Bihar Politics : राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक आज, क्या तेजस्वी संभालेंगे संगठन की कमान? Patna ambulance fire : पटना अटल पथ पर एंबुलेंस में लगी आग, मरीज को खींचकर बाहर निकाला गया; ड्राइवर हुआ फरार Bihar Police : वाह री बिहार पुलिस ! जब होने लगी किरकिरी तब टूटी नींद, नीट छात्रा मामले में SHO रौशनी समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, सवाल - अबतक किस बात का हो रहा था इंतजार? Bihar weather update : पहाड़ों की बर्फबारी का असर बिहार तक, बढ़ेगी ठंड और बारिश की संभावना बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबे 2 युवक, तलाश में जुटे गोताखोर "बुलेट, मूंछ और कमर में कट्टा... कटिहार में सिर चढ़कर बोल रहा है 'तमंचा राज' का नशा! आरा DAV स्कूल में इंस्टाग्राम वीडियो विवाद में दो छात्रों को मारा चाकू, एक की हालत गंभीर बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत: अब बिल पर होगा फ्यूज कॉल सेंटर नंबर, शिकायतों के लिए ONLINE पोर्टल “लिट्टी विद मांझी” कार्यक्रम में जुटा एनडीए का शीर्ष नेतृत्व, दिखी एकजुटता 300 आवारा कुत्तों को जहरीला इंजेक्शन देकर मारने का आरोप, सरपंच और पंचायत सचिव पर केस दर्ज
11-Oct-2019 06:56 PM
KOLKATA: प्रेमी और प्रेमिका की मुलाकात कोलकाता एक पंडाल में हो गई. दोनों घूमने के लिए निकले हुए थे. प्रेमिका की खूबसूरती देख प्रेमी ने पंडाल में ही प्रपोज कर दिया. जिसके बाद दोनों ने वही पर शादी कर ली. इस शादी की चर्चा जोरों पर है. बता दें कि बिहार के मोकामा में भी चार दिन पहले इस तरह की शादी हुई थी.
दोनों चार घंटे तक पंडाल में साथ रहे. इस दौरान प्रेमी ने सैकड़ों लोगों के सामने ही प्रेमिका को प्रपोज कर दिया. बताया जा रहा है कि दोनों फेसबुक के जरिए एक दूसरे के संपर्क में आए थे. दोनों में बातचीत होने लगी और प्यार परवार चढ़ने लगा.
इस बीच कोलकाता के प्रेमी सुदीप घोषाल को पता चला कि प्रेमिका प्रतिमा बैनर्जी कोलकाता में किसी दोस्त से मिलने के लिए आ रही है. अचानक दोनों की एक पूजा पंडाल में ही मुलाकात हो हुई. जिसके बाद दोनों ने चार घंटे में ही शादी कर ली. सुदीप ने कहा कि वहां पर कुछ ऐसा माहौल बना कि मैं प्रतिमा को प्रपोज करने से रोक नहीं सका. वह बेहद खूबसूरत लग रही थी. वही, प्रतिमा ने बताया कि वह सुदीप के प्यार की सादगी और मासूमियत देखकर हैरान रह गईं और शादी के लिए इनकार नहीं कर सकीं. शादी के बाद दोनों काफी खुश है.
KOLKATA: प्रेमी और प्रेमिका की मुलाकात कोलकाता एक पंडाल में हो गई. दोनों घूमने के लिए निकले हुए थे. प्रेमिका की खूबसूरती देख प्रेमी ने पंडाल में ही प्रपोज कर दिया. जिसके बाद दोनों ने वही पर शादी कर ली. इस शादी की चर्चा जोरों पर है. बता दें कि बिहार के मोकामा में भी चार दिन पहले इस तरह की शादी हुई थी.
दोनों चार घंटे तक पंडाल में साथ रहे. इस दौरान प्रेमी ने सैकड़ों लोगों के सामने ही प्रेमिका को प्रपोज कर दिया. बताया जा रहा है कि दोनों फेसबुक के जरिए एक दूसरे के संपर्क में आए थे. दोनों में बातचीत होने लगी और प्यार परवार चढ़ने लगा.
इस बीच कोलकाता के प्रेमी सुदीप घोषाल को पता चला कि प्रेमिका प्रतिमा बैनर्जी कोलकाता में किसी दोस्त से मिलने के लिए आ रही है. अचानक दोनों की एक पूजा पंडाल में ही मुलाकात हो हुई. जिसके बाद दोनों ने चार घंटे में ही शादी कर ली. सुदीप ने कहा कि वहां पर कुछ ऐसा माहौल बना कि मैं प्रतिमा को प्रपोज करने से रोक नहीं सका. वह बेहद खूबसूरत लग रही थी. वही, प्रतिमा ने बताया कि वह सुदीप के प्यार की सादगी और मासूमियत देखकर हैरान रह गईं और शादी के लिए इनकार नहीं कर सकीं. शादी के बाद दोनों काफी खुश है.