रात के अंधेरे में खाली होने लगा राबड़ी आवास, सामान शिफ्ट करने का वीडियो आया सामने अब चिराग की नजर बंगाल और असम पर, विधानसभा चुनाव प्रभारी बने सांसद राजेश वर्मा शिवहर: कपकपाती ठंड में मां ने बेटी को फेंका, पुआल के ढेर पर मिली 2 माह की बच्ची जहानाबाद में शराबबंदी की खुली पोल, नाली सफाई के दौरान सैकड़ों शराब की खाली बोतलें बरामद 9 महीने बाद अपनो से हुई मुलाकात, प्रयागराज से मिली मां और बेटी,परिवार में खुशी का माहौल Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर बन रहे दो दुर्लभ संयोग, शुभ मुहूर्त में जरूर करें यह काम Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर बन रहे दो दुर्लभ संयोग, शुभ मुहूर्त में जरूर करें यह काम BSF Recruitment: BSF में इतने पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन; जानिए.. कब है लास्ट डेट? BSF Recruitment: BSF में इतने पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन; जानिए.. कब है लास्ट डेट? Bihar Education News: बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर आया बड़ा अपडेट, क्या बोले शिक्षा मंत्री सुनील कुमार?
05-Jan-2021 05:46 PM
PATNA: JDU के दबंग और विवादास्पद विधायक गोपाल मंडल के बहाने बिहार NDA में जाति की लड़ाई शुरू हो गयी है. नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले विधायक गोपाल मंडल ने ब्राह्मणों को लेकर बयान दिया था. नाराज बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथलेश तिवारी ने कहा है कि गोपाल मंडल जैसे लोगों को ब्राह्मणों से भेंट ही नहीं हुई. भेंट होगी तो एक ही दिन में सुधर जायेंगे.
गोपाल मंडल का ब्राह्मणों पर बयान
दरअसल गोपालपुर से जेडीयू विधायक नीरज कुमार उर्फ गोपाल मंडल का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में वे कई तरह की विवादास्पद बातें कहते नजर आ रहे हैं. गोपाल मंडल ने विधानसभा चुनाव में भागलपुर से बीजेपी के प्रत्याशी रहे रोहित पांडेय को लेकर कहा- “भला ये कोई ब्राह्मण होता है? नाटा, काला, इतना बड़ा टीक और मुंह में बोल नहीं. कोई कमाल भी नहीं. ऐसा आदमी कभी चुनाव जीत सकता है."
गोपाल मंडल ने दावा किया है कि भागलपुर से भाजपा के प्रत्या शी रहे रोहित पांडेय उन्हींम की वजह से चुनाव हार गए. गोपाल मंडल ने कहा कि रोहित पांडेय घमंडी हैं और ऐसे प्रत्याशी की वजह से इस सीट से भाजपा को हाथ धोना पड़ा. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी रोहित पांडेय ने उन्हेंह नमस्कांर तक नहीं किया था. शायद उन्हेंं लगा होगा कि प्रधानमंत्री के आने से वे जीत जाएंगे, लेकिन जीत गए क्यात? मेरे कारण उनकी हार हुई. गोपाल मंडल ने विधायक होने के लिए जरूरी योग्य्ताओं का वर्णन भी किया और कहा कि सांसद या विधायक होने के लिए दबंग होना जरूरी है. मसल पॉवर होना चाहिए.
बीजेपी नेता बरसे
गोपाल मंडल का ये बयान पिछले तीन दिनों से वायरल है. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथलेश तिवारी ने आज उन पर तीखा हमला बोला. मिथलेश तिवारी ने कहा कि गोपाल मंडल का मानसिक संतुलन सही नहीं है. उन्होंाने कहा कि जेडीयू के विधायक का यदि मानसिक संतुलन ठीक होता तो वे अपनी ही पार्टी के आलाकमान पर सवाल नहीं उठाते.
मिथलेश तिवारी ने ब्राह्मणों को लेकर गोपाल मंडल के बयान पर गहरी नाराजगी जतायी है. उन्होंने कहा कि गोपाल मंडल जैसे लोग ब्राह्मण की परिभाषा नहीं बता सकते. उन्होंने कहा कि शायद गोपाल मंडल की भेंट ब्राह्मणों से नहीं हुई है. ब्राह्मणों से भेंट हो जाये तो एक दिन में सुधर जायेंगे.
जेडीयू के बदनाम विधायक
बाहुबली गोपाल मंडल लगातार चर्चे में रहे हैं. चुनाव से पहले उन पर भागलपुर में जमीन कब्जाने का आरोप लगा था. उससे पहले वे बाहुबल के कई मामलों में फंस चुके हैं. उनका बार बालाओं के साथ डांस करते वीडियो भी वायरल हो चुका है. अब वे ये बता रहे हैं कि सांसद-विधायक बनने के लिए मसल पावर होना जरूरी है. तमाम मामलों के बावजूद जेडीयू उन पर मेहरबान रहा है. पार्टी के लोग बताते हैं कि वे नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते हैं.