जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन
14-Aug-2023 06:58 PM
By RITESH HUNNY
SAHARSA: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं यही कारण है कि एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले अपराधियों ने 14 अगस्त को सीवान और हाजीपुर में लूट की वारदात को अंजाम दिया है। अब ताजा मामला सहरसा से निकलकर सामने आ रहा है। जहां हथियार से लैस नकाबपोश दो अपराधियों ने रेडियंट कैश मैनेजमेंट के कर्मचारी को निशाना बनाया है। अपराधियों ने इनसे 8 लाख 61 हजार रूपये लूट लिया और मौके से फरार हो गये।
लूट की यह वारदात सहरसा के पूरब बाजार स्थित देव मार्केट के पास हुई। जहां दिनदहाड़े हथियार से लैस दो अपराधियों ने रेडियंट कैश मैनेजमेंट के कर्मी खगड़िया जिले के खरेता चौथम निवासी राजकुमार पासवान से आठ लाख 61 हजार 62 रुपए लूट लिया। लूट की इस घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने सदर थाना पुलिस को खुली चुनौती दी।
पीड़ित राजकुमार पासवान ने बताया कि वह छह पार्टी से पैसा लेकर पूरब बाजार की तरफ से बाईक से इसे जमा करने डीबी रोड स्थित पीएनबी बैंक जा रहा था तभी देव मार्केट के पास पैदल आए दो नकाबपोश अपराधियों ने बाईक को पैर से ठोकर मारकर गिरा दिया और कनपटी में हथियार सटाकर गाली गलौज करने लगा। इस दौरान बैग में रखे पैसे लूटकर एमएलटी कॉलेज की तरफ भाग निकला।
पीड़ित ने बताया कि वह सोमवार को सबसे पहले दौरमा स्थित इंस्टा कार्ड कुरियर से एक लाख 58 हजार 90 रुपए, हकपड़ा स्थित अमेजन कुरियर से तीन लाख 46 हजार 289 रूपये, गंगजला चौक स्थित रिलायंस नेपोन से 72 हजार 420 रुपए, गांगजला चौक स्थित आदित्य बिरला से 22 हजार 950 रुपए, गांधी पथ स्थित जियो ऑफिस से 13 हजार 591 रुपए, पूरब बाजार स्थित इंडसइंड फाइनेंस से दो लाख 47 हजार 722 रुपए लिया था। जिसे बैंक में जमा करना था।
पीड़ित ने बताया कि उसके साथ पूर्व में वर्ष 2020 में गंगजला चौक के समीप लूट की घटना हुई थी। अपराधियों ने एक लाख 77 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसको लेकर मामला भी दर्ज कराया गया था। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। सदर थाना के पुअनि ब्रजेश चौहान, अजित कुमार दल बल मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। इस बाबत सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, जाँच के बाद ही घटना के संदर्भ में कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।