ब्रेकिंग न्यूज़

22 अगस्त को पीएम मोदी का बिहार दौरा: गयाजी में 12 हजार करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात; डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने की तैयारियों की समीक्षा 22 अगस्त को पीएम मोदी का बिहार दौरा: गयाजी में 12 हजार करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात; डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने की तैयारियों की समीक्षा Bihar News: दिल के अरमां आंसुओं में बह गए ! न राज्यमंत्री का दर्जा मिला और न ही उप मंत्री का...'मानदेय' से ही करना पड़ेगा संतोष, स्वघोषित राज्यमंत्री बनते फिर रहे थे परिषद के 'महासचिव' Bihar News: शराबबंदी वाले बिहार में शराब की लूट, मेले में भीड़ में फंसी तस्करों की कार; लोगों में दारू लूटने की मच गई होड़ Bihar News: शराबबंदी वाले बिहार में शराब की लूट, मेले में भीड़ में फंसी तस्करों की कार; लोगों में दारू लूटने की मच गई होड़ Asia Cup 2025: एशिया कप स्क्वाड के लिए BCCI नहीं करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस? जानें... अब कैसे होगा टीम इंडिया का एलान Bihar Job News: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, बिहार SSC से 12543 पदों पर होगी बहाली Bihar Job News: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, बिहार SSC से 12543 पदों पर होगी बहाली Bihar Crime News: हैलो.. गोपालगंज एसपी, मुख्यमंत्री का OSD बोल रहा हूं... साइबर ठगों ने SP को ऐसे दिया झांसा Bihar Crime News: हैलो.. गोपालगंज एसपी, मुख्यमंत्री का OSD बोल रहा हूं... साइबर ठगों ने SP को ऐसे दिया झांसा

"कुछ भी बोलता है छोड़िये, काहे ला चिंता कर रहे है", उपेंद्र कुशवाहा पर बोले तेजस्वी ... समझदार लोग समझ रहे क्या हैं उनकी मंशा

"कुछ भी बोलता है छोड़िये, काहे ला चिंता कर रहे है", उपेंद्र कुशवाहा पर बोले तेजस्वी ... समझदार लोग समझ रहे क्या हैं उनकी मंशा

04-Feb-2023 03:02 PM

By First Bihar

PATNA  : बिहार की राजनीति में इन दिनों उपेंद्र कुशवाहा का प्रकरण काफी सुर्ख़ियों में बना हुआ है। ऐसा कहा जा रहा है कि, उपेंद्र कुशवाहा जिस तरीके से बयानबाजी कर रहे हैं उससे महागठबंधन को काफी नुकसान हो सकता है। लेकिन, अब इन्हीं सवालों का जवाब देते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ी बात कह डाली है। उन्होंने साफ़ तौर पर कह दिया है कि, हमलोग को किसी के बयानबाजी से कोई नुकसान नहीं होने वाला है। 


दरअसल, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव राजधानी पटना में  कैंसर दिवस पर राज्य में आयोजित एक समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान जब उनसे यह सवाल किया गया है कि, उपेंद्र कुशवाह गठबंधन में होते हुए भी इसी पर हमलावर हैं, क्या इसका असर महागठबंधन पर पड़ेगा। जिसके बाद उन्होंने इन सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, समझने वाला सब समझ रहा है। इनपर कुछ भी बोलने की क्या ही जरूरत है। सबलोग जानते हैं कि, हमनें किसके लिए क्या कुछ किया और क्या नहीं। 


वहीं, इसके आलावा मुझे उपेंद्र कुशवाहा के आरोपों पर कोई सफाई नहीं देना है, इसको जस्टिफाई करने की क्या जरूरत है। बिहार में सबको मालूम है कि. हमने राज्य के हर एक तबके के लिए क्या है और क्या नहीं किया है। हमलोग किसी के भी आरोप का जवाब अपने काम से देते हैं। मैं यह समझता हूं कि, हमारी सरकार और हमारी पार्टी ने काम किया है। इसलिए कोई कुछ भी बोलता है ,उसको छोड़िये, काहे ल चिंता कर रहे हैं। बिहार के लोग राजनीतिक रूप से बड़े जागरूक लोग होते हैं। समझदार लोग सबकुछ समझ रहा है। 


आपको बताते चलें कि, कुछ दिन पहले उपेंद्र कुशवाहा ने जगदेव बाबू की जयंती में शामिल होते हुए एक समारोह में राजद और लालू के ऊपर तंज कसते  हुए कहा था कि,जगदेव बाबू ने पिछड़े-दलितों को सत्ता में लाने की बात कही थी। जगदेव बाबू 10 परसेंट लोगों से सत्ता खींच लाये लेकिन उसके बाद लालू परिवार सबसे बड़ा शोषक बन गया। कुशवाहा ने कहा-33 साल से सत्ता आप भोग रहे हैं औऱ शोषण दूसरा करेगा। ये नाटक करना बंद कर दीजिये। लालू परिवार ने अति पिछड़ों औऱ दलितों का सबसे ज्यादा शोषण किया है। कुशवाहा ने कहा- जगदेव बाबू जब थे तो अलग टारगेट था, आज का टारगेज अलग है। इसे समझ लीजिये।


उन्होंने कहा था कि,मैं पूछना चाहता हूं कि 15 साल अकेले राज किया, अब भी जब सत्ता में हैं तो अति पिछड़ा समाज के किस व्यक्ति को बढाने का काम किया. किस अति पिछड़ा दलित को सत्ता में मजबूत भागीदारी दी। जगदेव बाबू ने एक परिवार की सत्ता के लिए लड़ाई नहीं लड़ी थी। एक परिवार तक सत्ता सिमट गया औऱ वही लोग जोर-जोर से कह रहे हैं कि चिंता मत कीजिये हमें ताकत देने का काम कीजिये। राष्ट्रीय जनता दल आपकी चिंता करेगा।  राष्ट्रीय जनता दल ने कभी चिंता करने का काम नहीं किया है। लालू परिवार ने जिस 10 परसेंट लोगों को मलाई बांटी वही 33 सालों से सबसे बड़ा शोषक बन गया है।