ब्रेकिंग न्यूज़

शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, सुशील मोदी और पंकज उधास को पद्म भूषण अवार्ड, मरणोपरांत मिला सम्मान Sanjeev Mukhiya: EOU के सामने संजीव मुखिया कई राज उगले, कहा..पटना-रांची-दरभंगा-धनबाद के कई डॉक्टर सॉल्वर गैंग में थे शामिल बेटी की शादी से पहले होने वाले दामाद के साथ सास फरार, मोबाइल फोन बना इस अनोखे प्रेम कहानी का सूत्रधार Paresh Rawal: क्यों वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पीते रहे परेश रावल, बाद में डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान पटना में बना अनोखा रिकॉर्ड, लॉ प्रेप ने रचा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Manoj Bajpayee: खुद को 'सस्ता मजदूर' क्यों मानते हैं मनोज बाजपेयी? कारण जान आप भी कहेंगे ‘ये तो सरासर नाइंसाफी है’ दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Bihar Crime News: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल, गांव में दहशत का माहौल बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट..

बिहार: परिवार शादी में गया तो बिगड़ी भाई की नीयत, बदमाशों के साथ मिलकर लूट लिया अपना ही घर

बिहार: परिवार शादी में गया तो बिगड़ी भाई की नीयत, बदमाशों के साथ मिलकर लूट लिया अपना ही घर

03-Feb-2023 06:04 PM

By BADAL ROHAN

PATNA: पटना पुलिस ने लूट की बड़ी वारदात का खुलासा कर दिया है। बीते 26 जनवरी को एक कारोबारी के घर से करीब 30 लाख की संपत्ति की लूट हो गई थी। वारदात वाले दिन पीड़ित कारोबारी और उनका पूरा परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। कारोबारी के घर में नहीं होने की जानकारी मिलते ही पड़ोसी ने ही लूट की साजिश रच दी और तीन घंटे में ही पूरा घर लूट लिया। लूट की इस घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि कारोबारी का मौसेरा भाई था। घटना पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र स्थित लल्लू बाबू का कूचा मोहल्ला की है।


दरअसल, एल्युमिनियम कारोबारी मिथिलेश जायसवाल के घर 26 जनवरी को हुई लूट कांड मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। लूट के इस वारदात को एलुमिनियम कारोबारी के मौसेरे भाई विनोद कुमार ने अपराधियों के साथ मिल कर अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में विनोद कुमार के साथ अन्य पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस लूट के मामले में दो महिलाएं भी शामिल थीं। 


बता दें कि, पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लुटेरों के पास से 100 ग्राम आभूषण, 1 किलो चांदी का आभूषण, 2 लाख 70 हजार कैश के साथ दो मोबाइल बरामद किया है। पूरे मामले पर पटना पूर्वी के सिटी एसपी संदीप कुमार ने बताया कि, 26 जनवरी की देर रात कारोबारी मिथिलेश जायसवाल के घर भीषण लूट कांड हुई थी जो कि उनके अपने मौसेरे भाई और पड़ोसी विनोद कुमार ने किया था। जिसमें उसने अपराधियों की मदद भी ली थी। 


सिटी एसपी ने बताया कि कारोबारी का परिवार जब शादी समारोह में शामिल होने सगुना मोड़ चले गए। तभी उनके मौसेरे भाई विनोद कुमार उर्फ बालों ने अपराधियों से संपर्क किया और महज 3 घंटे के अंदर ही भीषण लूट कांड की घटना को अंजाम दे दिया।कारोबरी ने घर पर पहरा देने के लिए तीन मजदूरों को रखा था जिसे अपराधियों ने हथियार दिखा कर डरा दिया। साथ ही सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधी गोविंद कुमार उर्फ गुम्मा और विजय कुमार उर्फ कादर खान कुख्यात अपराधी हैं, जो पूर्व में भी कई अपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं।


लूट की खुलासा करते हुए सिटी एसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने स्वर्ण आभूषण किसी अपराधी की पत्नी और उनके संबंधी को रखने के लिए दे दिया था। उन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सिटी एसपी ने बताया की लूट का स्वर्ण आभूषण कुछ सोनार को भी बेंचे गए हैं। आभूषण खरीदने वाले कुछ सोनार के नाम सामने आए हैं। जल्द ही उन्हे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस लूटे गए अन्य स्वर्ण आभूषण की बरामदगी को लेकर सघन छापेमारी अभियान में जुटी है।