ब्रेकिंग न्यूज़

अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक की याद में Anupam Kher ने शुरू किया यह नेक काम, अब विश्व भर में हो रही सराहना Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bird Flu: बर्ड फ्लू के खतरे के बीच अंडा खाना कितना सेफ? जानिए... एक्सपर्ट की राय Bihar News: स्थगित हुई बिहार के इस विश्वविद्यालय की परीक्षा, नई तिथि को लेकर आया अहम अपडेट Bihar News: पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ना दारोगा को पड़ा भारी, अब इतने वर्षों तक भुगतना होगा परिणाम Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Transport: बेतिया डीटीओ का ट्रांसफर...करप्शन में लिप्त 'महिला एमवीआई' अब भी कुर्सी पर ! 1.20 लाख की मासिक रिश्वतखोरी का ऑडियो लीक होने पर DM ने कराया था केस, परिवहन विभाग से निलंबन की थी सिफारिश Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट

पुलिस का खौफनाक चेहरा: थानेदार ने प्राइवेट पार्ट को डंडे से मारकर फुला दिया, हालत गंभीर

पुलिस का खौफनाक चेहरा: थानेदार ने प्राइवेट पार्ट को डंडे से मारकर फुला दिया, हालत गंभीर

20-Apr-2023 07:44 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: जमुई जिले में पुलिसिंग के नाम पर खाकीधारियों का खौफनाक चेहरा सामने आया है। जहां पुलिस पर एक व्यक्ति की पिटाई करने का आरोप लगा है। गंभीर हालत में घायल व्यक्ति का इलाज शहर के ए क्लब कॉलेज स्थित निजी क्लीनिक में चल रहा है। मामला गरही थाना क्षेत्र के केतारीबांक गांव का है जहां भूसा ले जाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो रहा था। इस दौरान विवाद सुलझाने पहुंची गरही थाना के थानाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद ने एक पक्ष के संजय यादव पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। जिसमें संजय यादव बुरी तरह से घायल हो गया। थानेदार ने संजय यादव के प्राइवेट पार्ट को लाठी से पीट पीटकर फुला दिया।


घायल की पहचान केतारीबांक गांव निवासी संजय यादव पिता भासो यादव के रूप में हुई है। परिजनों ने संजय यादव को इलाज के लिए जमुई के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है। संजय यादव ने बताया कि देर रात फतेहपुर गांव के पास पिकअप पर लदे गेहूं का भूसा ले जाने को लेकर 4 लोगों के बीच विवाद हो रहा था। हो-हल्ला सुनकर संजय यादव भी वहां पहुंच गया और वहां लड़ाई कर रहे लोगों को समझाने बुझाने लगा। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। इसी बीच कुछ लोगों ने गरही थानाध्यक्ष को फोन कर इसकी सूचना दे दी।


 जिसके बाद गरही थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार दल बल के साथ वहां पहुंच गए एवं केतारीबांक गांव निवासी संजय यादव एवं चंदन यादव को पकड़कर उनकी पिटाई कर दी। इस घटना में संजय यादव प्राइवेट पार्ट और पैर में  काफी गंभीर चोटें आई हैं। संजय यादव के पैर और प्राइवेट पार्ट में लाठी के निशान देखे जा सकते हैं। थानेदार की पिटाई से संजय यादव की स्थिति बिगड़ने लगी। जिसके बाद परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। 


संजय यादव के साथ पुलिस के द्वारा मारपीट किए जाने से स्थानीय ग्रामीणों में काफी नाराजगी भी है। संजय यादव की पत्नी मुनिया देवी एवं उसके परिजनों ने इस  मामले में वरीय पुलिस पदाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है. इस बाबत पूछने पर थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद हो रहा था, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची थी.


इस दौरान आपस में धक्का-मुक्की करने के दौरान संजय यादव जमीन पर गिर गया और उसे चोट लग गई. जमुई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने कहा कि मामले को लेकर पीड़ित के द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है, मीडिया के द्वारा ही मामले की सूचना मिली है. इस मामले में जांच कराई जाएगी और अगर गरही थाना अध्यक्ष की गलती सामने आती है तो उन पर कार्रवाई भी की जाएगी।