ब्रेकिंग न्यूज़

अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने बिहार में फिर एक घूसखोर गिरफ्तार: चाय के दुकान पर 15 हजार घूस लेते होमगार्ड जवान को निगरानी ने दबोचा

जमुई में धड़ल्ले से चल रहा था अवैध लॉटरी का कारोबार, नागालैंड स्टेट लॉटरी के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

जमुई में धड़ल्ले से चल रहा था अवैध लॉटरी का कारोबार, नागालैंड स्टेट लॉटरी के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

14-Sep-2023 03:26 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: जमुई पुलिस ने लॉटरी के अवैध धंधे का खुलासा किया है। सदर थाना क्षेत्र के महाराजगंज-मसौढ़ी चौक पर अवैध लॉटरी का कारोबार पिछले कई महीनो से फल फूल रहा था जिसके सिंडिकेट का  भंडाफोड़ जमुई पुलिस ने किया है। पुलिस ने अवैध लॉटरी के साथ अजित राम नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बता दें कि जमुई में जो लॉटरी धड़ल्ले से बेची जा रही थी वो बिहार में प्रतिबंधित है। बरामद लॉटरी 14 सितंबर 2023 का है जिस पर नागालैंड स्टेट लॉटरी लिखा हुआ है। लॉटरी का नाम DEAR PADMA है जिसकी कीमत 5 रूपये है। एक बार कोड भी दिया गया है। जमुई एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन के निर्देश पर छापेमारी की गयी तब जाकर लॉटरी के अवैध धंधे का खुलासा हुआ।


बता दें कि जमुई के महाराजगंज चौक के चाय वाली गली में अवैध लॉटरी का कारोबार फल फूल रहा था। जिसकी भनक जमुई पुलिस को लगी थी। जिसके बाद जमुई थाना प्रभारी राजीव तिवारी के नेतृत्व में अवैध लॉटरी के सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया गया। बताया जाता है कि इस सिंडिकेट में कई लोग शामिल है जिसकी पहचान करने में पुलिस जुटी है। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान अजित राम के रूप में हुई है। 


जमुई थाना प्रभारी ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर अहले सुबह कल्याणपुर मोहल्ले में छापेमारी की गई थी जहां तीन से चार लोगों के होने की सूचना मिली थी। पुलिस की टीम जैसे ही मौके पर पहुंची तो वहां अजित नामक शख्स लॉटरी के साथ मौजूद था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अजित की निशानदेही पर चंदू राम और सुरेश राम के घर पर भी छापेमारी की गई थी लेकिन ये दोनों घर पर मौजूद नहीं थे। जमुई पुलिस फिलहाल गिरफ्तार अजित राम से पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अन्य धंधेबाज भी सलाखों के पीछे होंगे। मिली जानकारी के अनुसार जमुई में अवैध लॉटरी बेची जा रही है जिसमें कई सफेदपोश भी शामिल है। जिन्हें इस अवैध लॉटरी की कमाई से पैसा मिल रहा है। इस कारोबार में कई रसूखदारों का नाम भी सामने आ रहा है। जिसे लेकर जमुई में चर्चाओं का बाजार गर्म है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।