ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा

बिहार: साधु के वेश में 6 मुस्लिम को ग्रामीणों ने जमकर पीटा, कहा- भेष बदल चुराते हैं बच्चे

बिहार: साधु के वेश में 6 मुस्लिम को ग्रामीणों ने जमकर पीटा, कहा- भेष बदल चुराते हैं बच्चे

30-Jan-2023 01:03 PM

By SONU

NAWADA: इस वक़्त की बड़ी खबर नवादा से आ रही है जहां साधु के वेश में 6 मुस्लिम लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अकबरपुर थानाक्षेत्र के चातर हॉल्ट के समीप कलौन्दा गांव के समीप सभी लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ा है। 


ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह ट्रेन से सभी उतरे थे और सभी अलग-अलग दिशा में जाने लगे। पुछताछ करने पर सभी लोगों ने समुचित जवाब नही दिया। जिसके बाद सभी ग्रामीणों ने उग्र होकर उसकी पिटाई शुरू की तो सभी ने बताया कि वो यूपी से है और भीख मांगने का काम करते है। ग्रामीणों से पुछताछ के दौरान सभी यूपी के बदायूं,गोंडा जिले के निकले। ग्रामीणों ने इसकी तत्काल सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जहां मौके से पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गयी। 


ग्रामीणों के अनुसार इनके पास चाकू छुरे भी है। मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि ये भेष बदलकर चोरी, छिनतई, लूट और बच्चे चुराने की घटना को अंजाम देते है। पूर्व में कई ऐसे कांड भी हो चुके है जिसमें ऐसे लोग संलिप्त रहते है। फिलहाल पुलिस अन्य की तलाशी के लिए इलाके में खोजबीन शुरू कर दी है।


NAWADA: इस वक़्त की बड़ी खबर नवादा से आ रही है जहां साधु के वेश में 6 मुस्लिम लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अकबरपुर थानाक्षेत्र के चातर हॉल्ट के समीप कलौन्दा गांव के समीप सभी लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ा है। 


ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह ट्रेन से सभी उतरे थे और सभी अलग-अलग दिशा में जाने लगे। पुछताछ करने पर सभी लोगों ने समुचित जवाब नही दिया। जिसके बाद सभी ग्रामीणों ने उग्र होकर उसकी पिटाई शुरू की तो सभी ने बताया कि वो यूपी से है और भीख मांगने का काम करते है। ग्रामीणों से पुछताछ के दौरान सभी यूपी के बदायूं,गोंडा जिले के निकले। ग्रामीणों ने इसकी तत्काल सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जहां मौके से पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गयी। 


ग्रामीणों के अनुसार इनके पास चाकू छुरे भी है। मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि ये भेष बदलकर चोरी, छिनतई, लूट और बच्चे चुराने की घटना को अंजाम देते है। पूर्व में कई ऐसे कांड भी हो चुके है जिसमें ऐसे लोग संलिप्त रहते है। फिलहाल पुलिस अन्य की तलाशी के लिए इलाके में खोजबीन शुरू कर दी है।