Bihar Crime News: बिहार में गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत, ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप Indigo Operations: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा एक्शन, 4 फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड Indigo Operations: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा एक्शन, 4 फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड police custody : शराब तस्करी आरोपी की पुलिस हिरासत में तबीयत बिगड़ी, परिजन ने पिटाई का आरोप लगाया Patna News: पटना में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी रेड, जिला प्रशासन और खनन विभाग की टीम ने देर रात की छापेमारी; CCA के तहत कार्रवाई के निर्देश Patna News: पटना में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी रेड, जिला प्रशासन और खनन विभाग की टीम ने देर रात की छापेमारी; CCA के तहत कार्रवाई के निर्देश EOU Patna raid : पाटलिपुत्रा सेंट्रल बैंक के विकास पदाधिकारी के ठिकानों पर EOU की छापेमारी , आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच जारी Bihar Crime News: बिहार में 12 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, कोचिंग से लौटने के दौरान बदमाशों ने किया गंदा काम vikramshila setu : ओवरटेकिंग पर अब कड़ी सख्ती, नियम तोड़ा तो लगेगा 10 हजार का जुर्माना; लाइसेंस भी होगा रद्द Bihar News: बिहार के इन जिलों में ग्रीनफील्ड सिटी का निर्माण जल्द, राज्य को औद्योगिक हब बनाने की तैयारी
03-Feb-2020 01:44 PM
PATNA : नीतीश सरकार के एक पूर्व मंत्री ने वर्तमान मंत्री पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं। मंत्री को उन्होनें घूसखोर, बालूचोर, धमकीबाज से लेकर संस्कारहीन तक बता डाला है। यहीं नहीं उन्होनें मंत्री जी पर जातिसूचक टिप्पणी भी की है। पूर्व मंत्री ने यहां तक दावा कर डाला है कि अगर मैं गलत हूं तो मुझे पार्टी से बाहर कर दिया जाए। दीगर बात ये हैं नीतीश मंत्रिमंडल में पूर्व और वर्तमान मंत्री बीजेपी कोटे से आते हैं।
बीजेपी नेता और नीतीश सरकार के पूर्व मंत्री रामाधार सिंह ने मंत्री बृज किशोर बिंद पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं। रामाधार सिंह के लगाए आरोपों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। रामाधार सिंह ने कहा कि औरंगाबाद के प्रभारी मंत्री बृज किशोर बिंद बारुण के मुखिया से सांठ-गांठ कर हर महीने बालू चोरों से दो लाख रुपये वसूल रहे हैं। उन्होनें कहा कि मंत्री की इस कारिस्तानी की वजह से सरकार की बदनामी हो रही है। उन्होनें सीताथापा पहाड़ का मामला उठाते हुए कहा कि माफिया के खिलाफ सरकार कार्रवाई कर रही है लेकिन मंत्री जी माफियाओं से मिलीभगत कर उत्खनन का काम करवा रहे हैं । प्रभारी मंत्री को भ्रष्ट बताते हुए उन्होनें कहा कि सीएम नीतीश कुमार की जल-जीवन-हरिय़ाली योजना को ही धता बताने में वे लगे हुए हैं।
रामाधार सिंह यहीं नहीं रुके उन्होनें प्रभारी मंत्री बृज किशोर बिंद का कच्चा चिट्ठा खोलते हुए कहा कि खनन विभाग के पदाधिकारी से उन्होनें कई ट्रैक्टर बालू मंगवाया लेकिन ठीकेदार से पैसे मांगते ही उन्होनें अधिकारी की नौकरी खाने तक की धमकी दे डाली। उन्होनें सीतापहाड़ मामले में दावा किया कि सरकार इस पूरे मामले की जांच करवाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उन्होनें कहा कि अगर मैं गलत निकलूंगा तो मुझे पार्टी से बाहर कर दिया जाए नहीं तो प्रभारी मंत्री बृज किशोर बिंद पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
हालांकि पूर्व मंत्री रामाधार सिंह इन आरोपों को मढ़ते हुए इतने आवेश में आ गए कि उन्होनें मंत्री जी पर जाति सूचक टिप्पणी करने से भी बाज नहीं आए । उन्हें बहुजन समाज का होने की वजह से संस्कारहीन बताते हुए कहा कि इससे बीजेपी की भी बदनामी हो रही है। पूर्व मंत्री महोदय के तेवर को देखकर तो यहीं लगता है कि वे काफी गुस्से में हैं। दरअसल प्रभारी मंत्री जिस औरंगाबाद जिले से आते हैं वे वहां से विधायक रह चुके हैं और बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहे हैं। ऐसे में लाजिमी है कि गुस्सा तो आएगा ही ...