Bihar news : NEET छात्रा दुष्कर्म-हत्या केस : डीएनए जांच से खुलेगा राज, 40 लोगों के नमूने लिये गए; इस दिन तक रिपोर्ट आने की संभावना Bihar Job News : बिहार में आठवीं पास को मिलेगा कंडक्टर लाइसेंस, परिवहन विभाग का बड़ा आदेश लागू Bihar weather news : पश्चिमी विक्षोभ का असर: बिहार में ठंड बरकरार, 28 जनवरी को बारिश का अलर्ट छपरा में अपराधी बेलगाम: CSP की शाखा से 1.24 लाख रुपये की लूट, एक गिरफ्तार विजय सिन्हा की मुलाकात के बाद मीडिया के सामने आईं नीट छात्रा की मां, बोलीं..रौशनी मेरी बेटी बनी थी और मुझे मां कहा था दरभंगा को मिलेगी विकास की बड़ी सौगात, सीएम नीतीश करेंगे 90 योजनाओं का उद्घाटन–शिलान्यास BIHAR: डुमरी पंचायत की 80% महिलाएं बनीं आत्मनिर्भर, रोजगार से बदली गांव की तस्वीर कौवों की मौत पर बर्ड फ्लू की आशंका खारिज, कोलकाता लैब रिपोर्ट ने किया साफ Bihar News: जेडीयू के पूर्व MP की ऐसी बेइज्जती ? थाने में गए पर पुलिसवालों ने कुर्सी तक नहीं छोड़ी...दारोगाजी बैठे रहे और सामने 'नेताजी' खड़े रहे मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना: 909 नए पुलों से जुड़ेंगे बिहार के गांव, बदलेगी गांव की तस्वीर
01-Jun-2020 07:45 AM
DESK : कोरोना संकट के इस काल में बॉलीवुड से एक और दुखद खबर मिली है. मशहूर संगीतकार वाजिद खान का कोरोना से निधन हो गया है. मात्न 42 साल की उम्न में वाजिद खान के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
मिली जानकारी के अनुसार वाजिद खान किडनी की बीमारियों से पीड़ित थे और 6 महीना पहले ही उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट कराया था. जिसके बाद से उन्हें इंफेक्शन की शिकायत थी. कुछ दिन पहले ही हालत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के चेंबुर में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वे जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
रविवार शाम को उनकी हालत बिगड़ गई और तमाम कोशिशों के बाद भी डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए क्योंकि किडनी की समस्या के कारण उनका इम्युनिटी लेवल बहुत कम हो गया था.
वाजिद खान के निधन पर संगीतकार सलीम मर्चेंट ने ट्वीट किया कि 'साजिद-वाजिद की जोड़ी के मेरे भाई वाजिद के निधन की खबर से परेशान हूं. अल्लाह उनके परिवार को ताकत दे. वाजिद भाई आप बहुत जल्दी चले गए. यह हमारी बिरादरी के लिए एक बड़ा नुकसान है. मैं हैरान और टूट गया हूं.'
वहीं बालीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने वाजिद खान के निधन पर शोक जताया है. प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा कि ' दुखद समाचार. एक बात जो मुझे हमेशा याद रहेगी वो है वाजिद भाई की हंसी. हमेशा मुस्कुराते रहते थे. बहुत जल्द चले गए. उनके परिवार और शोक व्यक्त करने वाले लोगों के प्रति मेरी संवेदना. आपकी आत्मा को शांति मिले मेरे दोस्त.'
DESK : कोरोना संकट के इस काल में बॉलीवुड से एक और दुखद खबर मिली है. मशहूर संगीतकार वाजिद खान का कोरोना से निधन हो गया है. मात्न 42 साल की उम्न में वाजिद खान के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
मिली जानकारी के अनुसार वाजिद खान किडनी की बीमारियों से पीड़ित थे और 6 महीना पहले ही उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट कराया था. जिसके बाद से उन्हें इंफेक्शन की शिकायत थी. कुछ दिन पहले ही हालत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के चेंबुर में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वे जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
रविवार शाम को उनकी हालत बिगड़ गई और तमाम कोशिशों के बाद भी डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए क्योंकि किडनी की समस्या के कारण उनका इम्युनिटी लेवल बहुत कम हो गया था.
वाजिद खान के निधन पर संगीतकार सलीम मर्चेंट ने ट्वीट किया कि 'साजिद-वाजिद की जोड़ी के मेरे भाई वाजिद के निधन की खबर से परेशान हूं. अल्लाह उनके परिवार को ताकत दे. वाजिद भाई आप बहुत जल्दी चले गए. यह हमारी बिरादरी के लिए एक बड़ा नुकसान है. मैं हैरान और टूट गया हूं.'
वहीं बालीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने वाजिद खान के निधन पर शोक जताया है. प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा कि ' दुखद समाचार. एक बात जो मुझे हमेशा याद रहेगी वो है वाजिद भाई की हंसी. हमेशा मुस्कुराते रहते थे. बहुत जल्द चले गए. उनके परिवार और शोक व्यक्त करने वाले लोगों के प्रति मेरी संवेदना. आपकी आत्मा को शांति मिले मेरे दोस्त.'