ब्रेकिंग न्यूज़

अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने बिहार में फिर एक घूसखोर गिरफ्तार: चाय के दुकान पर 15 हजार घूस लेते होमगार्ड जवान को निगरानी ने दबोचा

PWD के रिटायर्ड कर्मी को महिलाओं ने लाठी डंडों से पीटा, बुजुर्ग की हालत नाजुक

PWD के रिटायर्ड कर्मी को महिलाओं ने लाठी डंडों से पीटा, बुजुर्ग की हालत नाजुक

27-Aug-2023 09:15 PM

By HARERAM DAS

BEGUSARAI: शाम में टहलने निकले पीडब्ल्यूडी से रिटायर कर्मचारी की लाठी-डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया। बुजुर्ग की पिटाई डीएम परिसर में बैठी महिलाओं ने मिलकर कर दी। जिससे वो बुरी तरह से लहुलुहान हो गये। जिसके कारण उनकी तस्वीर भी हम नहीं दिखा सकते। स्थानीय लोगों की मदद से  घायल बुजुर्ग को बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना नगर थाना क्षेत्र के डीएम परिसर की है।  


घायल बुजुर्ग की पहचान 86 वर्षीय शिवपूजन चौधरी के रूप में हुई है जो नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरी गंज का रहने वाले हैं। घायल बुजुर्ग ने घटना के बारे में बताया कि रोजाना की तरह वो रविवार की शाम को भी गांधी स्टेडियम में टहलने के लिए गये हुए थे। जब वे हड़ताली मोड़ से डीएम परिसर में प्रवेश करने लगे और गांधी स्टेडियम की ओर जाने लगे तो पीछे से एक महिला ने बिना मतलब पत्थर मार दिया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो महिला और उसके साथ तीन लड़कियों ने मिलकर लाठी डंडे से बुजुर्ग पर ऐसा हमला किया कि वे लहुलुहान हो गये। आनन-फानन में उन्हें स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। 


स्थानीय लोगों ने बताया कि दो साल से यह महिला डीएम परिसर में खुले आसमान के नीचे रह रही है लेकिन जिला प्रशासन इसके लिए कुछ भी नहीं कर रही है। इस संबंध में डीएम और एसपी से भी कई बार शिकायत स्थानीय लोग कर चुके है लेकिन जिला प्रशासन के एक भी पदाधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। 


यहां से आने-जाने बोले लोगों का कहना है कि डीएम परिसर में महिला के साथ रह रही लड़की देर रात बेवजह घूमती रहती है। इतना ही नहीं लोगों द्वारा यह भी कहा जाता है कि गलत कामों में भी ये लड़कियां संलिप्त है। हालांकि इन सभी बिंदुओं पर नगर थाने की पुलिस जांच कर रही है। बुजुर्ग की इस कदर पिटाई की गयी है वो लहुलुहान हो गये हैं। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।