ब्रेकिंग न्यूज़

India Nepal Train Service: अनिश्चितकाल के लिए बंद हुई भारत-नेपाल रेल सेवा, हिंसक प्रदर्शन को लेकर रेलवे ने लिया फैसला India Nepal Train Service: अनिश्चितकाल के लिए बंद हुई भारत-नेपाल रेल सेवा, हिंसक प्रदर्शन को लेकर रेलवे ने लिया फैसला Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन पहुंची कोर्ट, दायर किया याचिका; जान लें... क्या है मामला? Asia Cup 2025: एशिया कप को लेकर ACC का बड़ा फैसला, अब विनर को मिलेंगे इतने पैसे; इस तरह प्लेयर होंगे मालामाल Train Accident At Kiul Junction: टला बड़ा रेल हादसा, तीन डब्बे ट्रैक से उतरे; लखीसराय-किऊल रेलखंड पर आवागमन प्रभावित CM Fellowship Scheme Bihar : मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना को मिली मंजूरी, IIM बोधगया में होगी ट्रेनिंग बिहार का वर्ल्ड क्लास हेल्थ सिस्टम देखिए: मेडिकल कॉलेज में परिजन ने हाथ से पकड़ी स्लाइन की बोतल, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल बिहार का वर्ल्ड क्लास हेल्थ सिस्टम देखिए: मेडिकल कॉलेज में परिजन ने हाथ से पकड़ी स्लाइन की बोतल, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल Bihar News: एक बार फिर बिहार आ रहे हैं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, 6 दिनों तक यहां करेंगे प्रवास SSC की सख्ती: सोशल मीडिया पर पेपर डिस्कशन पर रोक, उल्लंघन किया तो होगी जेल और देना होगा 1 करोड़ का जुर्माना

रामनवमी जुलूस में आरा के ‘राजकुमार’ की फजीहत: केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के सामने लगे मुर्दाबाद के नारे, जमकर मारपीट में कई घायल देखिये वीडियो

रामनवमी जुलूस में आरा के ‘राजकुमार’ की फजीहत: केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के सामने लगे मुर्दाबाद के नारे, जमकर मारपीट में कई घायल देखिये वीडियो

30-Mar-2023 04:03 PM

By RAKESH KUMAR

ARRAH: आरा में आज रामनवमी जुलूस में बीजेपी कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गये. रामनवमी के मौके पर निकाली गयी शोभायात्रा में आरा के सांसद और केंद्रीय मंत्री राजकुमार सिंह खुद मौजूद थे. उनके सामने ही बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने आरके सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिये. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच आपस में ही जमकर मारपीट हुई।


आरा में निकली इस रामनवमी शोभायात्रा में मारपीट के बाद भगदड़ की स्थिति उत्पन हो गई. भगदड़ में कई लोगों को चोट लगने की सूचना भी आ रही है, जिनका इलाज आरा के सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी है।


घटना गुरूवार की दोपहर में हुई. रामनवमी शोभायात्रा में केंद्रीय मंत्री और भोजपुर सांसद आरके सिंह के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए जाने लगे. आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अबरपुल के पास भगवा पगड़ी बांधे युवकों ने आर के सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिये. उस वक्त खुद आर के सिंह भी रामनवमी शोभायात्रा में मौजूद थे. जब मुर्दाबाद के नारे लगे तो आर के सिंह समर्थकों ने भी मोर्चा संभाल लिया. दोनों पक्षों के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हुई और फिर देखते ही देखते बात बढ गयी।


कुछ ही देर बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी. दो गुटों की भिडंत के बाद  रामनवमी शोभायात्रा में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. लोग मारपीट से डर कर इधर-उधर भागने लगे. भागने के दौरान कई लोग गिर कर घायल हो गये. वहीं मारपीट में कुछ लोगों को चोट आयी है. उन्हें इलाज के आरा के सदर अस्पताल में ले जाया गया।


मारपीट की घटना के बाद रामनवमी शोभायात्रा में मौजूद पुलिसकर्मियों ने  स्थिति को काबू किया. पुलिसकर्मियों को भी स्थिति को संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि पुलिस ने अब तक किसी को गिरफ्तार या हिरासत में नहीं लिया है।