BIHAR: बिजली चोरी का विरोध करना छोटे भाई को पड़ा महंगा, बड़े भाई ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा, मायके गई हुई थी पत्नी गिरिडीह में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन, 400 से अधिक लोगों का इलाज 23 दिसंबर को पटना में नितिन नवीन का रोड शो, घर से बाहर निकलने से पहले जान लीजिए रूट चार्ट VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार गोल प्रतिभा खोज परीक्षा 2025: छात्रों की प्रतिभा को पहचानने और मार्गदर्शन देने का भरोसेमंद मंच बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के गृह जिले का हाल देखिये, टॉर्च की रोशनी में हुआ मरीज का इलाज, वीडियो हो गया वायरल नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, धंधेबाज भी गिरफ्तार
19-Nov-2021 02:11 PM
DESK: इस वक्त एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है. जहां शराब पार्टी के दौरान जब सांप निकला तो एक वक्ती ने उसे भुन कर खा लिया. जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई. इस घटना की जानकारी तब मिली जब वह वक्ती अगले दिन बेहोश हो गया.
बता दें तीन दोस्तों ने दुकान की खुलने की खुशी में अपने गांव में ही शराब पार्टी रखी और शराब पाई लगे. इसी दौरान खेत में एक बिल में से एक सांप निकलकर बहार आ गया. वहीं शराब के नशे में तीनों दोस्तों ने सांप देखा तो उसे तीनों ने पकड़ने की कोशिश की. लेकिन सांप फिर से बिल में घुस गया. इसके बाद तीनों दोस्तों ने बिल में पानी डालकर उसे बाहर निकल लिया.
राजस्थान के धौलपुर जिले में एक व्यक्ति ने सांप को भून (गर्म) कर खा लिया, जिससे उसकी तबियत ख़राब हो गई और वह अचेत हो गया. मामला जिले के कौलारी थाना इलाक इलाके के पीपरी पुरा गांव का है. जहां के रहने वाले तीन दोस्त अतर सिंह, जोगिंदर और शिवराम ने परचून की दुकान खोलने की योजना बनाई थी.
इसके बाद तीनों ने मिलकर सांप को मार डाला. तीसरे दोस्त अतर सिंह ने सांप के मरने के बाद सांप के आगे और पीछे के हिस्से को काट दिया. इसके बाद तीनों दोस्तों ने मिलकर सांप में आग लगाकर उसे भून लिया. अतर सिंह ने नशे की धुत में सांप को खा लिया. जिसके बाद अतर सिंह की हालत गंभीर हो गई. हालत बिगड़ने के बाद अतर सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जब आज अतर सिंह को होश आया तो उसने सांप को खाने की जानकारी दी. जिससे सभी के होश उड़ गए.
मामला राजस्थान के धौलपुर जिले की है जहां अतर सिंह और उसके दोस्त जोगिंदर और शिवराम परचून की दुकान खोलना चाहते थे. दुकान खुलने की खुशी में बुधवार की रात पीपरी पुरा गांव में उनकी शराब पार्टी चल चल रही थी. फिलहाल अतर सिंह अब खतरे से बाहर हैं. जिला हॉस्पिटल के डॉक्टर दीपक जिंदल का कहना है कि सांप को भुन कर खाने के बाद हालत ख़राब होने पर हमारे हॉस्पिटल में एक वक्ती भर्ती हुआ था जिसकी हालत अब ठीक है.