Bihar News: वन विभाग के भ्रष्ट रेंजर को 28 सालों बाद मिली सजा, 1500 रुपये लेते हुआ था गिरफ्तार Bihar News: वन विभाग के भ्रष्ट रेंजर को 28 सालों बाद मिली सजा, 1500 रुपये लेते हुआ था गिरफ्तार Bihar Crime News: बिहार में नाबालिक छात्रा से दुष्कर्म, लड़की को कमरे में बंद कर जबरन किया गंदा काम सत्यदेव हॉस्पिटल ने किया फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन, मरीजों को दी गई मुफ्त चिकित्सीय सलाह सत्यदेव हॉस्पिटल ने किया फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन, मरीजों को दी गई मुफ्त चिकित्सीय सलाह Inland Water Transport: बिहार में अंतर्देशीय जल परिवहन को मिलेगा बड़ा विस्तार, गंगा की तरह विकसित होंगे ये राष्ट्रीय जलमार्ग Inland Water Transport: बिहार में अंतर्देशीय जल परिवहन को मिलेगा बड़ा विस्तार, गंगा की तरह विकसित होंगे ये राष्ट्रीय जलमार्ग Bihar Crime News: घर से गायब महिला का नाले से मिला शव, पति पर हत्या करने का आरोप Bihar Crime News: घर से गायब महिला का नाले से मिला शव, पति पर हत्या करने का आरोप बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी: प्रेमी जोड़े ने घर से भागकर रचाई शादी, वीडियो शेयर कर लगा रहे यह गुहार
03-Feb-2020 01:44 PM
PATNA : नीतीश सरकार के एक पूर्व मंत्री ने वर्तमान मंत्री पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं। मंत्री को उन्होनें घूसखोर, बालूचोर, धमकीबाज से लेकर संस्कारहीन तक बता डाला है। यहीं नहीं उन्होनें मंत्री जी पर जातिसूचक टिप्पणी भी की है। पूर्व मंत्री ने यहां तक दावा कर डाला है कि अगर मैं गलत हूं तो मुझे पार्टी से बाहर कर दिया जाए। दीगर बात ये हैं नीतीश मंत्रिमंडल में पूर्व और वर्तमान मंत्री बीजेपी कोटे से आते हैं।
बीजेपी नेता और नीतीश सरकार के पूर्व मंत्री रामाधार सिंह ने मंत्री बृज किशोर बिंद पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं। रामाधार सिंह के लगाए आरोपों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। रामाधार सिंह ने कहा कि औरंगाबाद के प्रभारी मंत्री बृज किशोर बिंद बारुण के मुखिया से सांठ-गांठ कर हर महीने बालू चोरों से दो लाख रुपये वसूल रहे हैं। उन्होनें कहा कि मंत्री की इस कारिस्तानी की वजह से सरकार की बदनामी हो रही है। उन्होनें सीताथापा पहाड़ का मामला उठाते हुए कहा कि माफिया के खिलाफ सरकार कार्रवाई कर रही है लेकिन मंत्री जी माफियाओं से मिलीभगत कर उत्खनन का काम करवा रहे हैं । प्रभारी मंत्री को भ्रष्ट बताते हुए उन्होनें कहा कि सीएम नीतीश कुमार की जल-जीवन-हरिय़ाली योजना को ही धता बताने में वे लगे हुए हैं।
रामाधार सिंह यहीं नहीं रुके उन्होनें प्रभारी मंत्री बृज किशोर बिंद का कच्चा चिट्ठा खोलते हुए कहा कि खनन विभाग के पदाधिकारी से उन्होनें कई ट्रैक्टर बालू मंगवाया लेकिन ठीकेदार से पैसे मांगते ही उन्होनें अधिकारी की नौकरी खाने तक की धमकी दे डाली। उन्होनें सीतापहाड़ मामले में दावा किया कि सरकार इस पूरे मामले की जांच करवाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उन्होनें कहा कि अगर मैं गलत निकलूंगा तो मुझे पार्टी से बाहर कर दिया जाए नहीं तो प्रभारी मंत्री बृज किशोर बिंद पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
हालांकि पूर्व मंत्री रामाधार सिंह इन आरोपों को मढ़ते हुए इतने आवेश में आ गए कि उन्होनें मंत्री जी पर जाति सूचक टिप्पणी करने से भी बाज नहीं आए । उन्हें बहुजन समाज का होने की वजह से संस्कारहीन बताते हुए कहा कि इससे बीजेपी की भी बदनामी हो रही है। पूर्व मंत्री महोदय के तेवर को देखकर तो यहीं लगता है कि वे काफी गुस्से में हैं। दरअसल प्रभारी मंत्री जिस औरंगाबाद जिले से आते हैं वे वहां से विधायक रह चुके हैं और बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहे हैं। ऐसे में लाजिमी है कि गुस्सा तो आएगा ही ...