ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR BHUMI : सर...CO 25 हजार रू घूस लिया है..बॉडीगार्ड के माध्यम से, भड़के विजय सिन्हा ने SP से कहा- खोज कर लाइए और ऑपरेशन करिए, सीओ का पावर सीज होगा.... BIHAR BHUMI : विजय सिन्हा ने राजस्व कर्मचारी को लगाई फटकार,कहा -15 दिनों में काम करो वरना इस अंचल में नहीं रहने दूंगा Land Record : गलती से नाम हटा दिया सर: राजस्व कर्मचारी ने मान ली गलती, विजय सिन्हा ने कहा – खुद वेतन से 4 साल के आवागमन खर्च का करें भुगतान BIHAR BHUMI : विजय कुमार सिन्हा जल्द ही प्रखंड में शुरू करेंगे जनसंवाद कार्यक्रम, कहा - हर हाल में होगा सभी समस्या का निपटारा BIHAR BHUMI : बिहार में राजस्व और भूमि सुधार विभाग में कर्मचारियों के ट्रांसफ़र का विजय सिन्हा ने दिया निर्देश, समस्या के हिसाब से कर्मियों की संख्या तय करने का आदेश BIHAR BHUMI : हम सस्पेंड ही नहीं करते बर्खास्त भी करते हैं, विजय सिन्हा ने अधिकारियों को कहा - ठंड के बाद मौसम बदल गया तो आप भी जल्द बदल जाए BIHAR BHUMI : गड़बड़ी करने वाले अफसरों को नौकरी के लायक नहीं छोडूंगा, विजय सिन्हा ने कहा - नाम सुधारने के लिए अंचल के देवता को खुश करना पड़ता है Revenue Department Bihar : गयाजी में जैसे ही विजय सिन्हा ने पूछा - भूमि एवं राजस्व विभाग में मेरे प्रयास का कितना दिख रहा असर ? जानिए फिर जनता ने क्या दिया जवाब Ajit Pawar Plane Crash : अजित पवार ही नहीं, माधवराव सिंधिया और संजय गांधी समेत इन बड़े राजनेताओं की भी प्लेन हादसों में जा चुकी है जान; देखिए पूरी लिस्ट Bihar News: सरकारी डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर पूर्ण रोक, नीतीश सरकार ने बनाई हाईलेवल कमेटी...

बहन के साथ मिलकर साली ने जीजा की हत्या, शव को टुकड़ों में काटकर फेंका

बहन के साथ मिलकर साली ने जीजा की हत्या, शव को टुकड़ों में काटकर फेंका

17-Aug-2020 02:37 PM

DESK: जोधपुर में कृषि विभाग के एएओ चरणसिंह की बेरहमी से हत्या मामले में एक और खुलासा हुआ है. उस हत्याकांड में चरण सिंह की साली भी शामिल थी. साली प्रियंका ने मृतक की पत्नी के साथ अपने जीजा की पहले हत्या कर दी थी. उसके बाद शव को कटर से काटकर टुकड़ों में कर दिया. अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया. पुलिस ने तीनों शातिर बहनों को 19 अगस्त तक रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. जिसके बाद कई खुलासे हो रहे है. जिसमें से यह भी एक बड़ा खुलासा हुआ है. 

प्रियंका अपनी पति को भी मारने की थी कोशिश

खतरनाक प्रियंका ने अपने पति की भी हत्या चाकू से मारकर करने की कोशिश की थी लेकिन वह किसी तरह से बच गया. डर से उसने प्रियंका से तलाक ले लिया. अपने पति को मारने के लिए प्रियंका ने खरनाक प्लानिंग की थी. लेकिन वह किस्मत अच्छा था कि वह जिंदा बच गया. 


प्रियंका की समलैंगिक बहन ने रची थी साजिश

शादी के बाद भी महिला का दूसरी महिला के साथ समलैंगिक संबंध था. जिसके कारण वह मायके में रहती थी. वह पति के साथ-साथ पुरूषों से नफरत करने लगी. जब पति पत्नी को मायके से ससुराल लाने गया तो पत्नी ने बहनों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. फिर शव को कटर से काटकर कई टुकड़ों में कर फेंक दिया. चरण सिंह की हत्या 13 अगस्त को तीनों बहनों ने की थी. 


शव को कई टुकड़ों में किया था

 घटना को अंजाम देने वाली महिला की शादी सात साल पहले चरण सिंह के साथ हुई थी. लेकिन वह शादी के बाद से मायके में रहती थी. पत्नी का कई सहेलियों के साथ समलैंगिक संबंध था. जिसके कारण वह मायके में ही रहती थी. वह ससुराल जाना नहीं चाहती थी. जब पति लाने गया तो उससे पत्नी ने खाने में जहर दे दिया. फिर तीन बहनों के साथ मिलकर बाथरूम में ले गई और हाथ-पैर और धड़ को इलेक्ट्रिक कटर से काटकर कई टुकड़ों में कर दिया. इसके बाद उसने अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया. चरण सिंह के परिजनों ने पत्नी पर केस दर्ज कराया. जिसके बाद आरोपी पत्नी सीमा साली प्रियंका के साथ-साथ उसकी तीनों बहनों और एक पुरूष सहयोगी को गिरफ्तार किया.