महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ सरकार में अजीत पवार डिप्टी सीएम पद की शपथ ले चुके हैं. इसके बाद एनसीपी ने अजीत को विधायक दल के नेता से हटा दिया है.