ब्रेकिंग न्यूज़

रफ्तार ने ले ली जान: बेलगाम पिकअप ने साइकिल सवार को रौंदा, GMCH में इलाज के दौरान मौत कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली दफे पटना आयेंगे नितिन नबीन, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानिये उनका मिनट टू मिनट प्रोग्राम BIHAR: महिला सिपाही के साथ आर्मी के जवान ने की छेड़खानी, विरोध करने पर जान से मारने की कोशिश बिहार में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना, 8 रुपये का लालच देकर 5 साल के मासूम के साथ दरिंदगी Bihar News: बालू को लेकर 12 बिंदु पर समीक्षा, डिप्टी CM ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग, क्या हैं बारह प्वाइंट्स... Bihar Teacher News: बिहार में प्रधान शिक्षकों को लेकर शिक्षा विभाग ने ले लिया बड़ा फैसला, जारी किए यह निर्देश Bihar Teacher News: बिहार में प्रधान शिक्षकों को लेकर शिक्षा विभाग ने ले लिया बड़ा फैसला, जारी किए यह निर्देश पटना में नितिन नबीन का रोड शो कल, घर से बाहर निकलने से पहले एक बार देख लें रूट चार्ट Bihar News: बिहार के 11 बालू व 8 भू माफियाओं की संपत्ति होगी जब्त, EOU ने ED को भेजा प्रस्ताव Bihar News: बिहार के 11 बालू व 8 भू माफियाओं की संपत्ति होगी जब्त, EOU ने ED को भेजा प्रस्ताव

दूल्हे राजा को बॉर्डर से ही लौटना पड़ गया, पुलिस ने कहा- अब 14 दिन के बाद ही बारात लेकर आना

दूल्हे राजा को बॉर्डर से ही लौटना पड़ गया, पुलिस ने कहा- अब 14 दिन के बाद ही बारात लेकर आना

31-Jul-2021 02:21 PM

DESK: शादी का माहौल था। घर से दूल्हे राजा की बारात निकल चुकी थी। इसे लेकर दूल्हे के घर में खूशी का माहौल था। दूल्हन की घर के लिए बारात निकल चुकी थी। लेकिन तभी शादी के लिए जा रहे बाराती को पुलिस ने बॉर्डर पर ही रोक दिया। पुलिस का कहना था कि अब 14 दिन के बाद ही बारात लेकर लड़की के घर जाना होगा। ऐसा सुनते ही बारातियों के होश उड़ गये। बारातियों  में करीब 50 लोग शामिल थे। हालांकि सभी ने कोरोना के गाइडलाइन का पालन भी कर रखा था लेकिन बॉर्डर पर पहुंचते ही पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया।


आखिर क्या कारण था कि पुलिस ने बारातियों को बॉर्डर से आगे नहीं बढ़ने दिया। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला। दरअसल उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से बारात उत्तराखंड की ओर जा रही थी लेकिन तभी बॉर्डर पर दूल्हे को पुलिस ने आगे बढ़ने से रोक लिया। दूल्हे के साथ-साथ पूरी बारात को भी आगे बढ़ने नहीं दिया गया। उधर लड़की वाले बारात आने का इंतजार कर रहे थे। बारातियों के स्वागत के लिए सारी तैयारियां कर ली गयी थी। बारातियों के लिए तरह-तरह के व्यंजन बनाए गये थे। बैंड की टीम भी बारातियों का इंतजार कर रही थी।


लेकिन जब दूल्हे सहित बारातियों को पुलिस द्वारा बॉर्डर पर रोके जाने की जानकारी लड़की वालों को मिली तो वे आनन-फानन में बॉर्डर पर ही पहुंच गये। फिर क्या था लड़की वालों ने पुलिस कर्मियों से सवाल किया कि आखिर इन्हें रोका क्यों गया है। जब पुलिस ने उनके समक्ष मामले को रखा तो कुछ देर के लिए पूरा माहौल शांत हो गया।


पुलिसवालों ने लड़की के परिजनों को यह जानकारी दी कि हम भी चाहते हैं कि आपकी बेटी की शादी धूमधाम के साथ हो लेकिन थोड़ी सी लापवाही यदि हमने की तो शायद यह शादी सभी के लिए भारी पड़ जाएगी। पुलिसवालों ने बताया कि बॉर्डर पर तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सबसे पहले दूल्हे का कोरोना टेस्ट कराया गया था। दूल्हे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है। दूल्हे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बारातियों में भी हड़कंप मच गया। 


बारात जा रहे लोगों के पसीने छूटने लगे। ज्यादातर लोगों ने बारात जाने के फैसले को वापस ले लिया। दूल्हे की रिपोर्ट कोरोना पाए जाने की बात सुनकर सभी पीछे हट गये। इस दौरान सभी बाराती काफी टेंशन में दिखे। उन्हें यह आशंका सता रही थी कि कही वह भी उनके संपर्क में तो नहीं आया था। सभी मन ही मन इस बात को लेकर परेशान थे और याद करने की कोशिश कर रहे थे कि दूल्हे के संपर्क में वे आए थे या नहीं। हालांकि अब सभी बारातियों की भी कोरोना जांच कराई जाएगी।

 

जब बारातियों ने घर लौटने का फैसला लिया तब पुलिस ने दूल्हे को भी लौट जाने को कहा। पुलिस ने कहा कि जब 14 दिन में रिपोर्ट नेगेटिव आएगी तब उत्तराखंड में एंट्री मिलेगी। तब तक आप अपने घर लौट जाए और खुद को आइसोलेट कर लें। अब आप चौदह दिन के बाद ही शादी करें तो सभी के लिए अच्छा होगा।


उधर बारातियों और दूल्हे का लोग बेसब्री से इंतजार करते रहे लेकिन जब इस बात की जानकारी हुई तो शादी समारोह में अचानक सन्नाटा पसर गया। बैंड वाले भी घंटों बारातियों का इंतजार करते रहे लेकिन जब उन्हें भी इस बात की जानकारी हुई तो वे भी जनमासा से लौट गये।