ब्रेकिंग न्यूज़

मोतिहारी में सड़क किनारे मिला युवती का शव, हत्या की आशंका गंगा नदी में मछुआरों को मछली मारने से रोके जाने पर मुंगेर एसपी से मिलने पहुंचे मुकेश सहनी, दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग बिहार के डॉक्टर का अजब कारनामा: लव एग्रीमेंट बनाकर लड़की को दिए आठ वचन, बंद कमरे में की फर्जी शादी; पांच साल से दे रहा झांसा बिहार के डॉक्टर का अजब कारनामा: लव एग्रीमेंट बनाकर लड़की को दिए आठ वचन, बंद कमरे में की फर्जी शादी; पांच साल से दे रहा झांसा Bihar News: हार्डिंग पार्क में नए रेलवे टर्मिनल के निर्माण से बदलेगी पटना की सूरत, नए डिजाइन को हरी झंडी मिलने के बाद निर्माण की रफ्तार बढ़ी Bihar News: हार्डिंग पार्क में नए रेलवे टर्मिनल के निर्माण से बदलेगी पटना की सूरत, नए डिजाइन को हरी झंडी मिलने के बाद निर्माण की रफ्तार बढ़ी Bihar Road Project: बिहार से झारखंड जाना होगा आसान...इस NH को फोर लेन करने के काम को मिली रफ्तार, 11 बड़े जंक्शन बनेंगे बाथरूम में महिला का वीडियो बनाते पकड़ा गया पेंटर, लोगों ने कर दी पिटाई Bihar News: अभी मैं जिंदा हूं.. तख्ती लेकर क्यों घूम रही बिहार की यह महिला वार्ड पार्षद? वजह हैरान कर देगी Bihar News: अभी मैं जिंदा हूं.. तख्ती लेकर क्यों घूम रही बिहार की यह महिला वार्ड पार्षद? वजह हैरान कर देगी

नशे में धुत बोलेरो चालक ने 2 बाइक को रौंदा, दंपती समेत 3 की मौत, 1 घायल

नशे में धुत बोलेरो चालक ने 2 बाइक को रौंदा, दंपती समेत 3 की मौत, 1 घायल

03-Jul-2021 06:28 PM

CHAPRA: नशे में धुत बोलेरो चालक ने दो बाइक को रौंद डाला। इस हादसे में पति-पत्नी समेत 3 लोगों की मौत हो गयी। घटना कोपा थाना क्षेत्र के नयका बाजार और रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास चौक की है। घटना के बाद लोगों ने बोलेरो चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। हालांकि इस दौरान वह भागने में सफल रहा। पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। वही घायल शख्स को इलाज के लिए छपरा अस्पताल में भर्ती कराया। बोलेरो को जब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

 

मृतकों की पहचान रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी गांव निवासी माधव पांडेय और उनकी पत्नी के रूप में की गयी है। वही दाउदपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर बरेजा निवासी 24 वर्षीय विवेक की भी इस हादसे में मौत हो गयी जबकि शीतलपुर बरेजा राधेश्याम इस दौरान घायल हो गये। जिन्हें छपरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि दाऊदपुर की ओर से एक बोलेरो आ रही थी। ड्राइवर के नशे में होने के कारण बोलेरो अनियंत्रित होकर पहले छपरा से लौट रहे बाइक सवार को टक्कर मारी। नयका बाजार के पास हुए इस हादसे में माधव पांडेय व उनकी पत्नी की मौत हो गयी। जिसके बाद बोलेरो ने टेकनिवास चौक पर बाइक सवार विवेक और राधेश्याम को भी रौंद डाला। इस घटना में विवेक की मौत हो गयी जबकि राधेश्याम घायल हो गया जिसे छपरा अस्पताल में भर्ती कराया गया।


घटना के बाद बोलेरो का ड्राइवर मौके से भागने लगा तभी स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान मौका पाकर वह फरार हो गया। पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है। वही तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। 


कोपा थाना प्रभारी ने बताया कि पहले नयका बाजार में बाइक सवार पति-पत्नी को बोलेरों ने टक्कर मारी उसके बाद टेकनिवास बाजार में एक बाइक को बोलेरो की टक्कर मारी जिसमें एक युवक की मौत हो गयी जबकि बाइक सवार दूसरा युवक घायल हो गया। बोलेरो ने इस दौरान एक ऑटो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। बोलेरो के नंबर के आधार पर पुलिस इसके मालिक की तलाश कर रही है। इस घटना से नयका बाजार और टेकनिवास चौक पर अफरा-तफरी मच गयी। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।