ब्रेकिंग न्यूज़

लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो ....

शहर में तैनात बिहार की महिला दरोगा ग्रामीणों इलाके में जाकर रही थी लॉकडाउन के नाम पर वसूली, वीडियो फुटेज देख एसपी भी हैरान

शहर में तैनात बिहार की महिला दरोगा ग्रामीणों इलाके में जाकर रही थी लॉकडाउन के नाम पर वसूली, वीडियो फुटेज देख एसपी भी हैरान

24-May-2021 06:12 AM

VAISHALI: बिहार की एक महिला दरोगा के दुःसाहस से पूरा पुलिस महकमा हैरान है. शहर में पोस्टेड ये महिला दरोगा अपने एजेंट के साथ ग्रामीण इलाकों में अवैध वसूली करती है. वसूली के शिकार बने लोगों ने महिला दरोगा की करतूत का वीडियो फुटेज जारी कर दिया है. वीडियो देखकर जिले के एसपी भी हतप्रभ हैं. एसपी कह रहे हैं कि महिला दरोगा पर कार्रवाई होगी.

वैशाली के महिला दरोगा की करतूत

वैशाली जिले के महनार के घाट किनारा रोड बाजार के दुकानदारों ने एक महिला दरोगा का वीडियो फुटेज वायरल कर दिया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला दरोगा दुकानों में घूम कर वसूली कर रही है. वह सिविल ड्रेस के आदमी के साथ बाइक पर सवार होकर बाजार में पहुंची औऱ फिर दुकानों में घूम घूम कर पैसे वसूली करने लगी. कई दुकानों में घूमने के बाद महिला दरोगा फिर से बाइक पर बैठी और वहां से निकल गयी.

शहर में पोस्टिंग, ग्रामीण इलाके में वसूली

महनार के घाट किनारा रोड में वसूली करने वाली महिला दरोगा की पहचान कर ली गयी है. उसका दुःसाहस देखिये. वसूली करने वाली महिला दरोगा का नाम सरिता चौधरी बताया जा रहा है. उसकी पोस्टिंग हाजीपुर शहर के महिला थाने में है. लेकिन लॉकडाउन में वसूली करने वह महनार बाजार पहुंच गयी. महनार के जिस बाजार में महिला दरोगा ने वसूली की है, वहां के दुकानदारों ने उसकी पूरी पोल खोली है. 

लॉकडाउन तोड़ने के नाम पर वसूली

महनार के घाट किनारा रोड में स्थित अरविंद ज्वेलर्स के मालिक अरविंद कुमार, भूषण बर्तन दुकान के रवि भूषण सहित कई अन्य दुकानदारों से महिला दरोगा ने पैसे वसूले. महिला दरोगा ने दुकानदारों को लॉकडाउन में दुकान खोलने के आऱोप में केस करने औऱ गिरफ्तार करने का डर दिखा कर पैसे वसूले. चूंकि लॉकडाउन में दुकानें खोलने वाले खुद गलत थे लिहाजा वे महिला दरोगा की कम्प्लेन नहीं कर पा रहे थे. 

वीडियो फुटेज से खुला मामला तो हुई जांच

लेकिन महिला दरोगा की ये करतूत बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गयी थी. दरअसल उस बाजार में कई दुकानदारों ने सीसीटीवी कैमरा लगा रखा है. सभी कैमरों में महिला दरोगा की करतूत कैद हो गयी. उनमें से ही एक दुकानदार ने उस वीडियो को वायरल कर दिया. जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस महकमे के होश उड गये. बात वैशाली के एसपी मनीष कुमार तक पहुंची. एसपी ने महनार के थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह को तत्काल जांच कर रिपोर्ट देने को कहा. महनार के थानेदार ने बाजार में जाकर दुकानदारों से बात की. दुकानदारों ने बताया कि महिला दरोगा ने कई लोगों से पैसे की वसूली की थी. दुकानदारों से पूछताछ के बाद महनार के थानेदार ने एसपी को रिपोर्ट भेज दी है. हालांकि अब तक महिला दरोगा पर कार्रवाई नहीं की गयी है.

स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि महिला थाने में पोस्टेड दरोगा सरिता चौधरी पहले एक केस के सिलसिले में महनार आती थी. शनिवार को वह किसी सिविल ड्रेस वाले आदमी के साथ वहां पहुंची थी. सिविल ड्रेस वाला आदमी ही महिला दरोगा को बाइक पर बिठा कर लाया था. स्थानीय लोग कह रहे हैं कि वह आदमी ही महिला दरोगा का एजेंट है. लोगों का आरोप है कि सिर्फ महनार ही नहीं बल्कि कई दूसरे बाजारों में भी महिला दरोगा ने वसूली की है.