ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर CBSE Board 12th Result 2025: गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम PATNA: बिहार के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए अच्छी खबर, वेतन भुगतान के लिए 28 अरब से अधिक की राशि जारी Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय में जश्न का माहौल, CBSE की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

श्रवण ने खोल दी चिराग की पोल, कहा- सदस्यता बचाने के लिए दे रहे बयान

श्रवण ने खोल दी चिराग की पोल, कहा- सदस्यता बचाने के लिए दे रहे बयान

09-Sep-2022 08:49 AM

PATNA : एलजेपी (रामविलास) और एलजेपी (पशुपति पारस) को लेकर बिहार की राजनीति में चर्चा तेज़ है। बताया जा रहा है कि एलजेपी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान फिर से बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। वहीं, वर्तमान हालात की बात करें तो चिराग के चाचा पशुपति पारस केंद्र में मंत्री हैं। लेकिन अगर चिराग पासवान केंद्रीय मंत्री बन जाते हैं तो सवाल उठना लाज़मी है कि एक ही पार्टी से दो मंत्री कैसे बनेंगे। वो भी ऐसी स्थिति में जब चिराग पासवान ने पिछले दिनों ये कहा था कि जहां चाचा रहेंगे वहां मैं नहीं जा सकता। ऐसे में लोगों की उलझनें बढ़ रही है कि आखिर चिराग पासवान की अगली चाल क्या होने वाली है। लेकिन, इन सब के बीच एलजेपी (पशुपति पारस) ने चिराग पासवान की पोल खोल दी है।




एलजेपी (पशुपति पारस) के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा है कि जहां तक चिराग पासवान की बात है तो उनके समर्थक लून के बीच भ्रमचक्र चला रहे हैं और अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। जब कि चिराग पासवान ने कई बार ये कहा है कि हमारा जिसके साथ भी गठबंधन होगा वो हम 2024 के लोकसभा चुनाव के घोषणा के पहले ही मैं ऐलान करूंगा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जहां तक चिराग के केंद्रीय मंत्री बनने की बात है तो उन्होंने खुद को बिहार का मुख्यमंत्री कर उम्मीदवार घोषित कर दिया है। हर जगह ये नारे लग रहे हैं कि बिहार का सीएम कैसा हो, चिराग पासवान जैसा हो। तो चिराग के केंद्रीय मंत्री बनने का तो सवाल ही खड़ा नहीं होता है। 




श्रवण अग्रवाल ने कहा कि चिराग पासवान ने एक षड्यंत्र के तहत खुद को मोदी का हनुमान बताया। लेकिन सच्चाई यह है कि वे लालू यादव और सोनिया गांधी के हनुमान हैं। चिराग पासवान के एक रणनीतिकार के गलत फैसले के कारण आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य को बर्बाद कर दिया है। चिराग पासवान केवल लोकसभा की सदस्य्ता बचाने के लिए व्याकुल हैं। 




अग्रवाल ने आगे कहा कि अभी पासवान का कोई नेता है तो वे केवल पशुपति पारस हैं। चिराग पर हमला बोलते हुए उन्होंने खा कि जो इंसान अपने सांसदों को एकजुट नहीं रख पाया वो राजनीति क्या संभालेगा। 136 सीट पर चुनाव लड़ने के बाद केवल एक MLA को जीत हासिल हुई और बाद में वो जेडीयू में भाग गए। एक एमएलसी नूतन सिंह भी चिराग को छोड़कर चली गई। उन्होंने ऐसे कई नेताओं का नाम गिनाया, जो अब चिराग पासवान की पार्टी से अलग हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान केवल बिहार का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। यही वजह है कि वे अब बीजेपी का सहारा ले सकते हैं। लेकिन, उनका ये सपना सपना ही रह जाएगा। पहले वे अपने विधायक और अपने परिवार को संभाल लें।