Patna Missing Case : शादी के 23 दिन बाद कृषि विभाग की अफसर हुई लापता, पुलिस कई एंगल से कर रही जांच Patna News: पटना में PMCH की नर्सों का जोरदार प्रदर्शन, वेतन कटौती को लेकर भारी नाराजगी; हड़ताल पर जाने की चेतावनी Patna News: पटना में PMCH की नर्सों का जोरदार प्रदर्शन, वेतन कटौती को लेकर भारी नाराजगी; हड़ताल पर जाने की चेतावनी Vande Bharat Damage : बिहार में फिर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, तीन दिनों में दूसरी घटना से रेलवे अलर्ट Bihar News: बिहार में सब्जी उत्पादन बढ़ाने के लिए नई नीति बनाएगी सरकार, मेगा फूड पार्क और प्रोसेसिंग यूनिट्स का होगा निर्माण Bihar News: बिहार में सब्जी उत्पादन बढ़ाने के लिए नई नीति बनाएगी सरकार, मेगा फूड पार्क और प्रोसेसिंग यूनिट्स का होगा निर्माण क्रिसमस के दिन घर से निकला युवक पटना से लापता, अनहोनी के डर से सहमे परिजन, पुलिस से लगाई गुहार Bihar Bhumi: पटना में दाखिल-खारिज के 3.66 लाख आवेदन हुए रिजेक्ट, सामने आई बड़ी वजह; रैयतों को करना होगा अब यह काम Bihar Bhumi: पटना में दाखिल-खारिज के 3.66 लाख आवेदन हुए रिजेक्ट, सामने आई बड़ी वजह; रैयतों को करना होगा अब यह काम Digital Land Service : बिहार में जमीन बंटवारा हुआ आसान, बंटवारा दाखिल-खारिज पोर्टल लॉन्च; हेल्पलाइन नंबर भी जारी
28-Apr-2020 08:47 PM
PATNA : इंडिया में कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी तेजी से बढ़ती जा रही है. भारत के 32 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश इसकी चपेट में आ गए हैं. देश में कोविड-19 के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आज अब तक 627 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार चली गई है. जबकि आज हुए 22 नए मौत के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 961 हो गया है.
देश के 32 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के अब तक कुल 30085 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें 111 विदेशी मरीज शामिल हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज हुई है. मंगलवार को अब तक 111 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 7248 तक पहुंच गया है. राहत की खबर है कि भारत का रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है, फिलहाल रिकवरी रेट 22.17% हो गया है. देश के 16 जिले ऐसे हैं, जहां पिछले 28 दिनों में कोई मामला सामने नहीं आया है, कुल 85 ऐसे जिले हैं, जहां पिछले 14 दिनों में कोई पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है.
मंगलवार शाम पांच बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या में एक दिन में 522 की वृद्धि दर्ज की गयी और कुल संक्रमित 8590 तक पहुंच गए. इसके बाद देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली मेंं स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. नये मामलों की संख्या में कमी आई है. पिछले 24 घंटाें में 190 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण अब तक कुल 3108 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं. दिल्ली में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या में पिछले दो दिनों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और मृतकों की संख्या 54 पर ही बनी हुयी है.
दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश में 1259 और कर्नाटक में 523 लोग संक्रमित हैं. आंध्र प्रदेश में 31 और कर्नाटक में 20 लोगों की मौत हुई है. दक्षिणी राज्य तेलंगाना में संक्रमितों की कुल संख्या 1003 हो गयी और इससे मरने वालों की संख्या 25 पर बनी हुई है. केरल में 486 लोग संक्रमित हुए हैं और चार लोगों की मौत हुई है. कोविड-19 वेबसाइट के मुताबिक महाराष्ट्र में 8590, मध्य प्रदेश में 2387, गुजरात में 3774, दिल्ली में 3108, तमिलनाडु में 2058, तेलंगाना में 1009, आंध्र प्रदेश में 1259, कर्नाटक में 523, उत्तर प्रदेश में 1986, पंजाब में 330, पश्चिम बंगाल में 697, राजस्थान में 2335, जम्मू-कश्मीर में 565, हरियाणा में 308, केरल में 486, झारखंड में 104, बिहार में 366, असम में 38, हिमाचल प्रदेश में 40, मेघालय में 12और ओडिशा में 118 मामले सामने आये हैं.

