Bihar Road Accident: भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, लोगों ने किया रोड जाम; एक ही बाइक पर सवार थे तीन लोग Smartphone Addiction: दुनियाभर में स्मार्टफोन की लत बनती जा रही गंभीर समस्या, लोगों में बढ़ रहे कई मेंटल प्रॉब्लम STET 2025 result : STET 2025 रिजल्ट को लेकर बड़ी अपडेट, इस दिन जारी हो सकता है रिजल्ट; इस तरह आप भी कर सकते हैं चेक Bihar Crime News: बिहार में एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच से 76 कछुआ बरामद, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे Bihar Crime News: बिहार में एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच से 76 कछुआ बरामद, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे Bihar Ethanol Plant : बिहार को मिला औद्योगिक तोहफा, इस जिले में लगेगा एशिया का सबसे बड़ा अनाज इथेनॉल प्लांट; इतने लोगों को मिलेगा सीधा फायदा Political Party Donations: राजनीतिक दलों को दिए गए चंदे पर आयकर विभाग सख्त, फर्जी कटौती और रिफंड पर शिकंजा Bihar News: ‘पास नहीं हुए तो शादी रुक जाएगी’, BRABU की आंसर शीट को देखकर परीक्षक हैरान; किसी ने तो लव लेटर ही लिख डाला Bihar News: ‘पास नहीं हुए तो शादी रुक जाएगी’, BRABU की आंसर शीट को देखकर परीक्षक हैरान; किसी ने तो लव लेटर ही लिख डाला MGNREGA replacement bill : मनरेगा की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून लाने की तैयारी, 125 दिनों के काम की संवैधानिक गारंटी का प्रस्ताव
27-Jul-2023 06:43 PM
By HARERAM DAS
BEGUSARAI: बिहार में गुरुजी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन शिक्षकों का नया-नया कारनामा सामने आता है। कभी खुद झगड़ बैठते है तो कभी महिला शिक्षक से मारपीट कर लेते हैं। इस बार फिर नया कारनामा सामने आया है। मामला बेगूसराय का है जहां कुर्सी टूटने से गुस्साए हेडमास्टर ने स्कूल में पढ़ने वाले दर्जनों छात्र-छात्राओं को एक कमरे में बंद कर दिया और बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर दी। हेडमास्टर एक साथ कई बच्चों को पीटते रहे और बच्चे चिखते और चिल्लाते रहे। गुरुजी की इस विकराल रुप को देखकर बच्चे डर से थरथराने लगे। पिटाई के कारण दर्जनभर बच्चे बुरी तरह से घायल हो गये। बच्चों को गंभीर चोटें आई है। सभी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाम्हो में भर्ती कराया गया है।
घटना से ग्रामीणों के बीच खासा आक्रोश देखा जा रहा है। बच्चों की पिटाई से गुस्साए ग्रामीण स्कूल में पहुंच गये और हंगामा मचाने लगे। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हंगामा मचा रहे लोगों को शांत कराया। सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घटना शाम्हो प्रखंड के अकबरपुर बरारी पंचायत के मध्य विद्यालय अकबरपुर चालीस की है। जहां प्रभारी प्राचार्य की पिटाई से दर्जनभर से अधिक छात्र -छात्राएं घायल हो गये हैं। जिसमें 7 बच्चियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। पिटाई से बुरी तरह से घायल कई छात्राएं बेहोशी की हालत में अस्पताल लाई गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रभारी प्राचार्य रामकुमार को हिरासत में लिया है। घटना के संबंध में विद्यालय में मिड डे मील बनाने वाली सुलेखा देवी ने बताया कि विद्यालय की एक कुर्सी टूट गई थी। जिससे विद्यालय प्रभारी गुस्सा हो गये और छात्र-छात्राओं को अलग रूम में ले जाकर बंद कर दिया फिर डंडे से सभी की पिटाई कर दी। जिसमें दो बच्चों का सिर फूट गया है और कई बच्चियां बेहोश हो गई। जिसके बाद ग्रामीण स्कूल में पहुंचे और घटना को लेकर हंगामा करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने एम्बुलेंस मंगवाया औ सभी घायल बच्चों को अस्पताल भेजा।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निशांत कुमार ने बताया कि अस्पताल में 7 बच्चियों का इलाज चल रहा है। दो बच्चियां बेहोश थी। घायल बच्चों में पूर्वी कुमारी वर्ग 8, संजू कुमारी वर्ग 6, राधा कुमारी वर्ग 8, रिया कुमारी वर्ग 2 , बॉबी कुमारी वर्ग 5, राधा कुमारी वर्ग 6 , दीप शिखा कुमारी वर्ग 6 और गगन कुमारी वर्ग 6 को अस्पताल में स्लाइन चढ़ाया जा रहा है। सनी कुमारी नामक बच्ची का सिर फट गया है।
स्कूल के प्रभारी प्राचार्य की इस करतूत से बच्चे काफी डरे सहमे हैं। अब सवाल उठता है कि इन्हें बच्चों को इस कदर पीटने का हक किसने दिया? क्या ये अपने बच्चे को ऐसे पीटेंगे? एक कुर्सी की खातिर कोई इस तरह से जल्लाद बन जाएगा यह सोच लोग भी हैरान हैं। आक्रोशित लोगों ने शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से इस हैवान हेडमास्टर पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अब देखना यह होगा कि गुरुजी पर क्या कार्रवाई हो पाती है फिलहाल पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है अब आगे की कार्रवाई में जुटी है।