जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन
23-Jul-2023 01:19 PM
By Aryan Anand
PATNA: खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां दहेज के लोभी ससुराल वालों ने एक विवाहिता की न सिर्फ हत्या कर दी बल्कि उसके शव को भी गायब कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं। शादी के बाद से ही ससुराल वाले नवविवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। मौके पर पहुंची पुलिस शव की तलाश में जुट गई है। घटना बिहटा थाना क्षेत्र के महुआर गांव की है।
मृतका की पहचान महुआर गांव निवासी रोहित साव की पत्नी पूनम देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पूनम के पिता ओमप्रकाश साव ने बताया कि करीब तीन साल पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी महुआर गांव निवासी मदन साव के बेटे रोहित साव के साथ बड़े ही धूमधाम से की थी। शादी के बाद से ही पूनम के ससुराल वाले दहेज में पैसे और सामान को लेकर मारपीट किया करते थे। इसको लेकर कुछ दिन पहले गांव में पंचायती भी हुई थी और मोटरसाइकिल पर बात बनी लेकिन इसके कुछ दिन के बाद फिर से ससुराल वालों की मांग बढ़ने लगी और शुक्रवार को अचानक गांव से किसी ने फोन किया कि पूनम की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पूनम के पिता और अन्य परिजन बेटी के ससुराल पहुंचे लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही ससुराल के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए। मृतका के मायके वालों की शिकायत पर गांव पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है और फरार ससुराल वालों की तलाश में जुट गई है वहीं मृतका के शव को भी तलाश किया जा रहा है लेकिन फिलहाल पुलिस को मामले में कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई है। थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अनु कुमारी ने बताया कि मृतक महिला के पिता के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।