यह चुनाव मात्र सरकार बदलने का नहीं, धोखा देने वालों से बदला लेने का भी समय है: मुकेश सहनी जमुई में आचार संहिता उल्लंघन: जदयू प्रत्याशी सुमित सिंह के स्वागत में जुटे 50 लोगों पर केस दर्ज, दो नामजद श्री लंगटा बाबा स्टील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं की सेवा के लिए किए गए विशेष प्रबंध श्री लंगटा बाबा स्टील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं की सेवा के लिए किए गए विशेष प्रबंध Bihar Election 2025: ‘बिहार में तीन-चौथाई सीटें जीतेगी NDA और बनाएगी सरकार’ राजनाथ सिंह का बड़ा दावा Bihar Election 2025: पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के लिए किया रोड शो, आरजेडी कार्यकर्ताओं से भिड़ंत होने से बचा Bihar Election 2025: सासाराम में सीएम योगी की ललकार, महागठबंधन पर जमकर बरसे; उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के लिए मांगे वोट Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में नहीं चलेगा ‘लाल पानी’ का खेल, वोटिंग से पहले शराब स्मगलर्स के खिलाफ बड़ा अभियान, ड्रोन और स्कैनर से हो रही निगरानी Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में नहीं चलेगा ‘लाल पानी’ का खेल, वोटिंग से पहले शराब स्मगलर्स के खिलाफ बड़ा अभियान, ड्रोन और स्कैनर से हो रही निगरानी Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम संपन्न, सेवाओं के विस्तार की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम
27-Mar-2023 12:08 PM
By GANESH SHAMRAT
PATNA : बिहार में वतर्मान में विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है। इस दौरान आए दिन कोई न कोई ऐसा मामला निकल कर सामने आता है। जिससे सरकार बुरी तरह घिरती हुई नजर आती है। अब आज एक बार फिर से ऐसा ही मामला निकल कर सामने आया है। जहां सत्ता पक्ष के विधायक ने कहा कि, आज पूरे बिहार में पुलिस प्रसाशन की टीम मनमानी कर रही है। उनके पास कोई अपनी शिकायत लेकर जाता है तो वो लोग एफआईआर तक लिखने को तैयार नहीं होते हैं। आवेदन देने के बाद चढ़ावा का इतजार होता है या फिर पॉलिटिकल दबाव का, जब तक प्रेशर नहीं बनता है तब तक केस दर्ज नहीं होता।
दरअसल, आज प्रश्नकाल में गृह विभाग के सवालों पर जबाब होना था इसी दौरान राजद के विधायक भाई बिरेंद्र में थाने में हो रही मनमानी को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि, थाने में आवेदन देने के बाद भी केस दर्ज नहीं होता है। आवेदन देने के बाद चढ़ावा का इतजार होता है या फिर पॉलिटिकल दबाव का, जब तक प्रेशर नहीं बनता है तब तक केस दर्ज नहीं होता। पुलिस के कुछ अधिकारी हैं जो सरकार को बदनाम कर रहे। वैसे लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
इसके आलावा राजद विधायक ऋषि यादव ने अपने क्षेत्र का सवाल उठाते हुए कहा कि, हमारे इलाके की पुलिस मोबाइल टावर का बीटीएस पावर कार्ड चोरी हो गया। इसको लेकर थाने में शिकायत करने पर भी एफआइआर दर्ज नहीं हुआ। वहीं, कांग्रेस विधायक विजय शंकर दूबे ने भी सदन में कहा कि आज अजीब स्थिति हो गई है। आज लोगों को थाने हाजत में कई दिनों तक बंद कर रखा जाता है। 3-4 दिनों के बाद कोर्ट में पेश किया जाता है, जबकि 24 घंटे के अंदर कोर्ट में पेश किया जाना है। राजद विधायक प्रह्लाद यादव ने कहा कि जब सबकुछ कोर्ट ही करेगी तब फिर थाना किस लिए है, थाने पर सरकार का पैसा खर्च होता है. थाना में अगर केस नहीं होगा तो फिर पुलिस थाना किस काम का ?
वहीं, लगातार सरकार के तरफ उठाए जा रहे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि आपलोग जब ऐसी बात कह रहे हैं तो इसकी जांच करवाई जाएगी। इसके साथ ही सभी सभी जगह के एसपी को निर्देश दिया जाएगा कि अगर कहीं कोई गड़बड़ी होती है तो तुरंत एक्शन लीजिए। इसके बाद अगर थानेदार एफआइआर दर्ज नहीं कर रहे हैं तो फिर आप डीएसपी से शिकायत दर्ज कीजिए उससे भी नहीं होता है तो कोर्ट जाइए।