ब्रेकिंग न्यूज़

Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित BIHAR: कार साइड लगाने को लेकर शादी में बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट-फायरिंग Life Style: पिंक सॉल्ट सफेद नमक से कैसे है अलग, शरीर के लिए कौन है अधिक फायदेमंद? Bihar School News: कैसे पढ़-लिखकर होशियार बनेंगे बिहार के बच्चे? हेडमास्टर ने नदी में फेंक दी किताबें Bihar News: JCB से टक्कर के बाद बाइक में लगी आग, झुलसने से युवक की दर्दनाक मौत Bihar News: सड़क हादसे में BPSC टीचर और उसके नवजात बच्चे की मौत, पांच शिक्षकों की हालत नाजुक Bihar News: सड़क हादसे में BPSC टीचर और उसके नवजात बच्चे की मौत, पांच शिक्षकों की हालत नाजुक Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, 60 साल के बॉयफ्रेंड संग फरार हो गई 50 साल की प्रेमिका, बचपन का प्यार बुढ़ापे में चढ़ा परवान Bihar Politics: CM नीतीश कुमार पूरी तरह से स्वस्थ्य है, विपक्ष चिंता न करें; मुख्यमंत्री के हेल्थ पर बोले सम्राट चौधरी

I.N.D.I.A. में घमासान: अब विजेंद्र यादव बोले-हम तो 16 सीट लड़ेंगे हीं, बाकी की 24 सीटें राजद, कांग्रेस औऱ लेफ्ट पार्टी बांट ले

I.N.D.I.A. में घमासान: अब विजेंद्र यादव बोले-हम तो 16 सीट लड़ेंगे हीं, बाकी की 24 सीटें राजद, कांग्रेस औऱ लेफ्ट पार्टी बांट ले

08-Jan-2024 03:09 PM

By First Bihar

PATNA: बिहार में I.N.D.I.A गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग का मामला फंसता ही जा रहा है. जेडीयू अपने तेवर लगातार कड़ा करते जा रहा है. पहले दिल्ली से केसी त्यागी ने बयान दिया और अब पटना में जेडीयू के एक औऱ सीनियर लीडर और मंत्री विजेंद्र यादव ने बोला है. विजेंद्र यादव ने कहा है-जेडीयू तो 16 सीट पर लड़ेगी ही, इस पर कोई समझौता नहीं होगा. इसके बाद बिहार में जो सीट बचती है, उसे राजद, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी आपस में बांट ले. 


पटना में आज पत्रकारों से बात करते हुए विजेंद्र यादव ने कहा कि फिलहाल 16 सीट पर जेडीयू के सांसद हैं. इस पर कोई समझौता नहीं होगा. सीटिंग सीट पर कोई बातचीत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि जदयू के लिए 16 सीट छोड़ने के बाद भी 24 सीट कांग्रेस , राजद और वामपंथी पार्टियों के लिए बचते हैं. 24 सीट कम नहीं है. उन सीटों को वे पार्टियां आपस में बांट ले. 


विजेंद्र यादव ने कहा कि जेडीयू ने बिहार में राजद के साथ गठबंधन किया था. राजद के साथ कांग्रेस, लेफ्ट पार्टियां तो पहले से थी हीं. इसलिए राजद उन पार्टियों से बात कर 24 सीटों की शेयरिंग का रास्ता तलाश ले. 


सीटों की अदला बदली हो सकती है

विजेंद्र यादव ने कहा कि वैसे कुछ सीटों की अदला बदली हो सकती है. गठबंधन में कुछ त्याग करना पड़ता है. जेडीयू कुछ सीटों की अदला बदली करने को तैयार हो सकता है. लेकिन 16 सीट से कम लेने का कोई सवाल ही नही हैं. सीटिंग सीट पर कोई समझौता नहीं होगा. जीती हुई सीट जेडीयू नहीं छोड़ेगी. 


बता दें कि इससे पहले जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने दिल्ली में गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया था. केसी त्यागी ने कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन में सीट शेयरिंग पर कांग्रेस के रवैये से हम चिंतित हैं. चुनावी तैयारियों में बीजेपी आगे निकलती जा रही है और कांग्रेस के कारण विपक्षी पार्टियों के गठबंधन में सीट शेयरिंग नहीं हो पा रहा है. सीट शेयरिंग में देरी नहीं होनी चाहिये.


कांग्रेस की जरूरत नहीं

केसी त्यागी ने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है वहां सीट शेयरिंग में कोई दिक्कत नहीं है. क्योंकि वहां किसी दूसरी पार्टी को सीट देना नहीं है. लेकिन जिन राज्यों में क्षेत्रीय पार्टियां मजबूत हैं, वहां कांग्रेस अनुपात से ज्यादा सीटें मांग रही है. ये अव्यवहारिक है. कांग्रेस को वस्तुस्थिति समझ कर सीट की डिमांड करनी चाहिये.


केसी त्यागी ने कहा कि जेडीयू ने बिहार में पिछले लोकसभा चुनाव में 16 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार के सीट शेयरिंग में 16 सीट से कम पर हम बात करने को भी तैयार नहीं है. जेडीयू के प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस की डिमांड के कारण अगर परेशानी होती है तो बिहार में हम राजद के साथ मिलकर बीजेपी को हराने में सक्षम हैं. ये बात कांग्रेस को समझना चाहिये.