ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, घरेलू कलह में वारदात को दिया अंजाम Bihar News: बिहार के इस जिले को मिली दो नई सड़कों की सौगात, सरकार ने दी 44 करोड़ की मंजूरी अजब प्रेम की गजब कहानी: सास-दामाद के बाद अब समधी और समधन की लव स्टोरी, घर छोड़ दोनों हुए फरार Innovative farming: 8 लाख की नौकरी छोड़ गांव लौटा युवक...अब खेती से कमा रहा है दोगुनी कमाई! जानिए कैसे? Bihar News: जमुई में नो एंट्री टाइम में बदलाव से जनता को बड़ी राहत, एसपी के निर्देश पर प्रभावी हुआ नया नियम Arvind Kejriwal Daughter Wedding: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता शादी के बंधन में बंधीं, संभव जैन के साथ लिए सात फेरे Goal Institute: गोल इंस्टीट्यूट में विशेष सेमिनार का आयोजन, नीट 2025 के लिए छात्रों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन Bihar Politics: सीएम फेस को लेकर महागठबंधन में मचे घमासान पर BJP की पैनी नजर, क्या बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय? Bihar News: मगध यूनिवर्सिटी के पूर्व VC के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट, जानिए.. क्या है मामला? Bihar News :बिहार को मिली ऐतिहासिक सौगात, गंगा नदी पर बना पहला छह लेन पुल अब पूरी तरह तैयार, जल्द होगा उद्घाटन!

मुजफ्फरपुर में पूर्व उप मुखिया की गोली मारकर हत्या, समस्तीपुर में मां की हत्या कर बक्से में रखा शव

मुजफ्फरपुर में पूर्व उप मुखिया की गोली मारकर हत्या, समस्तीपुर में मां की हत्या कर बक्से में रखा शव

29-Jan-2024 09:49 PM

MUZAFFARPUR/SAMASTIPUR: मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों ने पूर्व उप मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी है। वही समस्तीपुर में एक कलयुगी बेटे ने मां की गला रेंतकर निर्मम हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद लाश को घर में रखे स्टील के बड़े बक्से में बंद कर दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। 


सबसे पहले बात मुजफ्फरपुर की करते हैं जहां अपराधियों ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। यहां पूर्व उप मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना बरुराज थाना क्षेत्र के बखरी की है जहां पूर्व उप मुखिया अशोक राय की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। बरुराज थानेदार संजीव दुबे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है फिलहाल पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी है। 


दूसरी घटना समस्तीपुर की है जहां विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर बोचहा पंचायत के पैठान टोल वार्ड संख्याा-3 में सोमवार को एक कलयुगी बेटे ने अपनी बेटियों के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद मृतका की लाश को घर में रखे ट्रंक में छुपा दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। 


घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतका के पति मंसूरी खां ने सोमवार की दोपहर जब पत्नी की खोजबीन की तब पत्नी घर में नहीं मिली।आसपास खोजबीन करते हुए उसने पत्नी जुवैदा खातून को निकट के रेलवे हाल्ट पर भी तलाश की। इस दौरान घर में रखे ट्रंक को खोला तब ट्रंक में पत्नी का शव रखा पाया। घटना की जानकारी मिलने पर दलबल के साथ पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सघन छानबीन शुरू कर दी। मृतिका जुवैदा खातून के पति मंसूरी खां ने पुलिस को जानकारी दी कि सोमवार की सुबह पास के खेत में वह पटवन करने गया था।


खेत जाने से पहले पत्नी ने ही उसे खाना बनाकर खिलाया था। दोपहर जब घर वापस आया तब पोती नजराना खातून और सोनी खातून से जानकारी मिली कि दादी घर पर नहीं है। तब काफी खोजबीन के बाद पत्नी का शव ट्रंक में होनी की जानकारी पोती ने दी। पति मंसूरी खां ने बताया कि पत्नी की हत्या उसके पुत्र मंजूर खां ने अपनी दो पुत्रीयों के साथ मिलकर कर दी है।


बताया कि हत्या से पहले मारपीट कर उसको जख्मी किया गया। फिर गला काट कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी पाकर डीएसपी नजीब अनवर ने घटना स्थल पहुंच एफएलसी टीम को बुलाकर हत्या की घटना की जांच किए जाने की बात कहीं है। डीएसपी ने बताया कि परिवार के सदस्य ही हत्या की घटना को अंजाम दिया है। समाचार प्रेषण तक पुलिस जांच में जुटी थी। हत्या की सही वजह का अभी तक पता नही चल पाया है हालांकि यह चर्चा है कि मृतका अपनी पोती के कुछ गलत हरकत का विरोध कर रही थी इसी बात से आरोपी बेटा अपनी माँ से काफी नाराज था। उधर इस हृदय विदारक घटना से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। एसएचओ फिरोज आलम, एसआई प्रमोद कुमार रंजन ने मामले में जांच शुरू की।

मुजफ्फरपुर से मनोज और समस्तीपुर से रमेश शंकर की रिपोर्ट..