ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा

बिहार में शराबी का अजूबा कारनामा: नशे में धुत्त होकर रेल पटरी पर ही सो गया, सामने से आयी ट्रेन, जानिये फिर क्या हुआ

बिहार में शराबी का अजूबा कारनामा: नशे में धुत्त होकर रेल पटरी पर ही सो गया, सामने से आयी ट्रेन, जानिये फिर क्या हुआ

20-Apr-2023 01:44 PM

By First Bihar

SUPAUL: शराबबंदी वाले बिहार में शराबी हर रोज नये कारनामे को अंजाम दे रहे हैं. अब एक शराबी का कारनामा बिहार के सुपौल जिले से सामने आया है. नशे में धुत्त शराबी रेल की पटरी पर ही सो गया. कुछ देर बाद पटरी पर ट्रेन आ गयी. फिर ऐसा हुआ कि सैकडों लोगों की जान खतरे में आ गयी.


ये मामला है सुपौल जिले में सुपौल-फारबिसगंज रेलखंड का. सुपौल के आरएसएम स्कूल के पास रेलवे गुमटी है. वहां एक शख्श रेल की पटरी पर जाकर लेट गया और फिर कुछ मिनटों में ही खर्राटा लेने लगा. एक व्यक्ति को रेलवे पटरी पर सोते देख स्थानीय लोग वहां पहुंचे. उन्होंने रेल की पटरी पर सोये व्यक्ति को जगाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं जागा. स्थानीय लोगों के मुताबिक उसके मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी और वह बेसुध होकर पटरी पर सोया था.


पटरी पर आ गयी ट्रेन

लोग ट्रेन की पटरी पर सोये व्यक्ति को जगाने की कोशिश कर ही रहे थे कि ट्रेन के हार्न की आवाज सुनायी पड़ी. उस पटरी पर ट्रेन आ रही थी. स्थानीय लोग भागते हुए आगे गये और ट्रेन के पास पहुंच गये. लोगों ने ट्रेन के सामने शोर मचाना शुरू कर दिया. लोगों को शोर मचाते देख ड्राइवर को लगा कि आगे कुछ गड़बड़ है. ऐसे में उसने ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया.


ट्रेन के रूकने के कारण पटरी पर सोये शराबी की जान बच गयी. ट्रेन चालक ने बताया कि लोगों के शोर को सुन कर उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाया था. लेकिन इमरजेंसी ब्रेक लगाने से ट्रेन में बैठे लोगों को खतरा भी हो सकता है. उन्हें चोट लग सकती है. हालांकि गनीमत की बात ये रही कि ट्रेन में बैठे लोगों को चोट नहीं आयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि शराब के नशे में चूर होकर पटरी पर सोने वाला युवक पास में ही रहता है और उसका नाम विनोद है. वह अक्सर शराब के नशे में चूर रहता है.

SUPAUL: शराबबंदी वाले बिहार में शराबी हर रोज नये कारनामे को अंजाम दे रहे हैं. अब एक शराबी का कारनामा बिहार के सुपौल जिले से सामने आया है. नशे में धुत्त शराबी रेल की पटरी पर ही सो गया. कुछ देर बाद पटरी पर ट्रेन आ गयी. फिर ऐसा हुआ कि सैकडों लोगों की जान खतरे में आ गयी.


ये मामला है सुपौल जिले में सुपौल-फारबिसगंज रेलखंड का. सुपौल के आरएसएम स्कूल के पास रेलवे गुमटी है. वहां एक शख्श रेल की पटरी पर जाकर लेट गया और फिर कुछ मिनटों में ही खर्राटा लेने लगा. एक व्यक्ति को रेलवे पटरी पर सोते देख स्थानीय लोग वहां पहुंचे. उन्होंने रेल की पटरी पर सोये व्यक्ति को जगाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं जागा. स्थानीय लोगों के मुताबिक उसके मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी और वह बेसुध होकर पटरी पर सोया था.


पटरी पर आ गयी ट्रेन

लोग ट्रेन की पटरी पर सोये व्यक्ति को जगाने की कोशिश कर ही रहे थे कि ट्रेन के हार्न की आवाज सुनायी पड़ी. उस पटरी पर ट्रेन आ रही थी. स्थानीय लोग भागते हुए आगे गये और ट्रेन के पास पहुंच गये. लोगों ने ट्रेन के सामने शोर मचाना शुरू कर दिया. लोगों को शोर मचाते देख ड्राइवर को लगा कि आगे कुछ गड़बड़ है. ऐसे में उसने ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया.


ट्रेन के रूकने के कारण पटरी पर सोये शराबी की जान बच गयी. ट्रेन चालक ने बताया कि लोगों के शोर को सुन कर उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाया था. लेकिन इमरजेंसी ब्रेक लगाने से ट्रेन में बैठे लोगों को खतरा भी हो सकता है. उन्हें चोट लग सकती है. हालांकि गनीमत की बात ये रही कि ट्रेन में बैठे लोगों को चोट नहीं आयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि शराब के नशे में चूर होकर पटरी पर सोने वाला युवक पास में ही रहता है और उसका नाम विनोद है. वह अक्सर शराब के नशे में चूर रहता है.