जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन
28-Jun-2023 09:04 PM
By SONU
NAWADA: अजब प्रेम की गजब कहानी का मामला नवादा में सामने आया है जहां एक महिला को अपने मुहल्ले में चाऊमीन बेचने वाले से प्यार हो गया। वह उसके प्यार में इतनी पागल हो गयी कि रास्ते में बाधा बन रहे पति को अपने प्रेमी से मरवा दिया। चाऊमीन वाले के चक्कर में उसने खुशहाल परिवार को अपने हाथों बर्बाद कर दिया। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने महिला समेत सभी 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में सुरेश यादव, संजय सिंह, राजू भल्ला, सुधीर भल्ला, सिकंदर भल्ला, फुलमुनि देवी शामिल है। अब सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
नवादा एसपी ने अपहरण मामले में सफल उद्भेदन किया है। नवादा एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि 23 जून को रजौली थाने को सूचना मिली थी कि नवादा के चटकरी गांव निवासी बच्चू राजवंशी के बेटे बसंत राजवंशी का अपहरण कुछ अज्ञात लोगों ने कर लिया है। इस मामले में रजौली थाने में केस दर्ज किया गया। जिसके बाद 24 जून को पुलिस को यह सूचना मिली की कोडरमा जिले के सतगामा थाने क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। जिसकी पहचान बसंत राजवंशी के रूप में हुई। कांड के उद्भेदन के लिये एसपी ने एसडीपीओ रजौली के नेतृत्व में SIT की गठन किया।
जांच में पता चला कि आरोपी सुरेश यादव और वादिनी फुलमनी देवी के घर के सामने चाऊमीन की दुकान लगाता है और फुलमुनि देवी का हमेशा उसके यहां आना जाना लगा रहता है। जब इस बात की जानकारी बसंत राजवंशी को हुई तो पत्नी फुलमुनि की पिटाई कर दी और उसे सुरेश यादव से मिलने से मना कर दिया। लेकिन पत्नी चाऊमीन वाले के प्यार में इस कदर पागल थी कि वह फिर उससे मिलने लगी और इसी दौरान पति को रास्ते से हटाने का षडयंत्र रच दिया।
चाऊमीन विक्रेता सुरेश यादव ने अपने 5 साथियों के साथ मिलकर बसंत राजवंशी की हत्या की योजना बनाई। फुलमुनि देवी ने सुरेश यादव को फोन करके यह बताया कि अपने घर का दरवाजा खुला छोड़ दिया है। सुरेश यादव योजना के अनुसार अपने भाई गुड्डु यादव के साथ अन्य अभियुक्तों के साथ यात्री 2 बजे खटिया पर सो रहे बसंत को उठाकर ले गया।
बसंत को पिपरा कोनी जंगल के पास गमछे से गला दबा कर हत्या कर दी और शव को उल्टा करके बालू में दफना दिया। SIT की टीम ने सभी 6 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में सुरेश यादव, संजय सिंह, राजू भल्ला, सुधीर भल्ला, सिकंदर भल्ला, फुलमुनि देवी शामिल है। पुलिस ने इन सभी को जेल भेज दिया है। पत्नी की इस करतूत से इलाके के लोग भी हैरान हैं।