ISM पटना में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 'सस्टेनोवेट 2025' का भव्य शुभारंभ, देश-विदेश से जुटे शोधकर्ता दृष्टिपुंज आई हॉस्पिटल में कंटूरा विज़न लेसिक की बड़ी उपलब्धि: 300 सफल ऑपरेशन पूरे Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट अरवल में करंट लगने से युवक की मौत, जर्जर तार बना हादसे की वजह, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप Bihar Politics: बाल-बाल बचे सांसद पप्पू यादव, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के दौरान हुआ हादसा Bihar Politics: ‘लालू परिवार बिहार की बर्बादी का जिम्मेदार’ युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar Politics: ‘लालू परिवार बिहार की बर्बादी का जिम्मेदार’ युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar News: बिहार में यहां एक ही घर से निकले 60 किंग कोबरा, परिवार ने त्यागा मकान; गाँव वालों ने बदला रास्ता BIHAR NEWS:चोरी के शक में युवक की बेरहमी से पिटाई, भीड़ ने चप्पल पर चटवाया थूक
28-May-2022 09:06 PM
AURANGABAD: औरंगाबाद के मदनपुर प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पड़रिया में कई लोगों की जहरीली शराब से हुई मौत पर बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण ही शराब की बिक्री होती है। सांसद ने इस घटना को दुखद बताया और अन्य लोगों से भी शराब नहीं पीने की अपील की।
गौरतलब है कि औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड स्थित पड़रिया गांव में जहरीली शराब पीने से 40 वर्षीय कमलेश राम, 50 वर्षीय दिल्केश्वर महतो, ख़िरीयांवा के पूर्व सरपंच 45 वर्षीय बिनोद पाल, 50 वर्षीय वार्ड सदस्य रामदास राम, 45 वर्षीय अशोक पासवान, 30 वर्षीय बबलू कुमार की मौत हो गयी थी। घटना की सूचना पाकर बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह आज मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे और ढांढस बढ़ाया। साथ ही अन्य ग्रामीणों को शराब नहीं पीने की अपील की।
औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने इस घटना दुःखद बताते हुए कहा कि कई परिवारों का घर शराब पीने से उजड़ गया है। मैं सभी ग्रामवासियों से अपील करता हूं की आप सब भी शराब का सेवन बिल्कुल ना करें और दूसरों को भी शराब नहीं पीने दें। इस घटना के लिए सबसे बड़े दोषी वे लोग है जो इस जहरीली शराब का धंधा करते हैं। शराब के अवैध धंधेबाज को रोकने का काम करें। हालांकि यह काम प्रशासन का है लेकिन प्रशासन की कमी के कारण ही जगह-जगह शराब बेची जा रही है।
बीजेपी सांसद ने कहा कि हम सभी गांववालों से यह अपील करता हूं कि शराब बेचने वालों को कड़े शब्दों में कह दीजिए कि यदि शराब बेचे तो इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दे दूंगा। सांसद ने कहा कि जहरीली शराब बेचने का धंधा चोरी छिपे होता है। यही कारण है कि शराब पीने से पहले लोग यह नहीं देख पाते हैं कि शराब असली है या नकली। और जब शराब का सेवन कर लेते हैं तब इसका दुष्परिणाम सामने आता है। गलत शराब पीने से लोग अपनी जान तक गवां बैठते हैं।
मृतकों के परिजनों से मिलने गये लोगों में बीजेपी जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि प्रफुल्ल सिंह,सरपंच प्रतिनिधि सुशील कुमार,पूर्व मुखिया सूबेदार मेहता,पैक्स अध्यक्ष अनुज सिंह,उपेन्द्र सिंह,जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र सिंह,शशि कुमार सिंह,सिंटू सिंह,अधिवक्ता प्रदीप सिंह,केदार साव,राजेन्द्र सिंह,शेखर सिंह मौजूद थे।
औरंगाबाद ज़िला के मदनपुर प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पड़रिया में जहरीली शराब के सेवन से कई व्यक्तियो के निधन की दुखद सूचना पाकर मौक़े पर पहुँचा एवं परिजनों को ढाढ़स बँधाया।
— Sushil Kumar Singh (@SushilSinghMP) May 28, 2022
मैं मृतकों के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।
मेरा सभी से निवेदन है कि शराब का सेवन न करें🙏🏻 pic.twitter.com/guzW74lFJ0