Bihar News: विजयादशमी के बीच बिहार में बड़ा हादसा, कोसी नदी में पलटी नाव; पांच किसान डूबे Bihar News: विजयादशमी के बीच बिहार में बड़ा हादसा, कोसी नदी में पलटी नाव; पांच किसान डूबे रावण को कहीं दामाद, तो कहीं प्रथम देवता के रूप में होती है पूजा..दशहरा पर ये है परंपरा Bihar Crime News: बिहार में नशेड़ी ने पूजा पंडाल में मचाया जमकर उत्पात, रोकने पर युवक को मारी गोली Bihar Politics: गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद को बताया असली रावण, बिहार की बदहाली के लिए खूब कोसा Dussehra 2025: ‘ऐसा जवाब देंगे कि भूगोल बदल जाएगा’ विजयादशमी पर शस्त्र पूजन के दौरान राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेताया Dussehra 2025: ‘ऐसा जवाब देंगे कि भूगोल बदल जाएगा’ विजयादशमी पर शस्त्र पूजन के दौरान राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेताया Bihar News: बिहार के इस जिले में बाघ का आतंक, बुजुर्ग को घसीटकर ले गया; तीन घंटे बाद मिला शव Bihar News: बिहार के इस जिले में बाघ का आतंक, बुजुर्ग को घसीटकर ले गया; तीन घंटे बाद मिला शव Bihar News: विसर्जन के दौरान बिहार में हादसा, वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत; कई लोग झुलसे
13-Aug-2022 09:51 PM
By Tahsin Ali
PURNEA: पूर्णिया से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। धारदार हथियार से एक महिला की घर में घुसकर हत्या कर दी गयी है। कमरे से अर्धनग्न अवस्था में महिला की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना के. हाट थाना क्षेत्र के प्रभात कॉलोनी की है।
महिला के शव को देखकर ऐसी आशंका जतायी जा रही है घर में घुसे अपराधियों ने धारदार हथियार से उसकी हत्या की है। मृतका के गले में कपड़ा लपेटा हुआ था और पूरा शरीर खून से लथपथ था।
इस घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज दल बल के साथ पहुंचे। के. हाट थाना पुलिस सहित टेक्निकल सेल की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन की। मृतका की पहचान बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के बड़हरी निवासी नीरज कुमार की पत्नी कल्याणी कुमारी के रूप में हुई है। वह प्रभात कॉलोनी में किराए के मकान में रहकर मैक्स अल्ट्रासाउंड लैब में काम करती थी।
जिस मकान के कमरे में वो रहती थी। उसमें उसके साथ मृतका के ससुराल के पास की रहने वाली महिला अंशु भी रहती थी। जबकि पति नीरज कभी कभार उसके कमरे में आता था। घटना के संबंध में रूम पार्टनर अंशु ने बताया कि एक माह से प्रभात कॉलोनी स्थित प्रदीप कुमार के घर पर रह रही थी। अंशु भी ओपोलो लैब में काम करती है।
रक्षाबंधन की छुट्टी में वह अपने घर गई हुई थी। घर से शनिवार को लौटकर वह सीधे लैब चली गई। आखिरी बार कल्याणी से उनकी बात सुबह करीब साढ़े 10 बजे हुई थी। शाम करीब 5:30 बजे जब उसे कॉल किया तो फोन पति नीरज ने उठाया था। उसने बताया कि वो पूर्णिया आया हुआ है। अंशु की माने तो तब तक सबकुछ सामान्य था ।
लेकिन जब रूम पर गयी तो देखा कि कमरे में ताला लगा हुआ है। पति नीरज भी वहां नहीं है। जब रूम खोलकर अंदर गई तो कल्याणी मृत और अर्धनग्न अवस्था मे पड़ी थी। जिसके बाद उसने घटना की जानकारी के.हाट पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की।
सदर एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार सरोज भी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। फिलहाल घटना के तमाम बिन्दुओं की जांच की जा रही है। प्रथमदृष्टया मामला हत्या का दिख रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। रूम पार्टनर अंशू और मकान मालिक सहित आस पास रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। वही मृतका के पति, ससुराल और मायके वालों से भी लगातार संपर्क करने में पुलिस जुटी है।