ब्रेकिंग न्यूज़

ISM पटना में छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह, 17 छात्र प्रतिनिधियों ने ली बड़ी जिम्मेदारी SAHARSA: मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर बिहटा चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार PURNEA: जानकीनगर पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का किया खुलासा, दो गिरफ्तार बड़हरा की तीर्थ यात्रा पहल को नई गति, नथमलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था विद्या विहार विद्यालय में अलंकरण समारोह, पूर्व छात्र IPS प्रवीन प्रकाश बने मुख्य अतिथि चुनाव से पहले एसपी का निरीक्षण, मीरगंज में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: ‘वोट चोरी से प्रधानमंत्री बनें हैं नरेंद्र मोदी’ आरजेडी सांसद संजय यादव का बड़ा हमला हैदराबाद में सनातन महाकुंभ: सिंदूर महायज्ञ का हुआ आयोजन Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़

लोकतंत्र में बोलने की छूट है किसी को गाली देने की छूट नहीं है, बोले नित्यानंद..खुद को देश से बड़ा समझते हैं राहुल गांधी

लोकतंत्र में बोलने की छूट है किसी को गाली देने की छूट नहीं है, बोले नित्यानंद..खुद को देश से बड़ा समझते हैं राहुल गांधी

25-Mar-2023 08:22 PM

By ARYAN SHARMA

PATNA: लोकसभा से सांसदी रद्द होने के 24 घंटे बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर निशाना साधा। कहा कि मेरा नाम सावरकर नहीं बल्कि गांधी है। गांधी किसी से माफी नहीं मांगता। राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि इससे पहले भी कई लोगों की सदस्यता गई है। कानून अपना काम करती है। अब यदि कोई व्यक्ति यह सोचता है कि वह देश के कानून से ऊपर है तो यह उसकी गलत सोच है। कानून स्वतंत्र रुप से काम कर रही है तो लोगों को क्यों दर्द हो रहा है। लोकतंत्र में बोलने की छूट हैं ना कि किसी को गाली देने की छूट है। 


नित्यानंद आगे कहते हैं कि कांग्रेस और राहुल गांधी खुद को देश से बड़ा समझने लगे हैं। लोकतंत्र में बोलने की छूट है लेकिन किसी को गाली देने की छूट नहीं है। राहुल गांधी अक्सर मोदी सरनेम को लेकर कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। न्यायालय ने कानून के तहत उन्हें सजा दी है। राहुल गांधी को इस सजा को स्वीकार करना चाहिए। न्यायालय के आदेश को मानना चाहिए। राहुल ने जो गलती की है इस गलती के लिए उन्हें देश से माफी मांगना चाहिए। देश में गरीबों के घर में खुशियां नहीं आई थी। 


नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद गरीबों के घर में खुशियां पहुंची और विकास पहुंच रही है। कांग्रेस बार-बार प्रधानमंत्री मोदी को गाली देती है और यह गरीबों और पिछड़ों का अपमान है। तेजस्वी यादव के बयान पर नित्यानंद राय ने कहा कि ना अब तेजस्वी सीएम बनेंगे ना नीतीश कुमार कभी पीएम बनेंगे।


तेजस्वी से सीबीआई और मीसा भारती से ईडी की पूछताछ पर नित्यानंद राय ने कहा कि भ्रष्टाचार और घोटाले ने इस राज्य और देश को अभी तक बर्बाद कर रखा था जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है वह आज उसी की सजा भुगत रहे हैं। राज सत्ता पर बैठे रहने वाले बड़े-बड़े घरानों के लोग जो परिवार की पार्टी बनकर रहते रहे हैं उन्होंने घोटालों से गरीबों को अहित किया है। गरीबों के मेहनत के पैसों को हासिल करने वाले लोगों को आज आह लग रही है।