Patna News: पटना में डेंगू का प्रकोप बढ़ा, 48 घंटे में 28 नए मामले; कई इलाके हॉटस्पॉट घोषित PM Modi in Bihar: बिहार दौरे पर पीएम मोदी, औंटा-सिमरिया और राजेन्द्र पुल 22 अगस्त को बंद; जानिए... वैकल्पिक रूट Bihar News: बिहार में 17 औद्योगिक पार्क बनाने की तैयारी, इतने लाख करोड़ का होगा निवेश Bihar Weather: बिहार के 20 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी, IMD ने लोगों को किया सावधान Train News: इस रूट पर एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का यहां होगा ठहराव Train News: इस रूट पर एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का यहां होगा ठहराव Bihar News: बिहार के भ्रष्ट कार्यपालक पदाधिकारी के ठिकानों पर EOU की छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति की जांच जारी Bihar News: बिहार के भ्रष्ट कार्यपालक पदाधिकारी के ठिकानों पर EOU की छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति की जांच जारी किशनगंज की जनता से बोले प्रशांत किशोर, कहा..आपके वोट से राजा बनता है, लेकिन बच्चे अनपढ़ रह जाते हैं Bihar News: बिहार में मिड डे मील में गिरी छिपकली, भोजन खाने के बाद तीन बच्चे बेहोश; ग्रामीणों ने स्कूल को घेरा
31-May-2022 02:52 PM
DESK: इस घटना ने मां की ममता को शर्मसार करने का काम किया है। घरेलू विवाद के बाद महिला ने वह कदम उठाया जिसे देख हर कोई हैरान है। आप भी सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे। दरअसल दिल को झकझोर देने वाली घटना महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के बोरवाड़ी गांव की है जहां एक मां ने अपने कलेजे के टूकड़े को कुएं में जिंदा फेंक डाला। वो भी एक नहीं बल्कि 6 बच्चों को एक-एक करके कुएं में फेंक दिया और कुएं के बाहर बैठकर बच्चों को तड़पते हुए देखते रही लेकिन उसे बचाने की कोशिश नहीं की।
आखिरकर तड़प-तड़प कर 6 बच्चों ने दम तोड़ दिया। घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। बच्चों की मौत के बाद महिला ने खुद भी कुएं में छलांग लगा दी हालांकि लोगों ने उसे बचा लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मंगलवार यानी आज सभी 6 शवों को बाहर निकाला है। मृतकों में 5 लड़कियां और 1 लड़का शामिल है। गिरफ्तार महिला की उम्र 30 साल है। आरोपी महिला का नाम चिखुरी सहनी बताया जा रहा है। महिला से जब पुलिस ने पूछताछ की तब पता चला कि बीते सोमवार को ससुर ने उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी थी। इसी बात से गुस्साईं महिला ने 6 बच्चों को मारने का मन बना लिया और इसमें वह कामयाब भी हो गयी।
वह सभी बच्चों को लेकर पास के ही कुएं के पास पहुंच गयी और एक-एक कर सभी बच्चों को कुएं में फेंक दिया जिससे सभी की दर्दनाक मौत हो गयी। बच्चों को फेंकने के बाद जब तक बच्चों की मौत नहीं हो गयी तब तक वह कुएं के बाहर बैठकर उसे झांकती रही। मृतकों में 10 वर्षीय रोशनी, 5 वर्षीय विद्या, 8 वर्षीय करिश्मा, रेशमा 6 वर्षीय, शिवराज 3 साल और 3 साल की राधा शामिल हैं।