School Uniform : स्कूलों में अब होगी एक जैसी ड्रेस, शिक्षा विभाग ने तय किया ये रंग तय; जारी हुआ नया आदेश Railway Claim Scam : रेलवे क्लेम घोटाले में बिहार के 3 वकील गिरफ्तार, रिमांड पर लेगी ईडी Mokama Firing : मोकामा फायरिंग केस मामले में सोनू सिंह और रौशन हुए अरेस्ट, मुंशी के घर ताला लगाने का है आरोप mokama firing : 'तुम्हें धरती पर बचाने वाला कोई भी नहीं ... ', मुंशी मुकेश ने सोनू-मोनू गैंग पर लगाया धमकाने का आरोप,कहा - पुलिस प्रसाशन भी कर रही अनदेखी Bihar Politics: PM मोदी का फरवरी में बिहार दौरा, 24 को आएंगे भागलपुर; किसानों को देंगे कई सौगात Bihar Politics: सोनू-मोनू गैंग का आतंक ! सुबह-सुबह फिर चली गोली, अब मुंशी मुकेश के घर पर हुई गोलीबारी; इलाके में हड़कंप ओडिशा के कारोबारी का बिहार में अपहरण, नवादा अपने ससुराल आया हुआ था रंगदारी नहीं देने पर वार्ड सदस्य को दबंगों ने मारा चाकू, सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती दो महिलाओं ने आपस में रचाई शादी, कहा..साथ जियेंगे साथ मरेंगे लेकिन शराबी पतियों के पास वापस नहीं जाएंगे बिहटा में जाम से त्राहिमाम: फजीहत के बाद पथ निर्माण मंत्री ने आनन-फानन में बुलाई अधिकारियों की बैठक
24-Sep-2020 03:48 PM
PATNA : राजधानी पटना से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. एक प्रेग्नेंट महिला के साथ बलात्कार की घटना सामने आई है. पीड़िता ने अपने बॉस के ऊपर रेप रेप का आरोप गया है. इस सनसनीखेज मामले में पटना पुलिस के ऊपर भी सवाल उठ रहे हैं. पीड़िता ने थाने में एफआईआर दर्ज नहीं करने का आरोप पटना पुलिस के ऊपर लगाया है.
घटना राजधानी के राजीव नगर थाना इलाके की है. जहां स्कूल के साथ सैनिटाइजर का कारोबार करने वाली कंपनी के बॉस पर एक शादीशुदा महिला ने बलात्कार करने का आरोप लगाया है. पीड़िता गर्भवती बताई जा रही है. पीड़ित महिला कंपनी में टेलीकॉलर की नौकरी करती है. उसका आरोप है कि प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए वह दो दिन से गांधी मैदान से लेकर महिला थाने का चक्कर लगा रही है. लेकिन उसका आवेदन नहीं लिया गया.
पीड़ित महिला गांधी मैदान थाना इलाके के बाकरगंज की रहने वाली है. उसने बताया कि लॉकडाउन के एक महीने पहले उसकी शादी हुई थी. लॉकडाउन के दौरान पति की नौकरी चली गई. घर में पैसे की कमी होने के कारण वह सैनिटाइजर कंपनी में काम करने लगी. वह वहां टेलीकॉलर है. एक दिन बॉस ने उसके साथ जबरदस्ती का प्रयास किया. महिला ने इसका विरोध किया. लेकिन, नौकरी जाने के डर से वह चुप रही.
इस घटना के बाद उसके बॉस ने 17 सितंबर को शाम को उसे ऑफिस में रोक लिया. इस दौरान उसके साथ फिर जबरदस्ती करने लगा. आरोपी बॉस उसके साथ 3 दिन तक रेप करता रहा. उसने रोते हुए पूरा घटनाक्रम पति को बताया. मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी का बॉस निजी स्कूल संचालक भी बताया जा रहा है.
पीड़िता का आरोप है कि गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने गई, जहां से उसे महिला थाने भेज दिया गया. महिला थाने में 2 दिन से दौड़ रही है. पीड़िता ने कहा, महिला थाना पुलिस ने आरोपित को थाने बुलाने की बात कह आवेदन ले लिया गया. लेकिन, प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई. वह 22 सितंबर को महिला थाने पहुंची थी. पुलिस ने आरोपित को फोन कर थाने बुलाया, लेकिन उसने आने से इनकार कर दिया. मामला नहीं दर्ज करने को लेकर महिला थाना प्रभारी आरती जायसवाल ने बताया कि मामला संज्ञान में है. जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.