जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन
12-Jun-2023 10:42 AM
By MANOJ KUMAR
MUZAFFARPUR: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बार फिर अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां मोबाइल फोन से सेल्फी लेने का बहाना कर एक पत्नी ने कर दिया बड़ा कांड. उसने अपने पति को पेड़ से बांधकर केरोसिन तेल छिड़ककर लगा दिया. आसपास के लोग आग की लपटें देखकर दोड़ कर उसकी जान बचा दी अन्यथा पत्नी ने काम तमाम कर ही दिया था. मामला जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर सराय पंचायत के एक गांव का है.
पुलिस को सूचना देकर ग्रामीणों ने पहुँचाया अस्पताल
स्थानीय लोगों के द्वारा आग से झुलसा हुआ व्यक्ति को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया और पूरे मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने साहेबगंज पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस की टीम हड़कत में आई और जाँच पड़ताल के साथ साथ स्थानीय लोगों की मदद से घायल तक पहुंची. स्थिति को गंभीर देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिबगंज से घायल को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया.जहां घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है.
स्थानीय लोगों ने आरोपित पत्नी को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
आग लगने से घायल हुए व्यक्ति का जब मेडिकल कॉलेज में पुलिस फर्द बयान ले रही थी तो सुनने वाले भी हैरान रह गए और पुलिस भी. जब घायल ने पूरे घटनाक्रम से पुलिस को अवगत कराया और कहा कि हमारी पत्नी ने ही हमें मारना चाहती है. मोबाइल से सेल्फी लेने के बहाने पहले पेड़ से बांध दिया और फिर केरोसिन तेल छिड़ककर आग लगा दिया. गनीमत रही कि स्थानीय लोगों ने देखा और मुझे बचा लिया. अन्यथा तड़पकर वही मर जाते. वही आरोपित पत्नी को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जिसे घायल पति के बयान के बाद पुलिस ने विधिवत गिरफ्तारी कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली है.
साहेबगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा की थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर सराय पंचायत के एक गांव का मामला है जहां पति जलने से गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे इलाज के लिए स्थानीय लोगों के सहयोग से मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. पति के फर्द बयान पर पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. घायल पति ने पत्नी पर आरोप लगाया है कि जलाकर जिंदा मार देने की कोशिश की थी. पुलिस पूरे मामले में अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है. वहीं आरोपी महिला को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है.