जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन
01-Jun-2023 07:43 PM
By MANOJ KUMAR
MUZAFFARPUR: मुज़फ़्फ़रपुर जिले के साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र से BJP विधायक डॉ. राजू सिंह की मुश्किलें फिलहाल कम होती नहीं दिख रही है। अब दूसरे केस में पुलिस ने वारंट के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की है।
मामला जिले के पारू थाना क्षेत्र का हा है जहां बीते 15 अप्रैल को पारू सीओ और राजस्व कर्मचारी के बयान के आधार पर पारू थाने में केस दर्ज कराया गया था। इस केस में एससी/एसटी एक्ट सहित कई संगीन धाराओ में साहेबगंज विधायक डॉ. राजू कुमार सिंह को नामजद आरोपित करते हुए मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई थी।
जिसके बाद फिर इसी इलाके में राजद नेता तुलसी राय के अपहरण का मामला सामने आ गया। इस मामले में कोर्ट द्वारा पुलिस से अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए आज केस डायरी की मांग की गई और अगली सुनवाई की तिथि 14 जून निर्धारित की गयी। वहीं दूसरी ओर अब मुजफ्फरपुर पुलिस ने बीजेपी विधायक के खिलाफ 15 अप्रैल को पारू थाना में पारू सीओ द्वारा दर्ज केस में वारंट के लिए कोर्ट में अर्जी दे दी है।
बता दें कि सीओ और राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी अंचल निरीक्षक के संयुक्त बयान पर पारू थाने में 15 अप्रैल को एससी-एसटी सहित विभिन्न धाराओं में बीजेपी विधायक राजू सिंह पर केस दर्ज किया गया था अब इस मामले में पारू पुलिस ने विधायक की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी करने का अर्जी विशेष कोर्ट में दाखिल कर दिया है। ऐसे में वारंट निर्गत होने की प्रबल संभावना दिख रही है।
ऐसे में कहा जा सकता है कि बीजेपी विधायक राजू सिंह की मुश्किलें फिलहाल कम होने के बजाये बढ़ती नजर आ रही है। एक केस नहीं बल्कि दूसरे केस में पुलिस ने कोर्ट का दरवाजा खटखटा है। कानून के जानकारों की माने तो यह न्यायिक प्रक्रिया है। वही मुज़फ़्फ़रपुर बीजेपी के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह का कहना है कि प्रशासन की कार्रवाई अच्छी है लेकिन एक तरफा कार्रवाई साफ दिख रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस यदि एकतरफा कार्रवाई करेगी तो आने वाले समय में बीजेपी आंदोलन करेगी।