ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा

मुसरीघरारी डबल मर्डर कांड का खुलासा: तीन अपराधी कोलकाता से गिरफ्तार

मुसरीघरारी डबल मर्डर कांड का खुलासा: तीन अपराधी कोलकाता से गिरफ्तार

06-Mar-2023 08:52 PM

By RAMESH SHANKAR

SAMASTIPUR: समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर केस का खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस ने इस मामले में कोलकाता से दो और मुसरीघरारी थाना क्षेत्र से एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। सोमवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान एसपी विनय तिवारी ने बताया कि जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने कोलकाता के हुगली से मुख्य आरोपी मोहम्मद अबरेज उर्फ आले, मोहम्मद तसलीम उर्फ  हैकल व गंगापुर से विक्की कुमार को गिरफ्तार किया है।


गिरफ्तार बदमाशों के पास से 5 मोबाइल के अलावा घटना में शामिल बाइक के अलावा एक खोखा भी बरामद किया है। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि करीब 1 माह पूर्व जमीन विवाद को लेकर शुभम मिश्रा ने लस्कारा गांव के वकील चौधरी पर गोली चलाई थी। जिसमें वकील चौधरी बाल-बाल बच गए थे। इस बात की रंजीश में वकील चौधरी शुभम से बदला लेना चाह रहा था।  मोहम्मद तसलीम का शुभम मिश्रा से पूर्व में भी विवाद चल रहा था। जिसके बाद शुभम मिश्रा ने तस्लीम को मारने की योजना बना रहा था। जिसकी जानकारी किसी माध्यम से तस्लीम को मिल गई। जिसके बाद मोहम्मद वकील चौधरी घटना के दिन मोरवा बाजार में चाय की दुकान पर बुलाया।


जहां चाय दुकान पर उस पूरी घटना की योजना तैयार की है।  शुभम मिश्रा को बुलाया गया लेकिन शुभम मिश्रा गांव के अनमोल कुमार शर्मा के साथ बेसिक स्कूल पर पहुंचा। दोनों बेसिक स्कूल के पास पुलिया पर बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान मोहम्मद तसलीम मोहम्मद शमीम अपने साथी मोहम्मद अवरेज के साथ आया और एक साजिश के तहत शुभम मिश्रा और अनमोल को क्रिकेट खेलने के बहाने घटना को अंजाम देने के लिए बाइक पर शुभम मिश्रा के बैठा लिया। 


उसके दूसरे साथी ने अनमोल की बाइक पर बैठ गया। जिसके बाद सभी बाइक से लीची बागान की ओर चले गए ।कुछ देर बाद ही वकील चौधरी अंजार तथा विक्की भी गाछी में आ गया।  जहां विक्की अनमोल शर्मा को लेकर मोरवा बाजार चला गया जिसके बाद मौका पाकर बदमाशों ने शुभम मिश्रा को गोली मारकर हत्या कर दी। इन सभी को शक था कि अनमोल इस बात को जानता है जिस कारण बाद में अनमोल का लोकेशन लेकर लोगों ने अनमोल को भी गोली मारकर हत्या कर दी।


एसपी ने बताया कि इस घटना में शराब का कारोबार सामने आया है। शुभम मिश्रा और अन्य बदमाश  शराब का कारोबार भी किया करते थे। एसपी ने बताया कि इस घटना में मारे गए अनमोल का कोई अपराधिक इतिहास नहीं मिला है। यहां बता दे कि गत 26 फरवरी को मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मोरवा हाई स्कूल के पास तथा लीची बागान में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इस घटना के बाद मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में जमकर बवाल मचा था।

SAMASTIPUR: समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर केस का खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस ने इस मामले में कोलकाता से दो और मुसरीघरारी थाना क्षेत्र से एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। सोमवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान एसपी विनय तिवारी ने बताया कि जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने कोलकाता के हुगली से मुख्य आरोपी मोहम्मद अबरेज उर्फ आले, मोहम्मद तसलीम उर्फ  हैकल व गंगापुर से विक्की कुमार को गिरफ्तार किया है।


गिरफ्तार बदमाशों के पास से 5 मोबाइल के अलावा घटना में शामिल बाइक के अलावा एक खोखा भी बरामद किया है। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि करीब 1 माह पूर्व जमीन विवाद को लेकर शुभम मिश्रा ने लस्कारा गांव के वकील चौधरी पर गोली चलाई थी। जिसमें वकील चौधरी बाल-बाल बच गए थे। इस बात की रंजीश में वकील चौधरी शुभम से बदला लेना चाह रहा था।  मोहम्मद तसलीम का शुभम मिश्रा से पूर्व में भी विवाद चल रहा था। जिसके बाद शुभम मिश्रा ने तस्लीम को मारने की योजना बना रहा था। जिसकी जानकारी किसी माध्यम से तस्लीम को मिल गई। जिसके बाद मोहम्मद वकील चौधरी घटना के दिन मोरवा बाजार में चाय की दुकान पर बुलाया।


जहां चाय दुकान पर उस पूरी घटना की योजना तैयार की है।  शुभम मिश्रा को बुलाया गया लेकिन शुभम मिश्रा गांव के अनमोल कुमार शर्मा के साथ बेसिक स्कूल पर पहुंचा। दोनों बेसिक स्कूल के पास पुलिया पर बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान मोहम्मद तसलीम मोहम्मद शमीम अपने साथी मोहम्मद अवरेज के साथ आया और एक साजिश के तहत शुभम मिश्रा और अनमोल को क्रिकेट खेलने के बहाने घटना को अंजाम देने के लिए बाइक पर शुभम मिश्रा के बैठा लिया। 


उसके दूसरे साथी ने अनमोल की बाइक पर बैठ गया। जिसके बाद सभी बाइक से लीची बागान की ओर चले गए ।कुछ देर बाद ही वकील चौधरी अंजार तथा विक्की भी गाछी में आ गया।  जहां विक्की अनमोल शर्मा को लेकर मोरवा बाजार चला गया जिसके बाद मौका पाकर बदमाशों ने शुभम मिश्रा को गोली मारकर हत्या कर दी। इन सभी को शक था कि अनमोल इस बात को जानता है जिस कारण बाद में अनमोल का लोकेशन लेकर लोगों ने अनमोल को भी गोली मारकर हत्या कर दी।


एसपी ने बताया कि इस घटना में शराब का कारोबार सामने आया है। शुभम मिश्रा और अन्य बदमाश  शराब का कारोबार भी किया करते थे। एसपी ने बताया कि इस घटना में मारे गए अनमोल का कोई अपराधिक इतिहास नहीं मिला है। यहां बता दे कि गत 26 फरवरी को मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मोरवा हाई स्कूल के पास तथा लीची बागान में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इस घटना के बाद मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में जमकर बवाल मचा था।