ब्रेकिंग न्यूज़

बीजेपी ने नितिन नवीन को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, बने पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष Bihar Crime News: बिहार के RJD नेता को पुलिस ने किया अरेस्ट, जानिए.. कौन से मामले में हुई गिरफ्तारी? Bihar Crime News: बिहार के RJD नेता को पुलिस ने किया अरेस्ट, जानिए.. कौन से मामले में हुई गिरफ्तारी? सौतन बनी सगी बहन, जीजा के साथ मंदिर में रचाई शादी, सदमे में दीदी ने किया सुसाइड Bihar Crime News: घर के बाहर युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका Bihar Crime News: घर के बाहर युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका बिहार में शराब की बुरी लत बनी जानलेवा: नशे में धुत शख्स ने दारू समझकर पी लिया बाथरूम में रखा एसिड, तड़पकर हुई मौत बिहार में शराब की बुरी लत बनी जानलेवा: नशे में धुत शख्स ने दारू समझकर पी लिया बाथरूम में रखा एसिड, तड़पकर हुई मौत Bihar Bhumi: बिहार में अब 15 दिनों में होगा परिमार्जन, सीओ पर नकेल कसने की पूरी तैयारी; खत्म होगी कर्मचारी-अधिकारी की मनमानी Bihar Bhumi: बिहार में अब 15 दिनों में होगा परिमार्जन, सीओ पर नकेल कसने की पूरी तैयारी; खत्म होगी कर्मचारी-अधिकारी की मनमानी

नए साल में राज्यसभा से रिटायर हो रहे 68 सांसद समेत 9 केंद्रीय मंत्री, सुशील मोदी समेत इन बड़े चेहरे का नाम है शामिल

नए साल में राज्यसभा से रिटायर हो रहे  68 सांसद समेत 9 केंद्रीय मंत्री, सुशील मोदी समेत इन बड़े चेहरे का नाम है शामिल

05-Jan-2024 07:43 AM

By First Bihar

DESK : राज्यसभा के 68 सांसद समेत 9 केंद्रीय मंत्री इस साल रिटायर हो जाएंगे। इसको लेकर राजनीतिक दलों के बीच उच्च सदन में अपने नेताओं को पहुंचाने के लिए सियासी कवायद तेज हो गई है। इन 68 खाली सीटों में से दिल्ली की तीन सीटों के लिए पहले ही चुनाव की घोषणा हो चुकी है। बाकी के 63 सीटों को लेकर तमाम राजनीतिक दलों के अंदर जोड़ -घटाव का खेल जारी है। 


दरअसल, इस बार राज्यसभा में सबसे अधिक उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 10 सीट खाली हो रही हैं। इसके बाद महाराष्ट्र और बिहार में छह-छह, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में पांच-पांच, कर्नाटक और गुजरात में चार-चार, ओडिशा, तेलंगाना, केरल और आंध्र प्रदेश में तीन-तीन, झारखंड और राजस्थान में दो-दो और उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट खाली होनी है।


वहीं, यदि हम बात करें इस बार रिटायर हो रहे बड़े चहेरे की तो सबसे पहले केंद्रीय कैबिनेट में शामिल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया समेत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित 57 नेताओं का कार्यकाल अप्रैल में पूरा होगा। जबकि चार मनोनीत सदस्यों में भाजपा के महेश जेठमलानी, सोनल मानसिंह, राम सकल और राकेश सिन्हा का कार्यकाल जुलाई में पूरा होगा।


इसके आलावा रिटायर होने वाले सांसदों में बीजेडी सासंद प्रशांत नंदा और अमर पटनायक (ओडिशा), भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी (उत्तराखंड), मत्स्य पालन मंत्री परषोत्तम रूपाला के साथ-साथ कांग्रेस से नारणभाई राठवा और अमी याग्निक का नाम शामिल है। साथ ही विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन, एमएसएमई मंत्री नारायण राणे, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, कांग्रेस सदस्य कुमार केतकर, एनसीपी सदस्य वंदना चव्हाण और शिवसेना (यूबीटी) सदस्य अनिल देसाई महाराष्ट्र से सेवानिवृत्त हो रहे हैं।


उधर, सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन, भाजपा सासंद अजय प्रताप सिंह और कैलाश सोनी के साथ-साथ कांग्रेस सांसद राजमणि पटेल संसद के उच्च सदन से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। कर्नाटक से भाजपा के राजीव चन्द्रशेखर और कांग्रेस के एल हनुमंथैया, जी सी चन्द्रशेखर और सैयद नासिर हुसैन का नाम शामिल है।


अगर हम बात करें की इस राज्य से कौन से बड़े चेहरे रिटायर हो रहे हैं तो उसमें तेलंगाना से - जोगिनीपल्ली संतोष कुमार रविचंद्र वद्दीराजू, बी लिंगैया यादव, पश्चिम बंगाल से- अबीर रंजन विश्वास, सुभाशीष चक्रवर्ती, मोहम्मद नदीमुल हक, शांतनु सेन, भिषेक मनु सिंघवी, बिहार से - मनोज कुमार झा, अहमद अशफाक करीम, अनिल प्रसाद हेगड़े, बशिष्ठ नारायण सिंह, सुशील कुमार मोदी, अखिलेश प्रसाद सिंह का नाम लिस्ट में शामिल है। 


वहीं, उत्तर प्रदेश से- अनिल अग्रवाल, अशोक बाजपेयी, अनिल जैन, कांता कर्दम, सकलदीप राजभर, जीवीएल नरसिम्हा राव, विजय पाल सिंह तोमर, सुधांशु त्रिवेदी, हरनाथ सिंह यादव, जया बच्चन का नाम है। इसके आलावा आंध्र प्रदेश से कनकमेदाला रवींद्र कुमार, सी एम रमेश, प्रभाकर रेड्डी वेमिरेड्डी का नाम है। जबकि छत्तीसगढ़ से सरोज पांडे, हरियाण से - डी पी वत्स, झारखंड से -  समीर ओरांव और धीरज प्रसाद साहू, केरल से - एलामाराम करीम, बिनॉय विश्वम और जोस के मणि का नाम शामिल है। इसके अलावा इस लिस्ट में मनोनित मेंबर का भी नाम है जिसमें - महेश जेठमलानी, सोनल मानसिंह, राम शकल और राकेश सिन्हा हैं।