ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar weather alert : बिहार में 28 जनवरी से बारिश और घने कोहरे का अलर्ट, 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना

पटना : मैरेज हॉल से लाखों की चोरी, दुल्हन को गिफ्ट में मिला सामान ले भागा चोर

पटना : मैरेज हॉल से लाखों की चोरी, दुल्हन को गिफ्ट में मिला सामान ले भागा चोर

13-Dec-2022 07:43 AM

PATNA : खबर राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र की है, जहां मैरेज हॉल से चोरों ने 65 लाख रुपये कैश और सामान पर हाथ साफ़ कर दिया। मामला सगुना-खगौल रोड स्थित ओमेगा गार्डेन वैंक्वेट हॉल का है। बेखौफ चोरों ने गिफ्ट में मिले कैश, ज्वेलरी समेत करीब 65 लाख रुपये की चोरी कर ली। घटना के बाद अभिषेक उत्सव ने दानापुर थाने में एफआईआर दर्ज करायी।



घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक भाई अमित उत्सव का ओमेगा गार्डेन वैंक्वेट हॉल में रिसेप्शन था। रिसेप्शन में दुल्हन को 25-30 लाख कैश, लगभग 15 लाख के ज्वेलरी मिले थे, जो मैरेज हॉल के एक कमरे में रखा हुआ था। लेकिन चोरों ने मौका पाकर देर रात कैश और ज्वेलरी पर हाथ साफ़ कर दिया।



घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया तो एक शख्स बोरा लेकर जाते दिखा। पूछताछ में उसने बताया कि लड़की पक्ष के चालक के नाश्ते का पैकेट लेकर जा रहा हूं। इसके बाद किसी ने उसे रोका नहीं। थोड़ी ही देर बाद चोरी की घटना घटी है। घटना के बाद दुल्हन के पिता नया टोला के रहने वाले सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जब पता लगाया गया कैमरा में जो शख्स बोरा ले जाते दिख रहा था वो न ही लड़के पक्ष का था और न ही लड़के की तरफ से। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

PATNA : खबर राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र की है, जहां मैरेज हॉल से चोरों ने 65 लाख रुपये कैश और सामान पर हाथ साफ़ कर दिया। मामला सगुना-खगौल रोड स्थित ओमेगा गार्डेन वैंक्वेट हॉल का है। बेखौफ चोरों ने गिफ्ट में मिले कैश, ज्वेलरी समेत करीब 65 लाख रुपये की चोरी कर ली। घटना के बाद अभिषेक उत्सव ने दानापुर थाने में एफआईआर दर्ज करायी।



घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक भाई अमित उत्सव का ओमेगा गार्डेन वैंक्वेट हॉल में रिसेप्शन था। रिसेप्शन में दुल्हन को 25-30 लाख कैश, लगभग 15 लाख के ज्वेलरी मिले थे, जो मैरेज हॉल के एक कमरे में रखा हुआ था। लेकिन चोरों ने मौका पाकर देर रात कैश और ज्वेलरी पर हाथ साफ़ कर दिया।



घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया तो एक शख्स बोरा लेकर जाते दिखा। पूछताछ में उसने बताया कि लड़की पक्ष के चालक के नाश्ते का पैकेट लेकर जा रहा हूं। इसके बाद किसी ने उसे रोका नहीं। थोड़ी ही देर बाद चोरी की घटना घटी है। घटना के बाद दुल्हन के पिता नया टोला के रहने वाले सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जब पता लगाया गया कैमरा में जो शख्स बोरा ले जाते दिख रहा था वो न ही लड़के पक्ष का था और न ही लड़के की तरफ से। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।