Bihar Weather Update: कड़ाके की ठंड से कांपा बिहार, 25 जिलों में IMD का ऑरेंज अलर्ट, जल्द मिलेगी राहत वैशाली में लूट की साजिश नाकाम, 6 अपराधी गिरफ्तार, लोडेड पिस्टल बरामद ग्रामीण विकास को रफ्तार: 1800 पंचायत सरकार भवन निर्माणाधीन, 2–3 महीने में 1000 होंगे तैयार GIRIDIH: कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंदों की मदद के लिए TUFCON TMT आया सामने, कंबल-खिचड़ी का किया वितरण हाई-टेक होगा पटना जू: फरवरी से150 CCTV, मोबाइल ऐप और स्मार्ट टूर की सुविधा दरभंगा में PHED कर्मी की संदिग्ध मौत, सड़क किनारे मिला शव, हत्या की आशंका Bihar News: नेताजी की बदकिस्मती ! कभी सत्ता में थे नंबर-2, अब पहचान बचाने को गाड़ी पर लगाना पड़ रहा पुराना 'पदनाम', सियासत में टिके रहने की जद्दोजहद बिजली कनेक्शन के नाम पर घूसखोरी, मुजफ्फरपुर में 5 हजार रुपये रंगेहाथ घूस लेते JE सहित 3 कर्मी गिरफ्तार PATNA: चादरपोशी जुलूस में हथियार लहराना पड़ गया भारी, खाजेकला थाने की पुलिस ने 3 बदमाशों को दबोचा Bihar Bhumi: CO के बाद अब DCLR की बारी ! जजमेंट की क्वालिटी जांच होगी, डिप्टी CM विजय सिन्हा तैयार कर रहे प्लान....
06-Jan-2020 07:21 PM
By HIMANSHU
MOTIHARI : मामूली सी बात पर एक नाबालिग बच्ची को पीटने का मामला मोतिहारी जिले से सामने आया है. जहां साग खोटने से नाराज खेत के मालिक ने बच्ची को लकड़ी के खंभे से बांधकर बेरहमी से पिटाई की. जिसके कारण बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई. पीड़िता के घरवालों ने पुलिस में घटना की शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
खेत मालिक की क्रूरता
घटना मोतिहारी के मलाही थाना इलाके की है. जहां तेजपुरवा मिश्र टोला से एक ऐसी खबर सामने आई है. जिसने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है. महज साग खोटने से नाराज खेत मालिक रमेश मिश्र ने एक नाबालिग बच्ची की जमकर पिटाई कर दी. रमेश मिश्र ने बच्ची के हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से उसकी पिटाई की. पीड़िता मनीषा कुमारी की मां चंद्रावती देवी ने बताया कि उसकी बेटी साग खोटने गई थी. इस दौरान खेत मालिक रमेश मिश्र ने उसे पकड़ लिया. फिर बच्ची की जमकर पिटाई की.
पुलिसवालों से भिड़ी महिला
लड़की की पिटाई देखकर ग्रामीणों ने उसे बचाने की कोशिश की. लेकिन खेत मालिक उतनी ठंड में बच्ची को लगातार पीटते रहा. बाद में ग्रामीणों की ओर से साग के मुआवजे का आश्वासन देने पर उन्होंने बच्ची को छोड़ा. लेकिन इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई. खेत मालिक की पत्नी यहां पुलिसवालों से भी भिड़ गई. उसके बच्चे पुलिस की गाड़ी के सामने खड़े हो गए. इस दौरान आरोपी महिला पुलिसवालों पर चिल्लाने लगी. वे लोग बच्ची को ले जाने का विरोध करने लगे. हालांकि बाद में पुलिस की फटकार लगने पर महिला का बेटा गाड़ी के सामने से हटा.
डीएसपी ने कही कार्रवाई की बात
मलाही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने बच्ची को बचा लिया है. उसे गंभीर चोटें आई हैं. जख्मी बच्ची को इलाज के लिए आरेराज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता की मां की ओर से आवेदन दिया गया है. डीएसपी ज्योति प्रकाश ने बताया कि मामला बहुत गंभीर है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. आरोपी खेत मालिक के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.