अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक की याद में Anupam Kher ने शुरू किया यह नेक काम, अब विश्व भर में हो रही सराहना Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bird Flu: बर्ड फ्लू के खतरे के बीच अंडा खाना कितना सेफ? जानिए... एक्सपर्ट की राय Bihar News: स्थगित हुई बिहार के इस विश्वविद्यालय की परीक्षा, नई तिथि को लेकर आया अहम अपडेट Bihar News: पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ना दारोगा को पड़ा भारी, अब इतने वर्षों तक भुगतना होगा परिणाम Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Transport: बेतिया डीटीओ का ट्रांसफर...करप्शन में लिप्त 'महिला एमवीआई' अब भी कुर्सी पर ! 1.20 लाख की मासिक रिश्वतखोरी का ऑडियो लीक होने पर DM ने कराया था केस, परिवहन विभाग से निलंबन की थी सिफारिश Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट
11-Sep-2023 04:28 PM
By FIRST BIHAR
DARBHANGA: बिहार के दूसरे एम्स निर्माण को लेकर दरभंगा में मिथिला स्टूडेंट यूनियन सोमवार से आमरण अनशन पर बैठे। डीएमसीएच परिसर में प्रस्तावित दरभंगा एम्स के निर्माण स्थल पर आमरण अनशन आज से शुरू हुआ। जिससे दरभंगा की राजनीतिक गलियारों में चहलकदमी बढ़ गई है। बता दें कि जिस वक्त बिहार में भाजपा और जदयू की सरकार थी। उस वक्त इसी DMCH के 200 एकड़ जमीन पर एम्स का निर्माण होना था। जिसको लेकर केंद्र सरकार ने हरी झंडी दिखा दी और बिहार सरकार ने 81 एकड़ जमीन का ग्रीन फील्ड भी दे दिया। उसी क्रम में बिहार में सियासी उलट फेर के कारण भाजपा और जदयू की डबल इंजन की सरकार टूट गई और बिहार में महागठबंधन की सरकार बन गई। जिसके बाद दरभंगा एम्स का निर्माण सिर्फ राजनीति का अखाड़ा बनकर रह गया।
वही दरभंगा एम्स को लेकर हो रही राजनीति और सरकार की तरफ से किसी प्रकार की ठोस नतीजा नहीं निकलने से परेशान दरभंगा के मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने सरकार के खिलाफ बिगुल फुंकते हुए डीएमसीएच परिसर में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू कर दिया। वही आंदोलनकारियों का आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं अभिषेक झा ने बताया कि 2015 में दरभंगा एम्स सहित देश के कई राज्यों में एम्स निर्माण की घोषणा होती है। कई राज्यों में पढ़ाई के साथ इलाज शुरू हो गया है लेकिन दरभंगा एम्स के लिए एक ईट अभी तक नहीं जोड़ी गयी है।
अभिषेक झा ने बताया कि 2020 में हम लोगों ने एक मुहीम चलाया था। जिसमें हम लोगों ने घर-घर से एक ईंट लेंगे और दरभंगा एम्स बनाएंगे। जिसपर राज्य सरकार और केंद्र सरकार जागती है और यहां पर मिट्टी भराई की काम शुरू होता है। एम्स आंदोलन को लेकर जब हम लोग प्रतिबद्ध होते हैं तो केंद्र सरकार और राज्य सरकार जागती है। जैसे ही कुछ दिन बीतता है। दरभंगा एम्स का मामला शांत हो जाता है। इस बार मिथिला स्टूडेंट यूनियन एम्स के निर्माण को लेकर सामने आया है। जब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं होगा तब तक अनशन जारी रहेगा। एमएसयू की मांग है कि दरभंगा में एम्स का निर्माण जल्द से जल्द किया जाए।
गौरतलब है कि दरभंगा एम्स का निर्माण DMCH परिसर में नहीं हो इसके लिए दरभंगा डॉक्टर एसोशियेशन एक पार्टी के जिलाध्यक्ष के साथ मिलकर षड्यंत्र रच कर वर्तमान में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर एम्स निर्माण कार्य इस स्थल पर ना हो। इसके लिए जमकर पहल किया और कहा कि प्रस्तावित स्थल पर एम्स निर्माण होने से दरभगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा। जिसके बाद सरकार ने दरभंगा एम्स निर्माण की जमीन शहर से 7 किलोमीटर दूर शोभन बाईपास में दिया गया। जिसे केंद्र से आई एम्स निर्माण टीम ने सर्वे के दौरान बाढ़ क्षेत्र के नाम पर अस्वीकृत कर दिया। वही दरभंगा एम्स को लेकर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होता देखकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने सोमवार से अपना आमरण अनशन शुरू कर दिया है। अब देखना है कि इस राजनीतिक नेताओं की आपसी बर्चस्व की लड़ाई के बीच समाधान निकल पाता है या नहीं।