ब्रेकिंग न्यूज़

उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले पर लगाई रोक उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले पर लगाई रोक mAadhaar : सावधान! आधार कार्ड की फोटोकॉपी देना पड़ सकता है भारी, UIDAI ने जारी किए नए स्मार्ट सुरक्षा फीचर UGC NET 2025 : एनटीए ने UGC NET दिसंबर 2025 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए, 31 दिसंबर की परीक्षा के उम्मीदवार डाउनलोड करें प्रवेश पत्र Bihar Education News: विवादों में घिरे DPO के खिलाफ जांच की फेका-फेकी ! शिक्षा विभाग ने 'साहेब आलम' के खिलाफ RDDE को जांच का जिम्मा दिया,आरडीडीई ने 40 दिनों बाद उसे DEO के पास भेज दिया, रिपोर्ट का क्या हुआ पता नहीं बिहार के अभिषेक हत्याकांड का खुलासा: एक ही लड़की से मामा-भांजे का था अफेयर, गर्लफ्रेंड के चक्कर में गई जान बिहार के अभिषेक हत्याकांड का खुलासा: एक ही लड़की से मामा-भांजे का था अफेयर, गर्लफ्रेंड के चक्कर में गई जान Teacher Jobs 2025 : बिहार में शिक्षक बहाली पर बड़ी घोषणा: TRE-4 की प्रक्रिया जल्द, 5 हजार से अधिक अनुकंपा नियुक्तियां भी होंगी Bihar News: 2030 तक बदलेगी पूर्व मध्य रेलवे की तस्वीर, पटना जंक्शन सहित बड़े स्टेशनों की क्षमता होगी दोगुनी; रेलवे ने बनाया बड़ा प्लान Bihar News: 2030 तक बदलेगी पूर्व मध्य रेलवे की तस्वीर, पटना जंक्शन सहित बड़े स्टेशनों की क्षमता होगी दोगुनी; रेलवे ने बनाया बड़ा प्लान

कार्तिकेय सिंह का विभाग बदलने पर BJP का हमला, कहा- नीतीश फंसाते भी हैं और बचाते भी हैं

कार्तिकेय सिंह का विभाग बदलने पर BJP का हमला, कहा- नीतीश फंसाते भी हैं और बचाते भी हैं

31-Aug-2022 10:53 AM

PATNA : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। जिस तरह से आज विधि व्यवस्था के मंत्री कार्तिकेय कुमार का विभाग बदल दिया गया उसके बाद बिहार की सियासी सरगर्मी तेज़ हो गई है। अब संजय जायसवाल ने सीएम नीतीश की निति के बारे में बताते हुए सरकार को घेरे में ले लिया है। 


संजय जायसवाल ने कहा है कि आज कार्तिकेय सिंह का विभाग बदल दिया गया। नीतीश सरकार के इस फैसले से दाग नहीं धुलेगा। नीतीश कुमार कहते हैं कि हम न किसी को फंसाते हैं और न ही किसी को बचाते हैं। लेकिन नीतीश कुमार की जो निति है वो इससे बिल्कुल अलग है। नीतीश कुमार की निति है 'फंसाते भी हम हैं और बचाते भी हम हैं'। इसीलिए कार्तिकेय कुमार को बचाने के लिए नीतिश कुमार ने उनका विभाग ही बदल दिया। उन्हें विधि व्यवस्था से हटाकर गन्ना विभाग की ज़िम्मेदारी दे दी गई है। 



वहीं, जायसवाल ने नीतीश को लालू के परिवार का आदेश पालक बता दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार की शासन व्यवस्था गिर रही है, नीतीश कुमार केवल लालू जी के परिवार के आदेश पालक की भूमिका में रह गए हैं। कार्तिकेय कुमार को जेल जाने से बचाने के लिए नीतीश कुमार ने अपनी निति अपना ली और उनका विभाग बदल दिया। 



गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विवादों में घिरे अपने मंत्री कार्तिकेय कुमार का विभाग बदल दिया है। कार्तिकेय कुमार अब विधि विभाग के मंत्री नहीं होंगे। इसकी जगह उन्हें गन्ना उद्योग विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, गन्ना उद्योग मंत्री शमीम अहमद अब विधि विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे।



वहीं, आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बीजेपी के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो कार्तिकेय कुमार का विभाग बदला है, वो उनका विशेषाधिकार है। इस पर बीजेपी को बोलने का कोई हक़ नहीं है। बीजेपी दूसरे पर उंगली उठाने से पहले खुद के गिरेवान में झांक कर देखे। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी चार्जशिटेड हैं। इसके अलावा कई और मंत्री भी हैं, जिनपर कई मामले दर्ज हैं। इसके बावजूद वे अभी तक मंत्री बने हुए हैं।