जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन
21-Nov-2020 11:21 AM
DESK : एमपी के बुरहानपुर में ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मौत इतनी दर्दनाक हुई कि दोनों के शरीर के 50 से 60 टुकड़े हो गए और 100 मीटर तक चिथड़े उड़ते हुए गए.
इस हादसे के बाद स्थानीए लोग आक्रोशित हो गए और रेलवे ट्रैक पर पहुंच कर हंगामा करने लगे. इस दौरान तीन ट्रेनें काफी देर तक रुकी रही. मृतक की पहचान बुरहानपुर के बिरोदा के रहने वाले 19 साल के इरफान और 16 साल के कलीम के रुप में की गई है.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम 6 बजे दोनों युवक ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर टहल रहे थे. तभी कर्नाटका एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक पर आ गई जिससे दोनों की कटकर मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों और पुलिस को सिर्फ दो धड़ मिले. दोनों के चिथड़े उड़ चुके थे. ट्रैक पर बॉडी 60 टुकड़ों में बंटी थी.
ट्रेन की टक्कर से शरीर के इतने टुकड़े हो गए थे कि चेहरा पहचान पाना तक मुश्किल हो गया था. मृतकों के शव के टुकड़े ढूंढने में पुलिस सहित करीब 40 लोग दो घंटे तक ट्रैक पर जुटे रहे. बताया जा रहा है कि कलीम 12वीं का छात्र था और इरफान मजदूरी करता था. पुलिस के अनुसार हादसे का कारण पता नहीं है, शव के हिस्सों को एकत्रित किया है जो कुछ बचे या छूट गए होंगे, उन्हें शनिवार को भी जुटाया जा रहा है.