ब्रेकिंग न्यूज़

Assembly Election: चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, TMC में शामिल हुईं एक्ट्रेस पार्नो मित्रा Assembly Election: चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, TMC में शामिल हुईं एक्ट्रेस पार्नो मित्रा BSEB ने DElEd जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 2026 के आवेदन की तारीख बढ़ाई, अब इस दिन तक कर सकेंगे अप्लाई; जानिए.. BSEB ने DElEd जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 2026 के आवेदन की तारीख बढ़ाई, अब इस दिन तक कर सकेंगे अप्लाई; जानिए.. Patna Crime News: पटना में एटीएम और साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़, 13 शातिर बदमाश गिरफ्तार Patna Crime News: पटना में एटीएम और साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़, 13 शातिर बदमाश गिरफ्तार बिहार में ट्रेन से शराब की तस्करी: AC बोगियों से 1.25 लाख से अधिक की दारू की बोतलें बरामद, कोच अटेंडेंट समेत 8 धराए Bihar Crime News: बिहार पुलिस की गिरफ्त में आया कुख्यात शराब माफिया, वारदात से पहले बड़ी साजिश हुई नाकाम Bihar Crime News: बिहार पुलिस की गिरफ्त में आया कुख्यात शराब माफिया, वारदात से पहले बड़ी साजिश हुई नाकाम Bihar Road Accident: बिहार में स्कूल बस और स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर, हादसे में चार लोग घायल

नीतीश प्रेम में फंस गये सुशील मोदी ! पहले चिराग पासवान पर किया हमला, बाद में ट्वीट ही डिलीट कर डाला

नीतीश प्रेम में फंस गये सुशील मोदी ! पहले चिराग पासवान पर किया हमला, बाद में ट्वीट ही डिलीट कर डाला

11-Jul-2020 08:57 PM

PATNA :  बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी आज नीतीश कुमार की भक्ति के फेरे में फंस गये. सुशील मोदी ने आज शाम ट्वीट कर चिराग पासवान पर ही हमला बोल दिया. फर्स्ट बिहार ने सुशील मोदी के ट्वीट पर खबर लिखी, इसके बाद बीजेपी से लेकर लोक जनशक्ति पार्टी में हड़कंप मच गय़ा. इसके बाद सुशील मोदी ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. नये सिरे से ट्वीट कर उसमें सिर्फ आरजेडी पर हमला बोला गया.


जानिये क्या हुआ खेल -
दरअसल आज शाम सुशील मोदी ने ट्वीट किया. ट्वीटर पर उन्होंने लिखा “विधानसभा चुनाव समय पर हों या टल जाएँ, एनडीए आयोग के निर्णय का पालन करेगा. हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं, लेकिन जैसे कमजोर विद्यार्थी परीक्षा टालने के मुद्दे खोजते हैं, वैसे ही कुछ दल चुनाव टालने के लिए दबाव बना रहे हैं.”


अमूमन सुशील मोदी आरजेडी और तेजस्वी यादव का नाम लेकर हमला करते रहे हैं लेकिन आज उन्होंने बगैर किसी का नाम लिये उन तमाम दलों को कमजोर करार दिया, जो चुनाव टालने की मांग कर रहे हैं. कल ही लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार में चुनाव टालने की मांग की थी. लिहाजा मैसेज ये गया कि सुशील मोदी चिराग पासवान पर हमला बोल रहे हैं.



सवाल ये भी उठने लगा कि क्या सुशील मोदी मान चुके हैं कि चिराग पासवान एनडीए का हिस्सा नहीं हैं. सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. सवाल ये उठने लगा कि क्या सुशील मोदी बीजेपी आलाकमान के इशारे पर चिराग पासवान पर हमला बोल रहे हैं या फिर खुद नीतीश कुमार के लिए प्रवक्ता का रोल निभा रहे हैं.


सुशील मोदी के ट्वीट के बाद FIRST BIHAR ने इसकी खबर आपको दी. मामला मिनटों में उपर तक पहुंच गया. लोक जनशक्ति पार्टी में प्रतिक्रिया हुई. वहीं, बीजेपी में भी खलबली मची. नतीजा ये हुआ कि सुशील मोदी ने अपना ट्वीट ही डिलीट मार दिया. उसी बात को नये सिरे से सुधार कर ट्वीट किया गया. अब सुशील मोदी ने लिखा है.


“विधानसभा चुनाव समय पर हों या टल जाएँ, एनडीए आयोग के निर्णय का पालन करेगा. हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं, लेकिन जैसे कमजोर विद्यार्थी परीक्षा टालने के मुद्दे खोजते हैं, वैसे ही राजद अपनी संभावित हार को देखते हुए चुनाव टालने के लिए बहाना खोज रहा है.”


FIRST BIHAR के पास सुशील मोदी के दोनों ट्वीट का स्क्रीन शॉट है. आप खुद देखिये सुशील मोदी ने पहले क्या लिखा और जब फर्स्ट बिहार ने इस मसले पर खबर लिखी तो फिर कैसे ट्वीट डिलीट कर नये सिरे से ट्वीट किया गया. हालांकि सुशील मोदी से पहले के ट्वीट में कुछ छूट गया था तो वे दूसरा ट्वीट भी कर सकते थे. लेकिन शायद उन्हें समझ में आया कि उनके इस बयान का परिणाम क्या हो सकता है. लिहाजा उन्होंने अपना ट्वीट ही डिलीट कर दिया.