Bihar News: बिहार प्रशासनिक सेवा के इस अफसर के खिलाफ होगा एक्शन ! भू-अर्जन से जुड़ा है मामला.... Bihar Island: थाईलैंड को टक्कर देता है बिहार का यह अनोखा आइलैंड, यहां घूमने आते हैं देश-विदेश के पर्यटक Cricket: क्लीन बोल्ड करने के मामले में यह भारतीय गेंदबाज सबसे आगे, कुंबले और कपिल देव को भी पछाड़ा Illegal Immigrants: रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर और सख्त हुई सरकार, अब यहां बनाए गए 4 डिटेंशन सेंटर INDvsENG: ICC के इस नियम से गुस्सा हुए इंग्लैंड के कप्तान, कहा "इन्हें कॉमन सेंस की जरुरत" Bihar Flood Alert: बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा, खोले गए फरक्का बराज के सारे गेट Bihar Crime News: बिहार में सरपंच की गोली मारकर हत्या, पुलिस छापेमारी में जुटी Bihar Weather: बिहार में अगले 7 दिन बारिश का तांडव, इन जिलों के लोगों को बरतनी होगी विशेष सावधानी बगहा में खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने NH-727 पर किया चक्का जाम, प्रशासन से मांगा समस्या का समाधान बिहार में अपराधी बेलगाम: सारण में दिनदहाड़े 7 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया निशाना
08-Apr-2020 12:31 PM
GAYA: कोरोना आइसोलेशन वार्ड में एक महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है. यह आरोप महिला की इलाज करने वाले एक डॉक्टर पर लगा है. जिसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. यह घटना गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घटी है. गया पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.
पीड़िता की मौत
हॉस्पिटल से जाने के बाद प्रेग्नेंट महिला को अधिक ब्लीडिंग हुई. जिसके बाद उसकी मौत सोमवार को हो गई. महिला दो माह की प्रेग्नेंट थी. हॉस्पिटल से जाने के बाद महिला घर में किसी से कुछ डर से बता नहीं रही थी लेकिन जब सास ने पूछा तो बताया कि हॉस्पिटल में इलाज करने वाले डॉक्टरों ने उसके साथ दो दिन रेप किया. वह डॉक्टर माथे में टिका लगाता है. घर में अचानक महिला को ब्लीडिंग होने लगी और महिला की मौत हो गई.
पुलिस ने किया संपर्क
गया एसएसपी राजीव मिश्रा ने फर्स्ट बिहार से बातचीत में कहा कि घटना की जानकारी मिली है लेकिन कोई शिकायत नहीं मिली है. पुलिस ने खुद परिजनों से संपर्क किया है. हॉस्पिटल के सीसीटीवी फूटेज की जांच करने पर एसएसपी ने कहा कि हॉस्पिटल का फूटेज 31 मार्च तक का मिला है. इसके बाद का अभी तक नहीं मिला है. हॉस्पिटल प्रबंधन से मांगा गया है. मामले की जांच चल रही है. जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.
कोरोना टेस्ट निकला था निगेटिव
बताया जा रहा है कि बांकेबाजार थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला पति के साथ लुधियाना में रहती थी. वह 25 मार्च को पति के साथ गांव लौटी थी. दोनों की लुधियाना में कोरोना की जांच भी हुई थी. उसमें दोनों का टेस्ट निगेटिव था. महिला के परिजनों ने बताया कि प्रेग्नेंट महिला को 22 मार्च को लुधियाना में अधिक ब्लीडिंग हुआ था. गांव आने के बाद 27 मार्च गया एएनएमसीएच में भर्ती कराया गया था, लेकिन यहां से महिला को आइसोशल वार्ड में भर्ती कराया गया था. इस दौरान ही डॉक्टर ने इस घटना को अंजाम दिया. हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद पीड़िता गांव आ गई थी.