पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
17-Nov-2024 07:35 PM
By RITESH HUNNY
SAHARSA: सहरसा सदर अस्पताल के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां कैम्पस में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। हद तो तब हो गई जब स्वास्थ्य कर्मी तमाशा देख रहे थे। यही नहीं इस दौरान कुर्सी पर बैठकर नर्स चाय का आनंद उठा रही थी।
बता दें कि कोसी का पीएमसीएच कहे जाने वाले सहरसा सदर अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। अस्पताल में मरीज की बेहतर चिकित्सा के लिए एक तरफ जहां लाख दावे किए जा रहे हैं वही इन दावों के बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई जो इन दावों की पोल खोलकर रख दी है। प्रसव से कराह रही महिला की जान से अस्पताल के कर्मियों ने खिलवाड़ किया। चलिए अब हम आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है?
दरअसल सहरसा सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष बाहर अस्पताल परिसर में खुले आसमान की नीचे प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला ने एक नवजात बच्चे को जन्म दिया.मामला अलहे सुबह की बताई जा रही है। हालांकि मामला सामने आने बाद बाद सिविल सर्जन ने कार्रवाई का आदेश दिया है। खुले आसमान के नीचे महिला ने नवजात को जन्म दिया तब अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात नर्स कुर्सी पर बैठकर बड़े ही आराम से चाय का आनंद उठा रही थी। इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सामने आया है।
जिसमें लोग नर्स से सवाल पूछ रहे हैं और लोगों की भीड़ वहां पर जुटी हुई है। प्रसव कक्ष के ठीक बाहर अस्पताल परिसर में ही महिला ने बच्चे को जन्म दिया। वहां पर मौजूद पीड़ित महिला के परिजनों ने बताया कि अस्पताल में मौजूद नर्स मरीज के साथ अनदेखी कर रहे थे। नर्स और अस्पताल कर्मी की संवेदनहिनता साफ दिख रही थी। कोई काम नहीं करना चाह रहे थे। सभी लोग आराम फरमा रहे थे। कई बार उन्हें बताया कि महिला प्रसव पीड़ा से कराह रही है लेकिन कोई आगे नहीं आया। सभी ने इसे अनसुना कर दिया।
तभी महिला ने अस्पताल कैम्पस में ही नवजात बच्चे को जन्म दे दिया। वही बिहरा थाना क्षेत्र से आई महिला के परिजन जरीना खातून ने बताया कि अस्पताल में जब मरीज को लाया गया तो उनका देखभाल नहीं किया गया। मरीज की स्थिति गंभीर थी बावजूद उसे बाहर टहलाने को कहा गया। जब बाहर टहलने गए तो खुले आसमान के नीचे ही महिला ने नवजात को जन्म दे दिया।
महिला दर्द से तड़प रही थी लेकिन उसे देखने तक कोई नहीं आया। सभी लोग तमाशा देख रहे थे और कुछ चाय की चुस्की ले रहे थे। इस पूरी मामले को लेकर सहरसा सिविल सर्जन कात्यानी मिश्रा ने बताया कि काफी कम केश में इस तरह की घटना सामने आती है बिना पेन हुए कभी-कभी प्रसव महिला नवजात बच्चे को जन्म दे देती है, लेकिन इस मामले में कार्रवाई होगी जो इसमें दोषी पाए जाएंगे उसे पर निश्चित तौर पर कार्रवाई किया जाएगा ।