ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा का जहानाबाद में जनसंपर्क, कहा- CM नीतीश के नेतृत्व में विकसित बिहार का सपना हो रहा साकार Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी Bihar Election 2025: बिहार में चुनाव प्रचार करेगी अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की Bihar Election 2025: बिहार में चुनाव प्रचार करेगी अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की Railway Updates Bihar : बिहार के रेलवे स्टेशनों पर बड़े फैसले, बनाए जाएंगे सात परमानेंट होल्डिंग एरिया

BIHAR NEWS : 'जिया हो बिहार के लाला ...., ' बिहार के इस जिले में तैयार हुआ एफिल टावर ! महज 5 फीट की जमीन में खड़ा कर दिया 6 मंजिला इमारत; पढ़िए क्या है पूरी खबर

BIHAR NEWS : 'जिया हो बिहार के लाला ...., '  बिहार के इस जिले में तैयार हुआ एफिल टावर !  महज 5 फीट की जमीन में खड़ा कर दिया 6 मंजिला इमारत; पढ़िए क्या है पूरी खबर

23-Oct-2024 09:35 AM

By RITESH HUNNY

SAHARSA : बात बिहार की हो और कुछ अनोखी न तो शायद फिर उसमें बिहार की खुशबु नहीं है। यह बातें इसलिए कही जाती है क्योंकि बिहार हेमशा अलग चीज़ों के लिए जाना जाता है फिर फिल्ड कोई भी क्यों न हो। अब एक ऐसा ही मामला सहरसा से सामने आया है। जहां महज 5 फ़ीट की जमीन में 6 मंजिला बिल्डिंग तैयार कर दिया गया और लोग इसे अब एफिल टावर  कह रहे हैं। 


दरअसल, बिहार के सहरसा जिले के रहने वाले अमित यादव ने एक बार फिर यह बता दिया है कि बिहार को जुगाड़ करने वाला राज्य क्यों कहा जाता है ? ऐसी क्यों चर्चा होती है कि बिहार में हर समस्या का हल है ? अब यहां अमित न महज 5 फीट  की जमीन में  एक बिल्डिंग तैयार कर दिया और दिखने भी वह काफी अलग लग रहा है जो आप तस्वीरों में देख सकते हैं। इससे यह प्रूफ होता है कि बिहार को यूं ही नहीं जुगाड़ी बादशाह कहा जाता है। 


सहरसा का एक अजूबा घर जो इन दिनों पुरे इलाके के लिए सेल्फी प्वाइंट बना हुआ है। जिले के बैजनाथपुर स्थित सबेला के रहने वाले अमित कुमार ने एक ऐसा घर बनाया है जिसे देख हर कोई दंग रह जाता है। यह इमारत 5 फीट चौड़ा और 80 फीट लंबा तैयार किया गया है। यही नहीं महज 5 फीट चौड़ा और 80 फ़ीट लंबा जमीन पर 6 मंजिला इमारत खड़ा कर दिया। वह भी बिना किसी इंजीनियर के सहारे। अब शहर और आसपास के इलाके में यह मकान इतना मशहूर हो चुका है कि स्थानीय लोग इसकी ऊंचाई के कारण इसे एफिल टावर के नाम से पुकारते है। 


बताया जा रहा है कि जब पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रहा था तब अमित ने इस जमीन पर मकान बनाने की प्रक्रिया शुरू की थी इस इमारत को देख आप भी कहेंगे, जिया हो बिहार के लाला! अमित ने यह अनोखा मकान खासकर रोजगार के लिए बनाया है और इसी 6 मंजिला इमारत में अमित कपड़े का शोरूम चलाते हैं। 


अमित यादव ने बताया कि लगभग 90 लाख की लागत से उन्होंने 6 मंजिल का मकान  बनाया है इस मकान को बनाने में किसी इंजीनियर का सहारा नहीं लिया गया बल्कि स्थानीय मजदूर के हाथों से यह पूरा मकान तैयार किया गया है खुद से मकान का नक्शा तैयार किया गया और उसी नक्शा के आधार पर इमारत को खड़ा किया गया। वही लगभग 1 साल में ये इमारत बनकर तैयार हो गया।