कटिहार में हाई टेंशन तार की चपेट में आया युवक, गंभीर रूप से झुलसा, आक्रोशित लोगों ने NH को किया जाम मुंगेर में नौकरी के नाम पर 34.83 लाख की ठगी, एक आरोपी जमशेदपुर से गिरफ्तार, दूसरा फरार BIHAR CRIME: वैशाली में दूध कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक प्रशांत किशोर का बड़ा हमला: "बिहार में सरकार का इकबाल खत्म", तेजस्वी को बताया 'कट्टा बांटने वाला नेता' पटना में फिर गोलियों की गूंज: वकील के बाद अब युवक को मारी गोली, इलाके में दहशत मोतिहारी: 5 दिन से लापता किशोरी का शव नदी में मिला, इलाके में मचा हड़कंप सासाराम सदर अस्पताल में नवजात की मौत पर बवाल, सांसद और डॉक्टर के बीच हुई तीखी बहस अजय सिंह के नेतृत्व में बखोरापुर में शहीद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन, इटाहाना ने जीता खिताब Bihar Education News: ‘शिक्षकों का काम सिर्फ 9 से 4 बजे की नौकरी नहीं’ अल्पसंख्यक स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बोले एस.सिद्धार्थ Bihar Education News: ‘शिक्षकों का काम सिर्फ 9 से 4 बजे की नौकरी नहीं’ अल्पसंख्यक स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बोले एस.सिद्धार्थ
06-Jan-2020 07:21 PM
By HIMANSHU
MOTIHARI : मामूली सी बात पर एक नाबालिग बच्ची को पीटने का मामला मोतिहारी जिले से सामने आया है. जहां साग खोटने से नाराज खेत के मालिक ने बच्ची को लकड़ी के खंभे से बांधकर बेरहमी से पिटाई की. जिसके कारण बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई. पीड़िता के घरवालों ने पुलिस में घटना की शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
खेत मालिक की क्रूरता
घटना मोतिहारी के मलाही थाना इलाके की है. जहां तेजपुरवा मिश्र टोला से एक ऐसी खबर सामने आई है. जिसने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है. महज साग खोटने से नाराज खेत मालिक रमेश मिश्र ने एक नाबालिग बच्ची की जमकर पिटाई कर दी. रमेश मिश्र ने बच्ची के हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से उसकी पिटाई की. पीड़िता मनीषा कुमारी की मां चंद्रावती देवी ने बताया कि उसकी बेटी साग खोटने गई थी. इस दौरान खेत मालिक रमेश मिश्र ने उसे पकड़ लिया. फिर बच्ची की जमकर पिटाई की.
पुलिसवालों से भिड़ी महिला
लड़की की पिटाई देखकर ग्रामीणों ने उसे बचाने की कोशिश की. लेकिन खेत मालिक उतनी ठंड में बच्ची को लगातार पीटते रहा. बाद में ग्रामीणों की ओर से साग के मुआवजे का आश्वासन देने पर उन्होंने बच्ची को छोड़ा. लेकिन इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई. खेत मालिक की पत्नी यहां पुलिसवालों से भी भिड़ गई. उसके बच्चे पुलिस की गाड़ी के सामने खड़े हो गए. इस दौरान आरोपी महिला पुलिसवालों पर चिल्लाने लगी. वे लोग बच्ची को ले जाने का विरोध करने लगे. हालांकि बाद में पुलिस की फटकार लगने पर महिला का बेटा गाड़ी के सामने से हटा.
डीएसपी ने कही कार्रवाई की बात
मलाही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने बच्ची को बचा लिया है. उसे गंभीर चोटें आई हैं. जख्मी बच्ची को इलाज के लिए आरेराज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता की मां की ओर से आवेदन दिया गया है. डीएसपी ज्योति प्रकाश ने बताया कि मामला बहुत गंभीर है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. आरोपी खेत मालिक के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.