ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा

होटल के कमरे छात्रा का शव मिलने से सनसनी: सुसाइड नोट में लड़की ने लिख दी दिल की बात, कहा- राज मैं आपको कभी माफ नहीं करूंगी..

होटल के कमरे छात्रा का शव मिलने से सनसनी: सुसाइड नोट में लड़की ने लिख दी दिल की बात, कहा- राज मैं आपको कभी माफ नहीं करूंगी..

13-Aug-2024 10:24 AM

By First Bihar

PURNEA: पूर्णिया में होस्टल में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही युवती का शव होटल के कमरे से मिलने के बाद समसनी फैल गई है। होटल के कमरे से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें लड़की ने अपने दिल की बात लिखी है और अपने बॉयफ्रेंड राज को इसके लिए जिम्मेवार बताया है।


दरअसल, पूर्णिया की रहने वाली निशा उर्फ सुंदर का लव अफेयर फोटो कॉपी की दुकान चलाने वाले राज नाम के युवक से चल रहा था। इसी बीच निशा का एडमिशन पटना स्थित जीएमएम कॉलेज में हो गया और वह नर्सिंग की पढ़ाई करने के लिए पटना चली आई हालांकि इसके बावजूद दोनों के प्यार में कोई कमी नहीं आई और निशा से मिलने के लिए राज पटना पहुंच जाता था।


दोनों के बीच घंटों फोन पर बातचीत होती थी और जब भी मिलने का मन होता राज पटना चला जाता, जहां दोनों की मुलाकात होती थी। इस दौरान दोनों के बीच कई पार शारीरिक संबंध में बने। इसी बीच दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी परिजनों को हो गई और परिजनों ने राज के घर वालों के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। राज के पिता ने दहेज में 20 लाख रुपए की मांग कर दी, जिसके बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई।


दूरियां बढ़ने के बाद राज ने भी निशा से शादी करने से इनकार कर दिया। प्यार में मिले इस धोखे से आहत होकर निशा ने खौफनाक कदम उठा लिया और होटल के कमरे में जाकर फांसी लगा ली। मौत को गले लगाने से पहले निशा ने सुसाइड नोट लिखा जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेवार राज को बताया। निशा ने लिखा कि ‘राज मैं आपको कभी माफ नहीं करूंगी.. भैया-पापा मुझे माफ कर देना.. इसके अलावा मेरे पास कोई चारा नहीं था’।

PURNEA: पूर्णिया में होस्टल में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही युवती का शव होटल के कमरे से मिलने के बाद समसनी फैल गई है। होटल के कमरे से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें लड़की ने अपने दिल की बात लिखी है और अपने बॉयफ्रेंड राज को इसके लिए जिम्मेवार बताया है।


दरअसल, पूर्णिया की रहने वाली निशा उर्फ सुंदर का लव अफेयर फोटो कॉपी की दुकान चलाने वाले राज नाम के युवक से चल रहा था। इसी बीच निशा का एडमिशन पटना स्थित जीएमएम कॉलेज में हो गया और वह नर्सिंग की पढ़ाई करने के लिए पटना चली आई हालांकि इसके बावजूद दोनों के प्यार में कोई कमी नहीं आई और निशा से मिलने के लिए राज पटना पहुंच जाता था।


दोनों के बीच घंटों फोन पर बातचीत होती थी और जब भी मिलने का मन होता राज पटना चला जाता, जहां दोनों की मुलाकात होती थी। इस दौरान दोनों के बीच कई पार शारीरिक संबंध में बने। इसी बीच दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी परिजनों को हो गई और परिजनों ने राज के घर वालों के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। राज के पिता ने दहेज में 20 लाख रुपए की मांग कर दी, जिसके बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई।


दूरियां बढ़ने के बाद राज ने भी निशा से शादी करने से इनकार कर दिया। प्यार में मिले इस धोखे से आहत होकर निशा ने खौफनाक कदम उठा लिया और होटल के कमरे में जाकर फांसी लगा ली। मौत को गले लगाने से पहले निशा ने सुसाइड नोट लिखा जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेवार राज को बताया। निशा ने लिखा कि ‘राज मैं आपको कभी माफ नहीं करूंगी.. भैया-पापा मुझे माफ कर देना.. इसके अलावा मेरे पास कोई चारा नहीं था’।