ब्रेकिंग न्यूज़

Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय में जश्न का माहौल, CBSE की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन Bihar Crime News: चार साल के मासूम का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका BIHAR: मुख्यमंत्री ने शहीद मोहम्मद इम्तियाज को दी श्रद्धांजलि, परिजनों को सौंपा 50 लाख रुपये की सम्मान राशि Bihar News: इंडो-नेपाल बॉर्डर सड़क परियोजना का 80 प्रतिशत से अधिक काम हुआ पूरा, बिहार के कई जिलों के लोगों को होगा लाभ

लालू यादव का दिमाग सठिया गया है: नीतीश के खास विधायक का राजद सुप्रीमो पर हमला, कहा- उनका दिमाग लचर-पचर हो गया है

लालू यादव का दिमाग सठिया गया है: नीतीश के खास विधायक का राजद सुप्रीमो पर हमला, कहा- उनका दिमाग लचर-पचर हो गया है

03-Sep-2023 06:49 PM

By FIRST BIHAR

PATNA: नीतीश के खास माने जाने वाले जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला है. मीडिया से बात करते हुए गोपाल मंडल ने कहा-किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद लालू जी का दिमाग सठिया गया है. उनकी उम्र हो गयी है. इस उम्र में आदमी का दिमाग लचर-पचर हो ही जाता है. विधायक ने लालू यादव को हंसाने-बोलाने का काम करने की सलाह दी है.


जेडीयू विधायक का लालू पर हमला

दरअसल, गोपाल मंडल इस बात से खफा हैं कि लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का दावेदार घोषित कर दिया है. भागलपुर में मीडिया से बात करते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि लालू यादव के कहने से राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बन जायेंगे. वैसे भी लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. उसके बाद उनका दिमाग सठिया गया है. तभी पटना में विपक्षी पार्टियों की बैठक के बाद लालू यादव ने बोल दिया कि राहुल जी, आपकी मम्मी कहती है कि हमारा बात नहीं मानता है, आप कहियेगा तो शादी कर लेगा. मीडिया के सारे लोगों ने हो-हो कर दिया. ऐसा करने से कहीं काम चलता है.


नीतीश हैं पीएम पद के दावेदार

गोपाल मंडल ने कहा कि लालू जी के ऐसा करने से कुछ नहीं होने वाला. अभी चुनाव में बहुत टाइम है. लेकिन नीतीश कुमार को कई लोगों ने प्रधानमंत्री पद का दावेदार मान लिया है. केजरीवाल ने मान लिया है, दूसरे नेताओं ने मान लिया है. नीतीश कुमार ज्यादा योग्य हैं. उम्र में भी नीतीश कुमार सीनियर है. क्या हड़बड़ी है. राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का दावेदार घोषित कर रहे हैं. राहुल गांधी को देश मानेगा तब न प्रधानमंत्री बनेंगे.


लालू का दिमाग लचर पचर हो गया है

विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि लालू यादव का उम्र बढ़ गया है. उम्र बढ़ने के बाद बोलने पर काबू नहीं रहता है. उम्र होने के बाद दिमाग लचर पचर हो जाता है. इसलिए लालू यादव की बात का नोटिस नहीं लेना चाहिये.


मटन बनाने से कुछ नहीं होगा

गोपाल मंडल से पत्रकारों ने सवाल पूछा कि लालू यादव राहुल गांधी को बिहारी मटन बनाना सिखा रहे हैं. गोपाल मंडल ने कहा कि वे बिहारी मटन बनाना क्या सिखायेंगे. हम उनके बारे में ज्यादा नहीं बोलना चाहते. वे क्या सिखायेंगे बिहारी मटन बनाना. लोग राजस्थानी मटन बनाना सीख लिया. बिहारी मीट क्या है. इस सबसे कुछ नहीं होने वाला है.