‘RJD में परिवारवाद हावी, 22 मुकदमों के आरोपी को सौंपी कुर्सी’, तेजस्वी यादव को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर JDU का हमला ‘RJD में परिवारवाद हावी, 22 मुकदमों के आरोपी को सौंपी कुर्सी’, तेजस्वी यादव को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर JDU का हमला Bihar Folk Dance : डोमकच नृत्य शैली के लिए बिहार को मिला पद्म श्री, लोकसंस्कृति को मिला राष्ट्रीय सम्मान Mohan Bhagwat: दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन ने विपक्ष पर बोला जोरदार हमला, कहा..कुछ लोग राजनीति को टाइमपास समझते हैं Revenue Department Bihar : राजस्व विभाग में बड़ी कार्रवाई, तीन कर्मचारियों की वेतन वृद्धि पर रोक; सर्विस बुक में चली लाल स्याही Amrit Bharat Express : बिहार के इस स्टेशन पर भी होगा सीतामढ़ी–नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज, जानिए पूरी टाइमिंग बिहार में जमीन के लिए रिश्तों को कत्ल: बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, चचेरे भाइयों के बीच खूनी संघर्ष NEET student rape case : शंभू गर्ल्स हॉस्टल NEET छात्रा रेप-मौत केस में बड़ा अपडेट, CID ने संभाला मामला, FSL डायरेक्टर के साथ जांच के लिए पहुंची टीम Tejashwi Yadav : RJD में 'तेजस्वी युग' का आगाज, बनाए गए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, लालू यादव ने अपना सौंपा विरासत
15-Sep-2023 02:52 PM
By First Bihar
DESK: I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं की तफर से सनातन धर्म को लेकर दिए जा रहे विवादित बयानों को लेकर पूरे देश का सियासी पारा चरम पर पहुंच गया है। विपक्षी दल के नेताओं के विवादित बयानों को लेकर बीजेपी हमलावर बनी हुई है। रामचरितमानस को पोटैशियम साइनाइड बताने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि रामचरितमानस के खिलाफ जहर उगलने वाले चंद्रशेखर खुद अपनी पार्टी के लिए पोटैशियम साइनाइड बन चुके हैं।
बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि, 'यह जो भी सज्जन हैंवो खुद अपनी पार्टी के पोटैशियम साइनाइड बन चुके हैं, यह सिर्फ मंत्री जी की भावना नहीं है बल्कि इंडिया एलायंस की प्लानिंग है। एक मंत्री साउथ से बोलते हैं तो एक यहां से। अगर रावण श्रीलंका में था तो मारीच और सुबाहु उत्तर में भी थे, यह लोग अपना काम कर रहे हैं। जिस तरह से रावण सत्य, सनातन और राम को नुकसान पहुंचाना चाहता था, आज वही काम विपक्षी गठबंधन के लोग कर रहे हैं’।
मनोज तिवारी ने कहा है कि 'इसका एक प्री प्लांड ट्रेंड है और जो स्टालिन ने कहा कि एलायंस सनातन धर्म को खत्म करने के लिए ही बना है तो वहां मौजूद तमिल समझने वाले लोगों ने यह फैला दिया, तभी हमें भी समझ में आया। चंद्रशेखर बिहार से हैं लेकिन वे RJD के लिए मुश्किल खड़ी कर रहे हैं।' बीजेपी सांसद ने कहा कि सोनिया गांधी इस देश में तो आ गई लेकिन उन्हें यह पच नहीं रहा है, यह सारी बुद्धि सोनिया गांधी से ही आई है। मनोज तिवारी ने कहा कि सोनिया गांधी और उनके बच्चे सनातन धर्म को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।
DESK: I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं की तफर से सनातन धर्म को लेकर दिए जा रहे विवादित बयानों को लेकर पूरे देश का सियासी पारा चरम पर पहुंच गया है। विपक्षी दल के नेताओं के विवादित बयानों को लेकर बीजेपी हमलावर बनी हुई है। रामचरितमानस को पोटैशियम साइनाइड बताने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि रामचरितमानस के खिलाफ जहर उगलने वाले चंद्रशेखर खुद अपनी पार्टी के लिए पोटैशियम साइनाइड बन चुके हैं।
बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि, 'यह जो भी सज्जन हैंवो खुद अपनी पार्टी के पोटैशियम साइनाइड बन चुके हैं, यह सिर्फ मंत्री जी की भावना नहीं है बल्कि इंडिया एलायंस की प्लानिंग है। एक मंत्री साउथ से बोलते हैं तो एक यहां से। अगर रावण श्रीलंका में था तो मारीच और सुबाहु उत्तर में भी थे, यह लोग अपना काम कर रहे हैं। जिस तरह से रावण सत्य, सनातन और राम को नुकसान पहुंचाना चाहता था, आज वही काम विपक्षी गठबंधन के लोग कर रहे हैं’।
मनोज तिवारी ने कहा है कि 'इसका एक प्री प्लांड ट्रेंड है और जो स्टालिन ने कहा कि एलायंस सनातन धर्म को खत्म करने के लिए ही बना है तो वहां मौजूद तमिल समझने वाले लोगों ने यह फैला दिया, तभी हमें भी समझ में आया। चंद्रशेखर बिहार से हैं लेकिन वे RJD के लिए मुश्किल खड़ी कर रहे हैं।' बीजेपी सांसद ने कहा कि सोनिया गांधी इस देश में तो आ गई लेकिन उन्हें यह पच नहीं रहा है, यह सारी बुद्धि सोनिया गांधी से ही आई है। मनोज तिवारी ने कहा कि सोनिया गांधी और उनके बच्चे सनातन धर्म को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।