ब्रेकिंग न्यूज़

Delhi High Court : B.Ed डिग्रीधारी टीजीटी और पीजीटी पदों के लिए पात्र, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला; इनलोगों को मिलेगी बड़ी राहत success story : BPSC से UPSC तक: इसे कहते हैं सफलता, IPS बनी गांव की बेटी; जानिए क्या है इनका पूरा प्रोफाइल Sarkari Naukri: बिहार के युवाओं के पास IMD में नौकरी पाने का मौका, आज आवेदन की अंतिम तिथि Patna High Court : पटना हाईकोर्ट ने AIG प्रशांत कुमार की भ्रष्टाचार प्राथमिकी रद्द की, अब सुप्रीम कोर्ट में SVU करेगी अपील Bihar Gyan Post : महज 20 रुपये में देशभर में भेजें किताबें , डाकघर में शुरू हुई 'ज्ञान पोस्ट' सेवा; जानिए कैसे करें बुकिंग Bihar Traffic Rules: बिहार में गाड़ी चलाते समय यह गलती करवा देगी लाइसेंस रद्द, 10 हजार चालकों पर गाज गिराने की तैयारी Bihar Board : बिहार बोर्ड को मिला तीन ISO प्रमाणपत्र, देश का पहला बोर्ड बना; जानिए क्या है इससे फायदा IPL Jobs: आईपीएल में नौकरी पाने का यह है सबसे आसान तरीका, जानें वैकेंसी से लेकर योग्यता तक की हर डिटेल.. Electricity Bill : गलत बिजली बिल से मिलेगी छुटकारा, बदली जा रही है मीटर रीडिंग व्यवस्था; विभाग ने लिया बड़ा फैसला Tirhut Graduate MLC : MLC बंशीधर बृजवासी की गाड़ी का एक्सीडेंट, जानेलवा हमले का लगाया आरोप,कहा -गनीमत था की मैं ...

‘अगर आरक्षण मिल गया होता तो आज निषाद का बेटा भी कलेक्टर होता’ हाजीपुर में गरजे मुकेश सहनी

‘अगर आरक्षण मिल गया होता तो आज निषाद का बेटा भी कलेक्टर होता’ हाजीपुर में गरजे मुकेश सहनी

16-Oct-2024 06:54 PM

By First Bihar

HAJIPUR: हाजीपुर में निषाद संकल्प यात्रा के दौरान वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने कार्यकर्ताओ से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि जिसने लड़ाई नहीं लड़ी, उसको कभी अपना अधिकार नहीं मिला। 1 अक्टूबर से शुरू हुई निषाद संकल्प यात्रा पूरे एक साल 2 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगी। लोग जहां आज चांद पर घर बना रहे है वहीं निषाद समाज के लिए अपने ही राज्य में कोई जगह नही है।


सहनी ने कहा कि चुनाव के समय सारी बड़ी राजनैतिक पार्टियां आकर वीआईपी पार्टी से समर्थन मांगकर गद्दी पर बैठते हैं। सत्ता मिलने के बाद निषाद समाज को भूल जाती हैं, इसलिए अब एकजुट होकर निषाद समाज अपनी सरकार बनाकर अपना बेड़ा खुद पार लगाएगा।


दरअसल, वीआईपी चीफ मुकेश सहनी निषाद संकल्प यात्रा के तहत राज्य के हर ज़िले का दौरा कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं। सरकार बनाओ अधिकार पाओ, यह संकल्प यात्रा तीन चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण में हर जिले मुख्यालय में जाकर सभी पधाधिकारी से मिलकर संगठन के मजबूती पर चर्चा होगी। दूसरे चरण में सभी जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। बूथ स्तर पर संगठन कैसे और मजबूत हो इस पर चर्चा होगी।


वहीं तीसरे चरण में बिहार के हर जिले में निषाद सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा ताकि आने वाले समय में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाकर अपना अधिकार पा सके। वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने कहा कि आज एक भी निषाद का बेटा ऊंचे ओहदे तक नहीं पहुंच पा रहा है, इसका कारण आरक्षण नहीं मिलना है। अगर आरक्षण मिलता तो बहुत अच्छे-अच्छे पद पर हमारे बच्चे रहते। 


उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही हैं, गरीबों का शोषण किया जा रहा है। अपने वोट के ताकत को पहचाने और सत्ता परिवर्तन कर निषाद समाज की सरकार बनाए। आज निषाद समाज से देश का प्रधानमंत्री तक डर रहा है। निषाद समाज को गोलबंद देखर सबकी निगाहें आज राज्य के आगमी चुनाव पर टिकी हुई हैं। सब जानते है सबकी नैया पार लगाने वाले निषादों को अब पीछे ढेकेलना संभव नहीं है।


मुकेश सहनी ने कहा कि अब अपने दम पर आगे बढ़कर अपनी सत्ता पाएंगे। चंद रुपयों की लालच में अपने वोट को मत बेचिए अपने आने वाले पीढ़ी को गुलामी की जिंदगी से आजाद करना है। हमारे पूर्वजों ने अपने सम्मान और अधिकार के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है लेकिन फिर भी आज हम सबसे पीछे खड़े हैं। दस साल पहले निषाद समाज को कोई नही पूछता थ लेकिन आज वीआईपी पार्टी की ताकत देखकर निषाद समाज से सब घबरा रहा है। सरकार अब हमारी होगी और अपने बलबूते होगी।