Bihar Politics: ‘दाल में जरूर कुछ काला है’, रात के अंधेरे में राबड़ी आवास खाली करने पर BJP ने उठाए गंभीर सवाल Bihar Politics: ‘दाल में जरूर कुछ काला है’, रात के अंधेरे में राबड़ी आवास खाली करने पर BJP ने उठाए गंभीर सवाल BIHAR: आग तापने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, एक दर्जन लोग घायल Bihar Crime News: पुलिस टीम पर हमला मामले में SP का बड़ा खुलासा, संदेह के घेरे में पुलिसकर्मियों की भूमिका Bihar Crime News: पुलिस टीम पर हमला मामले में SP का बड़ा खुलासा, संदेह के घेरे में पुलिसकर्मियों की भूमिका ‘Happy New Year 2026’ का मैसेज आए तो रहें सतर्क, बस एक क्लिक और अकाउंट खाली; पटना पुलिस ने जारी किया अलर्ट ‘Happy New Year 2026’ का मैसेज आए तो रहें सतर्क, बस एक क्लिक और अकाउंट खाली; पटना पुलिस ने जारी किया अलर्ट Bihar News: नक्सलवाद के खिलाफ बिहार पुलिस की बड़ी सफलता, तीन इनामी नक्सलियों ने DGP के सामने किया सरेंडर Bihar News: नक्सलवाद के खिलाफ बिहार पुलिस की बड़ी सफलता, तीन इनामी नक्सलियों ने DGP के सामने किया सरेंडर Bihar News: लटकाओ–भटकाओ–फिर खींचो की नीति अब नहीं चलेगी, अपने डिप्टी CM के पक्ष में मजबूती से खड़ी है BJP, दे दिया मैसेज- अधिकारी जनता के स्वामी नहीं
30-May-2023 02:37 PM
By VISHWAJIT ANAND
PATNA: बीजेपी नेताओं की आत्मा की शुद्धिकरण को लेकर जेडीयू आज हवन पूजा कर रही है। जदयू एमएलसी नीरज कुमार अपने आवास पर हवन पूजा कर रहे हैं। इनका कहना है कि बीजेपी के लोग खुद को सनातनी मानते हैं और धर्म का खुल्लेआम अनादर करते हैं। बीजेपी शासित राज्यों में सैकड़ों मंदिर तोड़े गये हैं। वाराणसी के एक थाने में भगवान की मूर्ति कैद है। महाकाल के मंदिर में मूर्ति टूटा हुआ है। भगवान ऐसे लोगों को सद्भबुद्धि दें इसलिए जेडीयू आज हवन कर रही है। जेडीयू नेताओं के हवन पूजा को लेकर बीजेपी ने कहा है कि जेडीयू को पूजा पाठ से कोई मतलब नहीं है। इन्हें बीजेपी के नेताओं से पूजा पाठ सिखना चाहिए।
नीरज बबलू ने कहा कि जब पूजा की समाप्ति होती है तभी हवन होता है। लेकिन पूजा से पहले ही जेडीयू हवन कर रही है। बीजेपी नेता नीरज कुमार बबलू ने जेडीयू को घेरते हुए कहा कि जेडीयू के कामकाज का समापन हो रहा है इसलिए जेडीयू के लोग हवन कर रहे हैं। बीजेपी ऐसा कभी नहीं करती। पहले पूजा करती है तब हवन होता है। जेडीयू के लोगों को बीजेपी से पूजा पाठ सिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जेडीयू पूरी तरह समाप्ति के कगार पर हैं। इसीलिए जेडीयू के नेता हवन कर रहे हैं। जेडीयू के लोग पूरे राज्य को कलंकित करने का काम कर रहे हैं। आने वाले समय में जेडीयू का सारा मंत्र जनता समाप्त कर देगी।
वहीं नए संसद भवन के उद्घाटन में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के शामिल होने पर उन्हीं की पार्टी जदयू ने नाराजगी जताई है। इस सवाल पर बीजेपी नेता नीरज कुमार बबलू ने कहा कि हरिवंश बाबू किसी पहचान के मोहताज नहीं है। वे देश के जाने माने राज्यसभा के उपसभापति ही सिर्फ नहीं हैं बल्कि एक वरिष्ठ पत्रकार भी है। नीतीश कुमार उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं। ये पढ़े लिखे लोगों के विरोधी हैं। इनको पढ़ा लिखा व्यक्ति नहीं अंगूठा छाप व्यक्ति चाहिए।
नीरज बबलू ने कहा कि नीतीश कुमार का मेमोरी लॉस हो गया है। विपक्षी पार्टियां भी उन्हें तबज्जो नहीं दे रही है। नीतीश जी का बजूद खत्म हो गया है। लालू जी कहते थे कि भूरा बाल साफ करो अब नीतीश जी लालू के नक्शेकदम पर ही चल रहे हैं। हरिवंश जी राजपूत समाज से आते हैं। नीतीश कुमार राजपूत विरोधी काम कर रहे हैं। नीतीश कुमार पढ़े लिखे लोगों के विरोधी है। उन्हें पढ़े लिखे लोगों से कोई मतलब नहीं है।
वही नीरज बबलू ने मोदी सरकार के 9 साल को बेमिसाल बताया। कहा कि यह बात पूरे राज्य में हम बताने का काम कर रहे हैं। पीएम मोदी ने विकास के काम के साथ-साथ करोड़ों लोगों को कोरोना से बचाने का काम किया है। देश ही नहीं विदेशों में हिन्दुस्तान का वैक्सीन भेजा गया है। कई लोगों की जान कोरोना से बचायी गयी। संसद भवन दुनियां का सबसे हाईटेक बना है। पूरी दुनियां में मोदी जी का नाम फैल रहा है। इससे विपक्ष के छाती में दर्द हो रहा है। मोदी जी काम करेंगे तो नाम किसका होगा उन्ही का ना होगा। जो काम ही नहीं करेगा तो नाम कैसे होगा।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के कारण पूरे हिन्दुस्तान का गर्व सीना से ऊंचा हो रहा है। मोदी जी दुनियां के जिस देश में जा रहे हैं वहां उनका सम्मान हो रहा है। जिस देश में मोदी जी जा रहे हैं वहां के राष्ट्रपति और पीएम मोदी जी के गले मिल रहे है। कई देशों के प्रधानमंत्री तो मोदी जी का पैर भी छु रहे हैं इससे बड़ा सम्मान क्या हो सकता है? मोदी जी को दूसरे देश के लोग मोदी इज ग्रेट, मोदी इज बॉस और मोदी इज द बेस्ट दुनियां भर के कहते हैं। इन्ही तमाम कारणों से जेडीयू का कलेजा फट रहा है।